शरीर में ना बढ़ने दें बेड कोलेस्ट्रॉल, इन तरीकों की मदद से बनाए रखें अपनी सेहत

By: Ankur Mon, 07 Feb 2022 1:17:41

शरीर में ना बढ़ने दें बेड कोलेस्ट्रॉल, इन तरीकों की मदद से बनाए रखें अपनी सेहत

शरीर में दो प्रकार का कोलेस्ट्रॉल होता हैं गुड कोलेस्ट्रॉल और बेड कोलेस्ट्रॉल। शरीर में बढ़ी कोलेस्ट्रोल की मात्रा कई बीमारियों को न्यौता देती हैं। कोलेस्ट्रोल का संतुलन बना रहना जरूरी हैं जिसका सीधा संबंध आपकी सेहत से हैं। आप जो भी आहार ग्रहण करते हैं उसका असर आपकी सेहत पर देखने को मिलता हैं। ऐसे में आपको अपने आहार में ऐसी चीजों को शामिल किया जाना चाहिए जो कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को नियंत्रण में रखे खराब कोलेस्ट्रोल को शरीर से निकालने में मददगार साबित हो। आज इस कड़ी में हम आपको इसी से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं कि आपको अपने आहार में किन चीजों को शामिल किया जाना चाहिए जो कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण करने में आपकी मदद करें।

bad cholesterol,cholesterol,good cholesterol,home remedies to remove bad cholesterol,Health tips,healthy food

कार्ब्स से बनाएं दूरी

कहते हैं ज्यादा कार्ब का सेवन सेहत संवारने की जगह बिगाड़ देता है। जिससे कई बीमारियां भी बढ़ जाती है। कार्बोहाइड्रेट का ज्यादा सेवन शरीर में कोलेस्ट्रोल के स्तर को बढ़ा देता है। आप जो भी खाते हैं, उसका असर आपके लिवर पर भी पड़ता है। कार्ब के सेवन से शरीर में खून के शर्करा का स्तर कम होने लगता है। आप अपने आहार में कार्ब्स को जितना कम हो सके उतना कम शामिल करें। ये आपके लिए फायदेमंद होगा और कोलेस्ट्रोल को बढ़ाने भी नहीं देगा।

bad cholesterol,cholesterol,good cholesterol,home remedies to remove bad cholesterol,Health tips,healthy food

खाने में फाइबर करें शामिल

फाइबर को अपने आहार में शामिल करने से पित्त की समस्या से छुटकारा मिलता है। साथ ही इससे एलडीएल कोलेस्ट्रॉल के बढ़े हुए स्तर को कम करने में मदद मिलती है। विशेषज्ञों की मानें तो पित्त कम होने से कोलेस्ट्रोल अपने आप कम होने लगता है। आप फल, साबुत अनाज, सब्जियां, नट्स, बीन्स को शामिल करें।

bad cholesterol,cholesterol,good cholesterol,home remedies to remove bad cholesterol,Health tips,healthy food

विटामिन ए और सी का करें सेवन

विटामिन सी और विटामिन ए , दोनों ही एंटीऑक्सिडेंट के जैसे काम करते हैं और इनसे एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को रोकने में मदद मिलती है। इससे दिल का दौरा नहीं पड़ता। शरीर बिमारियों से भी दूर रहता है। आप अपने आहार में बीटा-कैरोटीन को बढ़ाने के लिए पपीता, गाजर, हरी सब्जियां, टमाटर को अच्छी मात्रा में शामिल करें। आपको कभी भी कोलेस्ट्रोल की समस्या नहीं होती।

bad cholesterol,cholesterol,good cholesterol,home remedies to remove bad cholesterol,Health tips,healthy food

विटामिन ई भी जरूरी

विटामिन-ई से ब्लड धमनियों की दीवारों पर चिपके कोलेस्ट्रोल को हटाने में मदद मिलती है। इससे खून का थक्का नहीं बनता वो पतला होता है। इससे दिल का दौरा और स्ट्रोक जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। आप चाहें तो विटामिन-ई में सूरजमुखी के बीज, अखरोट, बादाम, अंकुरित अनाज, सेब, हरी सब्जियां शामिल करें। आपको कोलेस्ट्रोल को काटने में मदद मिलेगी।

bad cholesterol,cholesterol,good cholesterol,home remedies to remove bad cholesterol,Health tips,healthy food

लहसुन है फायदेमंद

कच्चे लहसुन और प्याज में एलियम की अच्छी मात्रा होती है। इसमें उपस्थित यौगिक गुण कोलेस्ट्रोल के स्तर और ब्लडप्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। अगर आप हर रोज सुबह एक गिलास गुनगुने पानी के साथ एक कली लहसुन और लौंग को खाएं।

bad cholesterol,cholesterol,good cholesterol,home remedies to remove bad cholesterol,Health tips,healthy food

गुड फैट का करें सेवन

एमयूएफए और पीयूएफए दोनों ही गुड फैट में गिने जाते हैं। इससे कोलेस्ट्रोल तेजी से कटता है दिल से जुड़ी बिमारियों को रोकने में भी मदद मिलती है। आप जैतून का तेल और सरसों के तेल से बने आहार का सेवन करें। इसके अलावा आप ओमेगा-3 से भरपूर खाद्य पदार्थों जैसे- मछली, अलसी या अलसी का तेल, अखरोट शामिल करें। इससे आपको कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

bad cholesterol,cholesterol,good cholesterol,home remedies to remove bad cholesterol,Health tips,healthy food

खाने में एंटीऑक्सिडेंट करें शामिल

खाने में एंटीऑक्सिडेंट का होना भी बेहद जरूरी है। इससे शरीर में कोलेस्ट्रोल को बढ़ने से रोकने में मदद मिलती है। इससे बैड कोलेस्ट्रोल भी शरीर से बाहर निकल जाता है। आप अपने आहार में ऐसी चीजों को शामिल करें जो एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर हो। आप अंगूर, क्रैनबेरी, ब्लूबेरी जैसे रसीले फलों का सेवन करें। और इसे नियमित अपने आहार का हिस्सा बनाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com