दोस्तों के साथ घूमने का बना ले प्रोग्राम, रोमांचक भरी है ये 5 डेस्टिनेशन

By: Karishma Tue, 21 June 2022 3:34:39

दोस्तों के साथ घूमने का बना ले प्रोग्राम, रोमांचक भरी है ये 5 डेस्टिनेशन

ऑफिस के कामकाज से और अपनी रोजमर्रा की भीड़.भाड़ और खिच.खिच भरी जिन्दगी से अगर आप बोर हो रहे हो तो अपने माइंड को फ्रेश करना चाहते है और एडवेंचर का मजा लेना चाहते है तो फ्रेंडस के साथ घूमने जाने से अच्छा कोई विकल्प हो ही नही सकता। और अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ कही घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैए लेकिन घूमने के लिए बेस्ट जगह का चुनाव नही कर पा रहे है तो अपनी इस चिंता को यही छोडिये और बस अपने दोस्तों के साथ घूमने जाने के लिए अपने बैग्स को पेक कर लीजिये। क्योंकि हम आपको अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए भारत की ऐसी 5 बेस्ट डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे है जो आपके लिए एक यादगार और रोमांचक टूर साबित होगी।

places to visit for adventure,holidays,travel

मनाली

बढ़ती गर्मी में अपने फ्रेंड्स के साथ घूमने जाने के लिए मनाली बेस्ट जगह है। यहाँ आपको गर्मी से राहत तो मिलेगी ही साथ ही आप अपने फ्रेंड्स के साथ मनाली के एडवेंचर एक्टिविटी में भी शामिल हो सकते है पैराग्लाइडिंग रैपलिंग ट्रेकिंग वन्यजीव ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में स्पॉटिंग रिवर राफ्टिंग ज़ोरिंग क्वाड बाइकिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी के साथ इस सफर को और भी यादगार बना सकते है।

places to visit for adventure,holidays,travel

गोवा

अगर आप अपने फ्रेंड्स के साथ कोई टूर प्लान कर रहे है तो आप इस मौसम में गोवा जा सकते हैं। गोवा में आप दोस्तों संग पानी का भरपूर मजा ले सकते हैं। यहां गो-कार्टिंग स्कूबा डाइविंग स्नोर्कलिंग आदि करने के साथ ही फिशिंग और डॉल्फिन देखने का भी मजा आप ले सकते हैं।

places to visit for adventure,holidays,travel

ऋषिकेश

यदि आप अपनी ट्रिप में फ्रेंड्स के साथ कुछ रोमांच की तलाश में है तो आपको ऋषिकेश घूमने अवश्य जाना चाहिए जहाँ आप रिवर राफ्टिंग और केम्पिंग जैसी कई उत्साहित गतिविधियों को एन्जॉय कर सकते है। ऋषिकेश हिंदुओं के लिए लोकप्रिय तीर्थ स्थल होने के साथ साथ दोस्तों के घूमने और रोमांचक एक्टिविटी को एन्जॉय करने के लिए भी परफेक्ट जगह है। एड्रेनालाइन पंपिंग एडवेंचर स्पोर्ट राफ्टिंग के लिए यह जगह सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है!

places to visit for adventure,holidays,travel

औली

सेब के बाग पुराने ओक और देवदार के पेड़ों के साथ औली एक लोकप्रिय पहाड़ी शहर है जहां हिमालय की सीमा के बीच स्थित कई स्की रिसॉर्ट हैं। औली ढलानों और स्वच्छ वातावरण के कारण भारत में एक लोकप्रिय स्कीइंग डेस्टिनेशन भी है जो युवाओं के घूमने के लिए भारत की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है जहाँ आप अपने फ्रेंड्स के साथ बर्फ के बीच स्कीनिंग जैसी रोमांचक एक्टिविटी को एन्जॉय कर सकते है।यहां आप आठ सौ मीटर लंबी चेयर लिफ्ट का भी आनंद ले सकते हैं।

places to visit for adventure,holidays,travel

लेह-लद्दाख

लेह लद्दाख अपने कठिन रास्तों खूबसूरत बर्फबारी और कई साहसिक गतिविधियों की वजह युवाओं के लिए भारत में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। लेह लद्दाख अपने पर्यटन स्थलों के साथ-साथ ट्रैकिंग रूट्स के लिए भी दुनिया भर में जाना जाता है जो रोमांच प्रेमियों और ट्रेकर्स के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। गर्मियों में किसी रोमांचक सफर पर जाने के लिए लेह-लद्दाख बेहतरीन जगह है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com