सेहत पर कमाल का असर दिखाता हैं रोज सुबह पिया गया एक गिलास हल्दी वाला पानी, जानें फायदे

By: Ankur Wed, 21 June 2023 00:16:20

सेहत पर कमाल का असर दिखाता हैं रोज सुबह पिया गया एक गिलास हल्दी वाला पानी, जानें फायदे

भारतीय रसोई में कई तरह के मसालों का इस्तेमाल किया जाता हैं जिसमें से एक हैं हल्दी। भारत का शायद ही कोई ऐसा घर हो जहां हल्दीय का इस्तेमाल न किया जाता हो। हल्दी जहां एक ओर खाने का स्वाद और रंग बढ़ा देती है, वहीं यह सेहत के लिए भी बहुत गुणकारी साबित होती हैं। हल्दीक आपकी बॉडी से सभी हानिकारक टॉक्सिन को बाहर निकालकर आपको हेल्दीक रखने में हेल्पक करती हैं। इसमें कई सारे पोषक तत्व विटामिन-सी, मैंग्नीज, पोटैशियम, जिंक, कैल्शियम, प्रोटीन आदि पाए जाते हैं। हल्दीे में एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीसडेंट गुण मौजूद होते हैं जो शरीर को कई बीमारियों से बचाते हैं। अगर आप अपने दिन की शुरुआत हल्दी के पानी से करते हैं, तो आपको कई चमत्कारी लाभ हो सकते हैं। जी हां, हल्दी को गुनगुने पानी में मिलाया जाता है तो यह करक्यूमिन को सक्रिय कर देता है, इसके सेवन के असंख्य स्वास्थ्य लाभ होते हैं जिसमें से कुछ हम आपको बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं...

turmeric water benefits,health benefits of drinking turmeric water,turmeric water for wellness,natural health benefits of turmeric water,turmeric-infused water advantages,boost your health with turmeric water,benefits of consuming turmeric water daily,healing properties of turmeric water,turmeric water for immune support,discover the power of turmeric water for health

इम्यूनिटी बढ़ाएं

हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व पाया जाता है, यह एकमात्र ऐसा तत्वो है जो बहुत ही कम चीजों में पाया जाता है। यह आपकी बॉडी इम्यू निटी को बढ़ाने में हेल्पप करता है और सभी हेल्थ प्रॉब्ल्म्सव को दूर रखता है। इसके अलावा हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं। यह फ्री रेडिकल्से डैमेज को रोकते हैं जो आपकी बॉडी को बीमारियों के जोखिम में रखता है।

turmeric water benefits,health benefits of drinking turmeric water,turmeric water for wellness,natural health benefits of turmeric water,turmeric-infused water advantages,boost your health with turmeric water,benefits of consuming turmeric water daily,healing properties of turmeric water,turmeric water for immune support,discover the power of turmeric water for health

वजन घटाए

वजन कम करना चाहते हैं, तो डाइट में हल्दीफ का पानी शाम‍िल कर सकते हैं। हल्दीक में करक्यू म‍िन पाया जाता है। फैट बढ़ाने वाले ट‍िशूज को बनने से रोकने के लि‍ए हल्दीर का पानी पीना फायदेमंद होता है। शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ने के कारण भी मोटापा बढ़ने लगता है। हल्दीो में मौजूद करक्यू म‍िन, इंसुल‍िन को बढ़ाने में मदद करता है। इससे ब्ल ड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद म‍िलती है।

turmeric water benefits,health benefits of drinking turmeric water,turmeric water for wellness,natural health benefits of turmeric water,turmeric-infused water advantages,boost your health with turmeric water,benefits of consuming turmeric water daily,healing properties of turmeric water,turmeric water for immune support,discover the power of turmeric water for health

पाचन तंत्र को रखे दुरुस्त

हल्दी पाचन को बढ़ावा देने में मदद करती है। यह कब्ज, पेट में ऐंठन जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करती है। हल्दी में मौजूद गुण पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। यह सूजन और गैस के लक्षणों को भी कम कर सकता है। अगर आप पाचन तंत्र को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो खाने में हल्दी जरूर शामिल करें। इसके अलावा वजन कम करने के लिए भी आप हल्दी का पानी पी सकते हैं।

turmeric water benefits,health benefits of drinking turmeric water,turmeric water for wellness,natural health benefits of turmeric water,turmeric-infused water advantages,boost your health with turmeric water,benefits of consuming turmeric water daily,healing properties of turmeric water,turmeric water for immune support,discover the power of turmeric water for health

कैंसर को रोकने में मददगार

करक्यूमिन के सबसे चर्चित और चिकित्सकीय गुणों में से एक इसकी एंटी कैंसर प्रोपर्टी है। इतना ही नहीं, बल्कि कई अध्ययनों में पाया गया है कि करक्यूमिन में एंटी-ट्यूमर गुण होते हैं, जो ट्यूमर के विकास को सीमित करते हैं और कैंसर कोशिकाओं के आगे प्रसार को रोकते हैं।

turmeric water benefits,health benefits of drinking turmeric water,turmeric water for wellness,natural health benefits of turmeric water,turmeric-infused water advantages,boost your health with turmeric water,benefits of consuming turmeric water daily,healing properties of turmeric water,turmeric water for immune support,discover the power of turmeric water for health

लिवर के लिए बहुत अच्छा

डिटॉक्स ड्रिंक की तरह भी हल्दी के पानी को पिया जा सकता है। हल्दी महत्वपूर्ण एंजाइमों का उत्पादन करती है जो आपके ब्लसड को डिटॉक्स करते हैं और सभी टॉक्सिन को निकालते हैं। टॉक्सिन होने पर शरीर अंदर और बाहर दोनों तरह से प्रभावित होता है। यह आपके लिवर की हेल्थक में सुधार करता है।

turmeric water benefits,health benefits of drinking turmeric water,turmeric water for wellness,natural health benefits of turmeric water,turmeric-infused water advantages,boost your health with turmeric water,benefits of consuming turmeric water daily,healing properties of turmeric water,turmeric water for immune support,discover the power of turmeric water for health

जोड़ों का दर्द ठीक करने में कारगर

अगर आप जोड़ों के दर्द से परेशान हैं, तो हल्दी का इस्तेमाल कर आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप एक गिलास दूध में हल्दी मिलाकर रोजाना पिएं। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण गठिया के दर्द और हल्की सूजन को भी ठीक करने में मददगार है।

turmeric water benefits,health benefits of drinking turmeric water,turmeric water for wellness,natural health benefits of turmeric water,turmeric-infused water advantages,boost your health with turmeric water,benefits of consuming turmeric water daily,healing properties of turmeric water,turmeric water for immune support,discover the power of turmeric water for health

त्वचा को बनाए हेल्दी

हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। ये त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। ये त्वचा पर निखार लाने में मदद करते हैं। ये त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। ये त्वचा के उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को भी धीरे करते हैं। ये आपकी त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करते हैं।

turmeric water benefits,health benefits of drinking turmeric water,turmeric water for wellness,natural health benefits of turmeric water,turmeric-infused water advantages,boost your health with turmeric water,benefits of consuming turmeric water daily,healing properties of turmeric water,turmeric water for immune support,discover the power of turmeric water for health

हल्दी का पानी बनाने का तरीका

एक पैन में एक कप पानी डालें और उबाल लें। फिर इसमें 2 चुटकी हल्दी डालकर अच्छेढ से उबाल लें। आप ज्या दा स्वायद पाने के लिए इसमें शहद और नींबू को मिला सकती हैं। इस पानी को रेगुलर पीने से आपको अपनी बॉडी को डिटॉक्सर करने में हेल्पे करती है। आप चाहे तो कच्चीन हल्दीक का इस्तेरमाल भी कर सकती है। इसके लिए आपको थोड़ी सी कच्चील हल्दीत को पानी में उबालना होगा।

ये भी पढ़े :

# अपने गुणों के चलते फलों का राजा है आम, इसके खाने से शरीर को होता फायदा

# गर्मियों में जरूर पीनी चाहिए छाछ, पुरुषत्व को मिलता है बढ़ावा

# किलों, झीलों, हेरिटेज हवेलियों और प्रकृति भंडार के चलते पर्यटन का केन्द्र है अलवर, फिर भी प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com