सिर्फ शादी करने पर ही मिल जाती हैं दुनिया के इन 6 देशों की नागरिकता

By: Ankur Tue, 25 Jan 2022 10:55:24

सिर्फ शादी करने पर ही मिल जाती हैं दुनिया के इन 6 देशों की नागरिकता

हर देश की अपनी नागरिकता हैं और इसके नियम तय हैं। वहीँ जब कभी दूसरे देश की नागरिकता पानी होती हैं तो इसके भी नियम तय हैं और उसी के अनुसार ही हर देश की अपनी-अपनी प्रकियाएं हैं, जिनसे हर देश के नागरिक को गुजरना पड़ता है। वहीँ, कई लोग हैं जो काम और कई अन्य वजहों से दूसरे देश की नागरिकता पाने की चाहत रखते हैं। कई देश ऐसे हैं जहां की नागरिकता प्रक्रिया जटिल हैं। लकिन वहीं कई ऐसे देश हैं जहां की नागरिकता सिर्फ शादी से पाई जा सकती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए ऐसे ही देशों की जानकारी लेकर आए हैं जहां आप सच्चे प्यार में पड़कर शादी द्वारा नागरिकता हासिल कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन देशों के बारे में...

citizenship,marriage,travel

ब्राज़ील

ब्राज़ील अमेरिका का और दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा देश है, जहां की नागरिकता पाना भी शादी के जरिए काफी आसान है। जहां कई अन्य देशों में नागरिकता हासिल करने के लिए योग्यता प्रक्रियाओं में वर्षों लग लग जाते हैं, वहीं ब्राजील में यदि आप ब्राजीलियाई से विवाहित हैं, तो आपको अपने प्रेम संबंध के एक वर्ष के भीतर नागरिकता प्रदान की जा सकती है। ये प्रक्रिया निवेश और परमानेंट रेजिडेंस विकल्पों की तुलना में कई बेहतर और तेज है, जहां फॉरेनर 4 साल के बाद बिना किसी रुकावटों के आसानी से वहां रह सकते हैं।

citizenship,marriage,travel

स्विट्ज़रलैंड

स्विट्ज़रलैंड दक्षिण-मध्य यूरोप में स्थित एक भूमि से घिरा और पहाड़ी देश है। यह एक ऐसा उन्नत समाज देश है जो विवाह द्वारा नागरिकता की अनुमति देता है। यदि आपको स्विट्जरलैंड में रहने के खर्चे से कोई आपत्ति नहीं है, जो कि अधिकांश विकसित देशों की तुलना में काफी अधिक है, तब तो आप फिर अपनी पार्टनर से यानी स्विस नागरिक से शादी कर सकते हैं। कामकाजी या रेजिडेंस परमिट के माध्यम से स्विट्जरलैंड की नागरिकता को प्राप्त करने में समय लगता है, लेकिन विवाह द्वारा नागरिकता के लिए न्यूनतम पांच वर्ष की आवश्यकता होती है। अगर आप कानूनी रूप से यहां पांच साल से रह रहे हैं और 3 साल से स्विट्जरलैंड के नागरिक के साथ शादी को हो चुके हैं, तो नागरिकता पाने के योग्य हैं। आसपास के कुछ देशों के अलावा, जहां भाषा को समझना एक जरूरी शर्त है, लेकिन स्विट्जरलैंड में पार्टनर के लिए आपको बस स्विस नागरिक होने की जरूरत है।

citizenship,marriage,travel

स्पेन

स्पेन भी बेहद खूबसूरत देशों में से एक है, जहां शादी करके स्पैनिश नागरिकता हासिल करना बेहद आसान है। स्पेनिश बनने का सबसे तेज़ तरीका शादी है। अगर आप यहां के किसी नागरिक से शादी करते हैं, यहां रहते हैं और केवल एक वर्ष के लिए टैक्स का भुगतान करते हैं, तो आप नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए खुद ही ही योग्य हो जाएंगे। जहां किसी देश में नागरिकता हासिल करने के लिए 4 साल लग जाते हैं, वही यहां ऐसा कुछ नहीं है, बल्कि आपकोस्पैनिश भाषा भी सीखने की जरूरत नहीं है।

citizenship,marriage,travel

मेक्सिको

उत्तरी अमेरिका में स्थित ये देश, पड़ोसी संयुक्त राज्य अमेरिका, ग्वाटेमाला और बेलीज, एक ऐसी जगह है मैक्सिकन नागरिक को अपना जीवनसाथी बनाकर आसानी से यहां की नागरिकता हासिल कर सकते हैं। आप यहां मेक्सिको में अपनी पत्नी या पति के साथ रहने के दो साल बाद नागरिकता के लिए आवेदन करने के योग्य हो जाते हैं। दूसरा, आप मैक्सिकन पासपोर्ट के लिए भी योग्य हो जाते हैं, जहां आप 134 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश कर सकते हैं।

citizenship,marriage,travel

नीदरलैंड्स

यह खूबसूरत मध्य यूरोपीय देश लोकप्रिय रूप से हॉलैंड कहलाता है, जहां रहने का सपना हर कोई देखता है। अगर आप नीदरलैंड्स में रह रहे हैं और काम कर रहे हैं तो देश की नागरिकता प्राप्त करने की योग्यता सामान्य रूप से न्यूनतम 5 वर्ष होती है। लेकिन अगर आप यहां के किसी नागरिक से शादी करते हैं, तो इन नियमों में थोड़ी ढील दी जाती है। अगर आप यहां अपने पार्टनर के साथ लगातार 3 साल तक रहते हैं तो आप नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए खुद ही योग्य हो जाते हैं। जब तक आप आवेदन करने के लिए योग्य अवधि के दौरान अपने जीवनसाथी के साथ हैं, तब तक उससे फर्क नहीं पड़ता कि आप नीदरलैंड में रहते हैं या बाहर किसी देश में रहते हैं।

citizenship,marriage,travel

जर्मनी

जर्मनी भी एक ऐसा देश है, जहां जाने का सपना या बसने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन इमिग्रेशन प्रक्रिया की वजह से वो सपना अधूरा का अधूरा रह जाता है। लेकिन अगर आप यहां के किसी नागरिक से सच्चे प्यार में पड़कर शादी करने के बाद यहां की नागरिकता आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन एक समस्या है, यहां शादी करने के बाद आपको यहां जर्मनी सीखनी पड़ेगी, जो कि नागरिकता हासिल करने के लिए एक अहम हिस्सा है और कानूनी रूप से जर्मनी में अपनी पत्नी के साथ 3 साल की अवधि के लिए निवास भी करना होगा। इस तरह आपको नागरिकता के लिए आवेदन में रखा जाएगा। यहां जर्मनी सीखने के दौरान आपको कुछ पैसे भी दिए जाएंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com