मनमोहक वास्तुकला के लिए जाने जाते हैं भारत के ये आकर्षक रेलवे स्टेश

By: Ankur Thu, 10 Feb 2022 1:15:36

मनमोहक वास्तुकला के लिए जाने जाते हैं भारत के ये आकर्षक रेलवे स्टेश

भारत एक विशाल देश हैं जिसको जोड़ने का काम करती हैं रेल। भारत दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है। देशभर में 8000 से भी अधिक रेलवे स्टेशन मौजूद है। जब भी कभी रेलवे स्टेशन की बात आती हैं तो मन में ख्याल आता हैं कि जहां से ट्रेन पकड़नी हैं जो कि सही भी हैं। लेकिन इसी के साथ ही देश के कई रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जो सिर्फ सफर के लिए ही नहीं बल्कि अपनी मनमोहक वास्तुकला और खूबसूरती के लिए भी जाने जाते है। आज इस कड़ी में हम आपको देश के कुछ ऐसे ही आकर्षक रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं।

railway stations,beautiful railway stations,stations in india,india beautiful railway stations

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस – Chhatrapati Shivaji Terminus

भारत के सबसे अद्भुद रेलवे स्टेशनों में शुमार छत्रपति शिवाजी टर्मिनस या विक्टोरिया टर्मिनस भारत के महाराष्ट्र राज्य की राजधानी मुंबई में स्थित हैं। छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को ज्यादातर सी एस टी या वी टी के नाम से भी जाना जाता हैं। मुंबई शहर का यह रेल्वे स्टेशन अद्भुत संरचना और भारत में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस वास्तु शैलियां गोथिक कला का एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करता है। छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई की संरचना का निर्माण वर्ष 1878 में शुरू किया गया था और वर्ष 1887 में इसका निर्माण पूरा हुआ। वर्ष 1997 में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई को यूनेस्को के तहत विश्व विरासत स्थल में शामिल कर लिया गया था। यह स्टेशन मेट्रो सिटी और स्थानीय लोगों की भीडभाड को यथास्थान तक पहुचाने के लिए हमेशा तैयार रहता हैं।

railway stations,beautiful railway stations,stations in india,india beautiful railway stations

दूधसागर रेलवे स्टेशन गोवा – Dudhsagar Railway Station Goa

दूधसागर रेलवे स्टेशन दक्षिण गोवा का एक छोटा सा रेलवे स्टेशन है। जब प्राकृतिक सुंदरता की बात आती है, तो दूधसागर स्टेशन ने लोकप्रिय रूप से अपनी दावेदारी पेश की है। रेलवे स्टेशन के बाईं ओर राजसी दूधसागर झरने के साथ, दूधसागर रेलवे एक बहुत ही सुंदर दृश्य देता है। जो यात्रियों के लिए उनकी कल्पना से भी कही जाड्या अधिक है। और यह रेलवे स्टेशन चारों ओर हरे-भरे सागों के माध्यम से चलने वाले एक ग्रे ट्रैक जैसा दिखता है।

railway stations,beautiful railway stations,stations in india,india beautiful railway stations

चार बाग रेलवे स्टेशन लखनऊ – Char Bagh Railway Station Lucknow

लखनऊ का चार बाग रेलवे स्टेशन भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में से एक माना जाता है। चार बाग रेलवे स्टेशन के नाम लखनऊ में विद्यमान चार प्रमुख उद्यानों से लिया गया है। आपको बता दे चार बाग रेलवे स्टेशन एक शानदार इमारत है जिसमें शानदार एक्सटीरियर हैं और सामने एक गार्डन के साथ यह स्टेशन किसी पैलेस से कम नही लगता है। जबकि स्टेशन की वास्तुकला में राजपूत और मुगल शैलियों का मिश्रण देखा जा सकता है। और इसके साथ ही इस रेलवे स्टेशन की एक और दिलचस्प विशेषता यह है की स्टेशन का हवाई दृश्य शतरंज बोर्ड जैसा दीखता है जिसके खंभे और गुंबद शतरंज बोर्ड के टुकड़े जैसे प्रतीत होते हैं।

railway stations,beautiful railway stations,stations in india,india beautiful railway stations

हावड़ा स्टेशन कोलकाता – Howrah Station kolkata
1854 में निर्मित, हावड़ा स्टेशन भारत का सबसे पुराना और मशहुर रेलवे स्टेशन है। स्टेशन हुगली नदी के तट पर स्थित है और हावड़ा ब्रिज की मदद से कोलकाता से जुड़ा हुआ है। जो दुनिया के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है। यहाँ भारत में किसी भी अन्य रेलवे स्टेशन के मुकाबले उच्चतम ट्रेन हैंडलिंग क्षमता है और लोगों की सेवा करने के लिए इसके पास 23 प्लेटफार्म हैं। जहाँ लगभग 600 यात्री ट्रेनें प्रत्येक दिन स्टेशन से गुजरती हैं और प्रति दिन एक मिलियन से अधिक यात्रियों की सेवा करती हैं। जो अपने आप एक आकर्षण है।

railway stations,beautiful railway stations,stations in india,india beautiful railway stations

कटक रेलवे स्टेशन – Cuttack Railway Station

भारत के सबसे खुबसूरत और आकर्षक रेलवे स्टेशनों में शुमार कटक रेलवे स्टेशन उड़ीसा के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है। और यह रेलवे स्टेशन भारत के सबसे पुराने स्टेशनों में से भी एक है, जो 1899 से लगातार भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। कटक रेलवे स्टेशन की सबसे प्रमुख विशेषता यह है की इस स्टेशन को बाराबती किले के आकार में पुनर्निर्मित किया गया है। और यह किला कलिंग में पूर्वी गंगा वंश के शासन के दौरान 14 वीं शताब्दी में बनाया गया था।

railway stations,beautiful railway stations,stations in india,india beautiful railway stations

त्रिवेंद्रम सेंट्रल, केरल – Trivandrum Central

भारत के सबसे आकर्षक और लोकप्रिय स्टेशनों में से एक त्रिवेंद्रम सेंट्रल रेलवे स्टेशन गॉड्स ओन कंट्री, केरल का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त स्टेशन है। इसे 1931 में बनाया गया था और यह भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है। त्रिवेंद्रम सेंट्रल रेलवे स्टेशन को केरल के लोकप्रिय पर्यटक स्थल के रूप भी जाना जाता है। इस रेलवे स्टेशन को अभी तक अच्छी तरह से व्यवस्थित रखा गया है और परिसर के भीतर विभिन्न सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

railway stations,beautiful railway stations,stations in india,india beautiful railway stations

श्रीनगर रेलवे स्टेशन – Srinagar Railway Station

प्राकृतिक सुन्दरता से लबरेज श्रीनगर रेलवे स्टेशन जम्मू कश्मीर का प्रमुख रेलवे स्टेशन है। जो रेल मार्ग द्वारा श्रीनगर को जम्मू कश्मीर और भारत के अन्य प्रमुख शहरों से जोड़ता है। अपनी हसीन वादियों और मनमोहक सुन्दरता से भरपूर श्रीनगर लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है। और श्रीनगर रेलवे स्टेशन उन्ही पर्यटकों के यात्रा के माध्यम के रूप में कार्य करता है। इसके साथ श्रीनगर रेलवे स्टेशन में कश्मीरी लकड़ी की वास्तुकला भी देखने योग्य है।

railway stations,beautiful railway stations,stations in india,india beautiful railway stations

सेंट्रल रेलवे स्टेशन चेन्नई – Chennai Central railway station

भारत के सबसे खुबसूरत रेलवे स्टेशनों में शामिल चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन को दक्षिण का प्रवेश द्वार माना जाता है और यह दक्षिण भारत के सबसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में से एक है। सेंट्रल रेलवे चेन्नई 143 साल पुराना स्टेशन है और इसे वास्तुकार हेनरी इरविन ने डिजाइन किया था। सेंट्रल रेलवे चेन्नई देश के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है, फिर भी इसे अच्छी तरह से सुव्यवस्थित करके रखा गया है। इसीलिए इसे भारत का “ग्रैंड रेलवे स्टेशन” भी कहा जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com