Mothers Day 2023 : मां के साथ इन जगहों पर जाएं घूमने, बनेगी नई यादें

By: Ankur Thu, 11 May 2023 09:44:26

Mothers Day 2023 : मां के साथ इन जगहों पर जाएं घूमने, बनेगी नई यादें

हर साल मई के महीने में आने वाले दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है जो कि इस बार 14 मई को पड़ रहा हैं। सभी बच्चे चाहते हैं कि यह दिन अपनी मां के लिए स्पेशल बनाया जाएं और इसके लिए वे वह चीजें करते हैं जो उनकी मां के दिल को खुश करें। वैसे तो हमें हर दिन अपनी मां के चेहरे पर मुस्कान लानी चाहिए लेकिन बिजी लाइफ के चलते जो लोग ऐसा नहीं कर पाते, उन्हें मदर्स डे वाले दिन अपनी मां के लिए कुछ खास प्लानिंग करनी चाहिए। ऐसे मे अगर कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपकी मां के लिए इससे अच्छा तोहफा और कोई नहीं हो सकता। आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपनी मां को ले जा सकते हैं और खुलकर घूमने का मजा ले सकते हैं। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...

mothers day 2023,travel with your mother,lasting memories,mother-daughter son trip,family vacation,mothers day getaway,quality time with mom,mothers day travel ideas,meaningful experiences,bonding with your mother

मुन्नार

केरल का मुन्नार एक हिल स्टेशन है जहां आपको चारों तरफ हरियाली देखने को मिलेगी। अगर मां नेचर लवर हैं तो आप उन्हें इस जगह की सैर करवा सकते हैं। समुद्र तल से 6,000 फीट से भी ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित मुन्नार मां को खूब पसंद आएगा। वहीं अगर चाय पीने की शौकीन हैं तो यहां जाने का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। क्योंकि इस जगह पर आपको चाय के बागान सबसे ज्यादा देखने मिलेंगे।

mothers day 2023,travel with your mother,lasting memories,mother-daughter son trip,family vacation,mothers day getaway,quality time with mom,mothers day travel ideas,meaningful experiences,bonding with your mother

जयपुर

अपनी मां को इस मदर्स डे रॉयल जगह यानी जयपुर ले जा सकते हैं। यकीन मानिए उन्हें यहां के स्मारक और महलों से बेहद प्यार होने वाला है। यहां के राजसी महलों को दिखाने के बाद आप उन्हें हाथी सवारी करा सकते हैं, वैसे आमेर किले को दिखाने के लिए वहां हाथी सवारी करवाई जाती है। अन्य दर्शनीय स्थलों में आप जयपुर के मशहूर हवा महल, शाही जयगढ़ किला और शानदार नाहरगढ़ किला भी घुमा सकते हैं। अगर आप महलों से जुड़ी कुछ और अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप स्थानीय टूर गाइड किराए पर ले सकते हैं।

mothers day 2023,travel with your mother,lasting memories,mother-daughter son trip,family vacation,mothers day getaway,quality time with mom,mothers day travel ideas,meaningful experiences,bonding with your mother

ऋषिकेश

उत्तराखंड का ऋषिकेश एक पवित्र जगह है जहां आप कई सारी चीजों का मजा ले सकते हैं। हिमालय की तलहटी पर बसा यह खूबसूरत शहर एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों के लिए बेस्ट है। यहां आप बंजी-जंपिंग से लेकर गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग तक का मजा उठा सकते हैं। इस जगह पर आप मां के साथ कैम्पिंग भी कर सकते हैं। आप चाहे रोमांच के लिए जा रहे हो या घूमने के शौकीन हो, ऋषिकेश आपके लिए परफेक्ट जगह है।

mothers day 2023,travel with your mother,lasting memories,mother-daughter son trip,family vacation,mothers day getaway,quality time with mom,mothers day travel ideas,meaningful experiences,bonding with your mother

वाराणसी

उत्तर प्रदेश का शहर वाराणसी गंगा घाट के मंदिरों लिए जाना जाता हैं। यहां आप शाम के समय गंगा आरती, विश्वनाथ मंदिर, दुर्गा मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन कर सकते है। वाराणसी जाए तो मां को यहां का पान और चाट जरुर ट्राई करवाए। साथ ही यहां आप मां के साथ गंगा की अविरल धारा का भी मजा भी ले सकते हैं। मंदिर की बजती घंटिया, घाट पर शाम को होती आरती और आरती की वो ध्वनि लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है। घाटों के अलावा वाराणसी अपने प्रसिद्ध मंदिरों की वजह से भी देशभर में लोकप्रिय है।

mothers day 2023,travel with your mother,lasting memories,mother-daughter son trip,family vacation,mothers day getaway,quality time with mom,mothers day travel ideas,meaningful experiences,bonding with your mother

कश्मीर

‘’भारत के स्विट्जरलैंड’’ के रूप में मशहूर कश्मीर स्वर्ग की तरह लगता है और ऐसी जगह पर अपनी मां के साथ घूमना मतलब अपने साथ कई सारी यादों को साथ लाना है। आप अपनी मां के साथ डल झील में शिकारा का मजा ले सकते हैं, हां सैर करते समय फ़िल्मी स्टाइल में फोटोज लेना बिल्कुल न भूलें। भले ही वो बोटिंग करने के शौक़ीन हो या न हो, लेकिन झील के आसपास का शांत और सुखदायक अनुभव अपनी मां को खुश कर देगा। इस जगह के अन्य आकर्षणों में बहुत छोटी बस्तियां, गर्म लकड़ी के घर, सुंदर बगीचे और आकर्षक झीलें शामिल हैं।

mothers day 2023,travel with your mother,lasting memories,mother-daughter son trip,family vacation,mothers day getaway,quality time with mom,mothers day travel ideas,meaningful experiences,bonding with your mother

दार्जिलिंग

महिलाओं को लिए दार्जिलिंग काफी सुरक्षित और सुंदर जगह है। अगर मां के साथ सिर्फ गर्ल्स ट्रिप पर जाना चाहती हैं तो दार्जिलिंग जाने की योजना बनाएं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांत माहौल में मां और बेटी सुकून से वक्त बिता सकते हैं। यहां कई पर्यटन स्थल भी हैं जिसे घूमकर मां उत्साहित हो जाएगी। इस मौसम में दार्जिलिंग जाना बेहतर विकल्प हो सकता है। दार्जिलिंग अपने चाय के बागानों के लिए भी काफी फेमस है, तो एक बार उन्हें यहां की घने-घने चाय के बागानों की सैर जरूर कराएं। यहां के खूबसूरत कैफे में आप उनके साथ नाश्ता कर सकते हैं, जहां से वादियों का अलग ही नजारा दिख रहा होता है।

mothers day 2023,travel with your mother,lasting memories,mother-daughter son trip,family vacation,mothers day getaway,quality time with mom,mothers day travel ideas,meaningful experiences,bonding with your mother

मनाली

अगर मां को किसी हिल स्टेशन पर ले जाना चाहते है, तो मनाली ले जा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर में मां को गर्मी के मौसम में सुकून मिलेगा, साथ ही प्राकृतिक नजारे देखने को मिलेंगे। मां के साथ मनाली की सड़कों, झरनों पर साइट व्यू करें। खूबसूरत नजारों के बीच उनकी फोटो क्लिक करें। मनाली माल रोड पर उनके साथ शॉपिंग के लिए जाएं। यहां आपको अच्छी वूलन शॉल और कपड़े मिलेंगे। मां को मनाली से कुछ किलोमीटर दूर सोलांग वैली भी घुमा सकते हैं।

mothers day 2023,travel with your mother,lasting memories,mother-daughter son trip,family vacation,mothers day getaway,quality time with mom,mothers day travel ideas,meaningful experiences,bonding with your mother

मैक्लॉडगंगज

अपने मठों, संग्रहालयों, मंदिरों, झरनों, झीलों और तिब्बती बस्तियों के लिए जाना जाने वाला, मैक्लोडगंज में देखने के लिए काफी कुछ मौजूद हैं। यहां आपके माता-पिता नामग्याल मठ की यात्रा कर सकते हैं, जो सबसे बड़े तिब्बती मंदिरों में से एक है और इसे दलाई लामा का निजी पूजा स्थल भी कहा जाता है। अगर आप रोमांच वाले ट्रिप पर हैं, तो इंद्रू नाग (मुख्य बाजार से 4 किमी) पर पैराग्लाइडिंग के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप और आपकी मां क्रिकेट से प्यार करते हैं, तो आप खूबसूरत धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम जा सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com