रोजाना इन सुपरफूड्स का करे सेवन, दिल को देंगे सम्पूर्ण सुरक्षा

By: Priyanka Fri, 27 Sept 2024 3:15:24

रोजाना इन सुपरफूड्स का करे सेवन, दिल को देंगे सम्पूर्ण सुरक्षा

हृदय रोग दुनिया भर में मौत का सबसे बड़ा कारण है। दिल से जुड़े रोगों की वजह से हर साल लगभग लाखो- करोड़ों लोगों की मौत होती है। ऐसे में दिल की सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। दिल से जुड़े रोगों के कई कारण हैं जिनमें आपकी डाइट भी शामिल है। आप क्या खाते-पीते हैं, इसका सीधा असर आपके दिल के स्वास्थ्य पर पड़ता है। अनहेल्दी लाइफस्टाइल, स्ट्रेस, भागदौड़ और कोविड-19 के साइड इफेक्ट के चलते हार्ट की समस्याएं तेजी से बढ़ रही है और बड़ों के साथ-साथ युवाओं और बच्चों में भी हार्ट संबंधी बीमारियों के केसेस बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में दिल को स्वस्थ रखने के लिए हेल्दी फूड्स का सेवन करने की सलाह दी जाती है और ऐसी चीजों को डाइट में शामिल करने को कहा जाता है जो ब्लॉकेज के खतरे को कम कर सकें। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं हेल्दी सुपर फूड्स जो आपके हार्ट हेल्थ को दुरुस्त रखेंगे और ब्लॉकेज को कम करने में मदद कर सकते हैं।

superfood for heart health,best superfoods for heart,heart-healthy superfoods,superfoods for cardiovascular health,foods that improve heart health,natural superfoods for heart,heart disease prevention superfoods,heart-friendly superfoods,top superfoods for heart,superfoods to lower cholesterol

लहसुन

लहसुन एक बहुत ही हेल्दी हर्ब है, जो कई रोगों से तो बचाता ही है, दिल को भी स्वस्थ रखता है। इसमें मौजूद औषधीय गुण जैसे एंटीऑक्सीडेंट, एंटीफंगल, विटामिन सी, बी, कैल्शियम, सेलेनियम, मैगनीज कोलेस्ट्रॉल लेवल को बढ़ने नहीं देते हैं। इससे हार्ट की धमनियों में ब्लॉकेज नहीं होता है। सब्जी में डालने के साथ ही लहसुन की दो से तीन कलियों को सुबह खाली पेट कच्चा चबाकर भी खाएं।

superfood for heart health,best superfoods for heart,heart-healthy superfoods,superfoods for cardiovascular health,foods that improve heart health,natural superfoods for heart,heart disease prevention superfoods,heart-friendly superfoods,top superfoods for heart,superfoods to lower cholesterol

हरी सब्जियों का सेवन

स्वस्थ दिल के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपने भोजन में विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट व खनिज की मात्रा को ज्यादा से ज्यादा शामिल करें और इसके लिए बेहतर विकल्प है हरी सब्जियों का सेवन क्योंकि हरी सब्जियों में इन सभी की मात्रा अधिक रूप से होती है। विशेष रूप से पालक का सेवन स्वस्थ ब्लड के थक्के को सपोर्ट करता है यही नहीं पालक में डाईटरी नाइट्रेट भी काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर को कम करने में कारगर साबित होता है। यही वजह है कि हार्ट पेशेंट्स को डॉक्टर ज्यादातर केस में पालक के अधिक सेवन की सलाह देते हैं।

superfood for heart health,best superfoods for heart,heart-healthy superfoods,superfoods for cardiovascular health,foods that improve heart health,natural superfoods for heart,heart disease prevention superfoods,heart-friendly superfoods,top superfoods for heart,superfoods to lower cholesterol

बादाम

दिल को हेल्दी और स्वस्थ रखने के लिए बादाम का सेवन करना काफी फायदेमंद होता हैI बादाम में विटामिन और खनिज मौजूद होता है, जो दिल के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण होते हैंI अगर आप नियमित रूप से बादाम का सेवन करते हैं तो आपका दिल हमेशा दुरुस्त रहेगा और आपको दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी कम होगाI इसलिए रोजाना कम से कम चार भीगे हुए बादाम का सेवन जरूर करना चाहिएI

superfood for heart health,best superfoods for heart,heart-healthy superfoods,superfoods for cardiovascular health,foods that improve heart health,natural superfoods for heart,heart disease prevention superfoods,heart-friendly superfoods,top superfoods for heart,superfoods to lower cholesterol

साबुत अनाज

अपने खाने में रिफाइंड अनाज जैसे सफेद ब्रेड, सफेद पास्ता आदि की जगह साबुत अनाज वाली चीजें शामिल करें। साबुत अनाज फाइबर, विटामिन, मिनरलस से भरपूर होते हैं और आपके कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर लेवल को कंट्रोल रखते हैं।

superfood for heart health,best superfoods for heart,heart-healthy superfoods,superfoods for cardiovascular health,foods that improve heart health,natural superfoods for heart,heart disease prevention superfoods,heart-friendly superfoods,top superfoods for heart,superfoods to lower cholesterol

फैटी फिश

सैल्मन, मैकेरल, सार्डिन और ट्राउट जैसी फैटी फिश में ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में होता है, जो ट्राइग्लिसराइड्स को कम करता है, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और धमनियों में प्लाक को बनने से रोकता है।

superfood for heart health,best superfoods for heart,heart-healthy superfoods,superfoods for cardiovascular health,foods that improve heart health,natural superfoods for heart,heart disease prevention superfoods,heart-friendly superfoods,top superfoods for heart,superfoods to lower cholesterol

अखरोट

अखरोट ओमेगा-3 एस हेल्दी फैट से भरपूर होता है, जिन्हें मोनोअनसैचुरेटेड फैट, प्लांट स्टेरोल और फाइबर कहा जाता है। वास्तव में, दिन में एक मुट्ठी अखरोट आपके कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकता है और दिल की धमनियों में होने वाले सूजन से बचा सकता है।

superfood for heart health,best superfoods for heart,heart-healthy superfoods,superfoods for cardiovascular health,foods that improve heart health,natural superfoods for heart,heart disease prevention superfoods,heart-friendly superfoods,top superfoods for heart,superfoods to lower cholesterol

अलसी का बीज

यदि आप अपने दिल को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो अलसी के बीज को अपने दैनिक आहार में जरूर शामिल करें क्योंकि अलसी में भरपूर मात्रा में फाइबर और ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है जो आपके दिल के लिए काफी लाभकारी होता है। अलसी के रोजाना सेवन से न केवल आपका दिल स्वस्थ रहता है बल्कि ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, सूजन, जैसी कई अन्य तरह की बीमारियों से भी यह आपके शरीर को बचाता है।

superfood for heart health,best superfoods for heart,heart-healthy superfoods,superfoods for cardiovascular health,foods that improve heart health,natural superfoods for heart,heart disease prevention superfoods,heart-friendly superfoods,top superfoods for heart,superfoods to lower cholesterol

गाजर

गाजर आसानी से मिलने वाला एक सुपरफूड है, जो ज्यादा महंगा भी नहीं होता है, इसलिए इसका सेवन सभी आसानी से कर सकते हैंI अगर आपका दिल हेल्दी नहीं है और आपको दिल की कोई बीमारी है, तो आप अभी से ही गाजर खाना शुरू कर दें, इससे आपको काफी फायदा मिलेगाI दरअसल गाजर में हाई फाइबर, पोटैशियम और एंटी-ऑक्सिडेंट्स मौजूद होते हैं, जो दिल से जुड़े रोगों को रोकने में मदद करते हैंI

superfood for heart health,best superfoods for heart,heart-healthy superfoods,superfoods for cardiovascular health,foods that improve heart health,natural superfoods for heart,heart disease prevention superfoods,heart-friendly superfoods,top superfoods for heart,superfoods to lower cholesterol

सोया उत्पाद

सोया उत्पाद जैसे टोफू, टेम्पेह, एडामेम और सोया दूध दिल के स्वास्थ्य के लिए बढ़िया विकल्प हैं। इनके सेवन से कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद मिलती है। ऐसा माना जाता है कि मांस और क्रीम जैसीसैचुरेटेड फैट से भरी चीजों के बदले सोया उत्पाद का सेवन करना बेहतर विचार है।

superfood for heart health,best superfoods for heart,heart-healthy superfoods,superfoods for cardiovascular health,foods that improve heart health,natural superfoods for heart,heart disease prevention superfoods,heart-friendly superfoods,top superfoods for heart,superfoods to lower cholesterol

ब्लैक टी

ब्लैक टी के सेवन से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता हैI ब्लैक टी में पॉलीफेनॉल्स होते हैं, जो ऑर्गेनिक केमिकल्स होता हैI साथ ही ब्लैक टी में एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण भी विद्यमान होते हैं, जो दिल की सेहत का ध्यान रखते हैंI ब्लैक टी के सेवन से धमनियों में खून का थक्का नहीं जम पाता है, जिससे स्ट्रोक आने का खतरा कम होता हैI ब्लैक टी कोलेस्ट्रोल के लेबल को भी कम करता हैI अगर आप हर रोज सुबह दूध वाली चाय पीते हैं तो अपनी इस आदत को बदलिए और इसकी जगह पर ब्लैक टी को शामिल करिए, ताकि आपका दिल स्वस्थ रहे और आपकी सेहत को भी ब्लैक टी से जुड़े सभी लाभ मिलेI

superfood for heart health,best superfoods for heart,heart-healthy superfoods,superfoods for cardiovascular health,foods that improve heart health,natural superfoods for heart,heart disease prevention superfoods,heart-friendly superfoods,top superfoods for heart,superfoods to lower cholesterol

चुकंदर का रस

चुकंदर के रस को ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए जाना जाता है। यह नाइट्रेट से भरपूर होता है जिसमें हाई बीपी को कम करने की क्षमता होती है। रोजाना एक गिलास चुकंदर का रस पीने से रक्त वाहिकाओं में सूजन के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है जोकि कोरोनरी हार्ट डिजीज वाले लोगों की बड़ी समस्या है।

ये भी पढ़े :

# जानें क्या है ओवरवर्क ओबेसिटी? और कैसे बचे इस समस्या से

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com