इन 7 तरीकों से मिनटों में दूर होगी आपकी थकान, आजमाते ही तुरंत मिलेगी एनर्जी

By: Ankur Thu, 03 Feb 2022 2:45:53

इन 7 तरीकों से मिनटों में दूर होगी आपकी थकान, आजमाते ही तुरंत मिलेगी एनर्जी

जब भी कोई काम करते हैं और उस दौरान थकान महसूस होने लगती हैं तो काम में मन नहीं लग पाता हैं। यह थकान शारीरिक और मानसिक दोनों हो सकती हैं। आजकल की लाइफस्टाइल ऐसी हो गई हैं कि यह समस्या बेहद आम हो चुकी हैं। ऐसे में सबसे जरूरी हैं कि आप अपनी नींद पूरी करें जो कि समय की व्यस्तता के कारण नहीं हो पा रही हैं। इसी के साथ आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनको आजमाते ही शरीर को तुरंत एनर्जी मिलेगी और शरीर की यह थकान मिनटों में दूर हो जाएगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

tiredness,tips to get rid of tiredness,remedies for tiredness,Health,Health tips,healthy living

हर्बल काढ़ा

चाय के अलावा आप जड़ी-बूटियों से तैयार हर्बल काढ़ा का सेवन कर सकते हैँ। आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां एंटीऑक्सीडें और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है, जो आपके शरीर को एलर्जेटिक बनाए रखता है।

tiredness,tips to get rid of tiredness,remedies for tiredness,Health,Health tips,healthy living

फलों का जूस पिएं

शरीर में थकान रहने पर ताजे फलों का जूस पिएं। जूस पीने से शरीर को भरपूर रूप से पोषक तत्व मिलता है, जिससे आपके शरीर में एनर्जी बनी रहती है। साथ ही थकान भी दूर हो सकता है।

tiredness,tips to get rid of tiredness,remedies for tiredness,Health,Health tips,healthy living

खजूर का करें सेवन

काम और नींद न पूरी होने की वजह से अगर आपके शरीर में लगातार थकान बनी रहती है, तो रोजाना 2 खजूर का सेवन करेँ। इससे शरीर की थकान दूर होती है। खजूर में विटामिन बी 5 होता है, जो शरीर में विटामिन बी 5 की कमी को दूर करता है। इससे आपको लंबे समय तक थकान महसूस नहीं होती है। साथ ही इससे शरीर की एनर्जी बनी रहती है।

tiredness,tips to get rid of tiredness,remedies for tiredness,Health,Health tips,healthy living

मसाला चाय का सेवन

अगर आप एनर्जेटिक रहना चाहते हैं, तो एक कप चाय का सेवन करना बिल्कुल न भूलें। गर्मागर्म चाय आपके पूरे शरीर को एलर्जेटिक करता है। खासतौर पर सुबह के समय तब आपको थकान महसूस होती है, तो इस स्थिति में सुबह एक कप चाय जरूर पिएं। यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। साधारण चाय के वजह तुलसी और अदरक युक्त चाय का सेवन करें। तुलसी और अदरक एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो आपके शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है। इससे शरीर की थकावट दूर रहती है। हालांकि, ध्यान रखें कि पूरे दिन में सिर्फ 2 से 3 कप चाय का सेवन करें। इससे अधिक चाय न पिएं।

tiredness,tips to get rid of tiredness,remedies for tiredness,Health,Health tips,healthy living

एक्सरसाइज करें

शरीर में थकान महसूस होने पर एक्सरसाइज करेँ। खासतौर पर अगर आपको लगातार एक जगह पर बैठे-बैठे थकान हो रही है, तो हल्के-फुल्के स्ट्रेचिंग करें। इससे शरीर की थकान दूर हो सकती है। इससे आप शारीरिक और मानसिक रूप से तरोताजा महसूस करेंगे।

tiredness,tips to get rid of tiredness,remedies for tiredness,Health,Health tips,healthy living

गर्म पानी से नहाएं

शरीर में थकान का अनुभव होने पर गर्म पानी से नहाएं। गर्म पानी से नहाने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जो शारीरिक थकान को दूर करता है। साथ ही मानसिक रूप से भी आप फ्रेश महसूस करते हैं। साथ ही गर्मियों में आप ठंडे पानी से नहाएं। इससे थकान तुरंत दूर होती है और आप एनर्जेटिक महसूस करते हैं।

tiredness,tips to get rid of tiredness,remedies for tiredness,Health,Health tips,healthy living

अच्छी नींद लें

नींद न पूरी होने पर अक्सर आपको थकान महसूस हो सकती है। इसलिए हर रोज करीब 7 से 8 घंटे की गहरी और अच्छी नींद लें। भरपूर रूप से नींद लेने से शारीरिक और मानसिक रूप से तरोताजा महसूस हो सकता है। इससे शरीर को थकान महसूस नहीं होती है।

ये भी पढ़े :

# उचित पाचन प्रणाली के लिए जरूरी हैं आंत की सफाई, आजमाए ये 6 तरीके

# कुर्सी पर बैठकर निकलता है ज्यादा समय, तो पीठ-कंधे और गर्दन को आराम देने के लिए करें ये 5 एक्‍सरसाइज

# World Cancer Day: पुरुषों को ये 12 लक्षण नहीं करने चाहिए नजरअंदाज, हो सकते हैं कैंसर के संकेत

# घरेलू टॉयलेट सीट से भी गंदा होता है कार का केबिन, रिसर्च में सामने आई ये बात

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com