सुबह उठते ही करें इन फलो का सेवन, होगा हाई कोलेस्ट्रॉल का खातमा

By: Ankur Tue, 21 Feb 2023 9:42:41

सुबह उठते ही करें इन फलो का सेवन, होगा हाई कोलेस्ट्रॉल का खातमा

वर्तमान समय की अव्यवस्थित लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण लोगों को कोलेस्ट्रॉल से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कोलेस्ट्रॉल हमारे ब्लड में पाया जाने वाला एक पदार्थ होता है, जो नॉर्मल से ज्यादा हो जाए तो खून की नसों में जम जाता है। कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से दिल के रोगों, हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। आज के समय में चीनी, मैदा, कोल्ड ड्रिंक्स और तेल से बनी चीजों के सेवन से कोलेस्ट्रॉल का लेवल लगातार बढ़ रहा हैं। कोलेस्ट्रॉल लेवल को नियंत्रित करने के लिए सीमित मात्रा में वसा का सेवन करना चाहिए। ऐसे में फल बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे फलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कोलेस्ट्रॉल का खातमा करने में आपकी मदद करेंगे। इनका सेवन सेहत को फायदा पहुचाएगा। आइये जानते हैं इन फलों के बारे में...

cholesterol level,high cholesterol,causes high in cholesterol,ldl cholesterol in the blood,cholesterol in your blood,tips to reduce cholesterol,Health tips,health news in hindi

सेब

सेब को कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के लिए सबसे कारगर फल माना जाता है। हेल्थशॉट्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें पेक्टिन नामक सॉल्युबल फाइबर होता है, जो शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकाल देता है और हार्ट हेल्थ को इंप्रूव कर देता है। इससे वजन कम करने में भी मदद मिलती है।

cholesterol level,high cholesterol,causes high in cholesterol,ldl cholesterol in the blood,cholesterol in your blood,tips to reduce cholesterol,Health tips,health news in hindi

नाशपाती

नाशपाती में पानी में घुलनशील पैक्टिक फाइबर होता है जो सेलूलोज के स्तर को नियंत्रित करता है। स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी बहुत से पोषक तत्व नाशपती में पाए जाते हैं। प्राकृतिक विटामिन, मिनरल और एंजाइम के साथ ही इसमें ऐसे एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो बेकार कोलेस्ट्रॉल को कम करने की क्षमता रखते हैं।

cholesterol level,high cholesterol,causes high in cholesterol,ldl cholesterol in the blood,cholesterol in your blood,tips to reduce cholesterol,Health tips,health news in hindi

बेरीज

ब्लैकबेरी, ब्लूबेरी और स्ट्रॉबेरी समेत सभी बेरीज को पोषक तत्वों का पावर हाउस माना जाता है। इनमें एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं। बेरीज का सेवन करने से क्रॉनिक डिसऑर्डर और हार्ट डिजीज से भी बचाव होता है।

cholesterol level,high cholesterol,causes high in cholesterol,ldl cholesterol in the blood,cholesterol in your blood,tips to reduce cholesterol,Health tips,health news in hindi

पपीता

पपीता खाना दिल के राेगियों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें फाइबर, विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं,जो शरीर में मौजूद रक्त-शिराओं में कोलेस्ट्रॉल के थक्कों को बनने नहीं देता। कोलेस्ट्रोल के थक्के दिल का दौरा पड़ने और उच्च रक्तचाप समेत कई अन्य ह्रदय रोगों का कारण बन सकते हैं।

cholesterol level,high cholesterol,causes high in cholesterol,ldl cholesterol in the blood,cholesterol in your blood,tips to reduce cholesterol,Health tips,health news in hindi

एवोकाडो

एवोकाडो का सेवन करने से हमारे शरीर में पोषक तत्वों को अब्जोर्ब करने की क्षमता बढ़ जाती है। एवोकाडो का सेवन करने से गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ती है और बैड कोलेस्ट्रॉल कम हो जाता है। इसे हार्ट हेल्थ के लिए भी काफी बढ़िया माना जाता है।

cholesterol level,high cholesterol,causes high in cholesterol,ldl cholesterol in the blood,cholesterol in your blood,tips to reduce cholesterol,Health tips,health news in hindi

सिट्रस फ्रूट्स

नीबू, संतरे और अंगूर जैसे खट्टे फल भी आपके कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। खट्टे फलों में हेस्पेरिडिन होता है, जो हाई ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक और कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करता है। इसके अलावा खट्टे फलों का सेवन करने से महिलाओं में स्ट्रोक का खतरा भी काफी कम होता है।

cholesterol level,high cholesterol,causes high in cholesterol,ldl cholesterol in the blood,cholesterol in your blood,tips to reduce cholesterol,Health tips,health news in hindi

केला

केला को फाइबर का बेहतरीन सोर्स माना जाता है और इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल व ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद मिलती है। यह डाइजेस्टिव हेल्थ के लिए भी बढ़िया होता है और इसमें पोटेशियम समेत पोषक तत्वों की अच्छी मात्रा होती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com