आपके दातों को तेजी से खराब करती हैं ये चीजें, इनसे दूरी बनाने में ही भलाई

By: Ankur Mon, 20 Dec 2021 5:49:23

आपके दातों को तेजी से खराब करती हैं ये चीजें, इनसे दूरी बनाने में ही भलाई

शरीर की अच्छी सेहत के लिए जरूरी हैं कि पाचनतंत्र को मजबूत बनाया जाए और इसके लिए भोजन को अच्छे से चबाना बहुत जरूरी हैं और इसके लिए जरूरी हैं कि आपके दांत और मसूड़ें मजबूत रहे। आजकल देखा जाता हैं कि कम उम्र में ही लोगों को दांतों और मसूड़ों से जुड़ी परेशानियां आ रही हैं। इसका मुख्य कारण हैं आपका गलत खानपान। अनजाने में लोग ऐसी चीजों का सेवन करते हैं जो दांतों को नुकसान पहुंचाती हैं। ऐसे में हमें उन चीजों के सेवन से परहेज करना चाहिए जो दांतों और मसूडों की सेहत को प्रभावित कर सकती हों। तो आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में जिनसे दूरी बनाने में ही आपके दांतों की भलाई हैं।

Health tips,health tips in hindi,teeth health tips,unhealthy food

साइट्रिक फूड्स

कुछ फ्रूट्स ऐसे होते हैं जिनमें एसिड की मात्रा बहुत होती है। ये एसिड दांतों को नुकसान पहुंचाते हैं। इनकी वजह से दांतों में सेंसिटिविटी और दर्द की समस्‍या रहने लगती है और कुछ भी खाने पीने से दांतों में असहजता होने लगती है। उदाहरण के तौर पर नींबू, संतरा, कच्‍चा आम, करौंदा आदि। अगर ये आपका पसंदीदा फल है तो बेहतर होगा कि आप इनके रस को निकालकर पिएं, ना कि फल खाएं।

Health tips,health tips in hindi,teeth health tips,unhealthy food

मीठे पेय पदार्थ

ऐडेड शुगर वाले पेय पदार्थ जैसे सॉफ्ट ड्रिंक और सोडा आदि न सिर्फ वजन बढ़ाने, ब्लड ग्लूकोज के स्तर को प्रभावित करने का कारण बनते हैं, साथ ही यह दांतों के लिए भी मुसीबत का कारण बन सकते हैं। ऐसे खाद्य-पेय पदार्थ दांतों को एसेडिक डैमेज भी पहुंचा सकते हैं इसलिए इनसे बचना चाहिए। अगर इनका सेवन कर रहे हैं तो तुरंत अच्छी तरह से मुंह की साफ-सफाई करें।

Health tips,health tips in hindi,teeth health tips,unhealthy food

पैक्ड चिप्स

स्टार्चयुक्त खाद्य पदार्थ अक्सर दांतों में फंस जाते हैं, जिन्हें अगर ठीक से साफ न किया जाए तो वह कैविटी का कारण बन सकते हैं। इसलिए दांतों को स्वस्थ रखने के लिए आलू के चिप्स, फ्राइज और अन्य स्टार्चयुक्त खाद्य पदार्थों के अधिक सेवन से बचने की सलाह दी जाती है। अगर इनका सेवन कर रहे हैं तो मुंह की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

Health tips,health tips in hindi,teeth health tips,unhealthy food

मीठे अनाज और बेक्ड मिठाई

बहुत से लोग अपने दिन की शुरुआत एक कटोरी मीठे साबुत अनाज के साथ करते हैं। मीठे अनाज में प्रोटीन और जरूरी पोषक तत्वों की कमी होती है। इनमें शुगर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जो दांतों के लिए अच्छा नहीं होता है। बेक्ड मिठाईयां भी दांतों को कमजोर करती हैं और मसूड़ों की बीमारियां बढ़ाती हैं। सुबह-सुबह केक-पेस्ट्री जैसी चीजें खाने से बचें। अगर आप नाश्ते में ओट्स या कॉर्नफ्लेक्स खाते हैं तो इसमें शुगर की मात्रा बहुत ही कम रखें।

Health tips,health tips in hindi,teeth health tips,unhealthy food

शराब

यदि आप नियमित रूप से शराब पीते हैं, तो यह आदत आपके लिवर के साथ दांतों को भी खराब कर सकती है। शराब, कॉफी, चाय जैसे पेय पदार्थ दांतों के पीलेपन की समस्या को जन्म देते है। ऐसे लोगों के दांतों पर अक्सर दाग जैसा देखा जा सकता। इसके अलावा, नियमित रूप से शराब के सेवन से दांतों की सड़न और ऊपरी परत के क्षरण की भी समस्या हो सकती है।

Health tips,health tips in hindi,teeth health tips,unhealthy food

फ्रूट जूस

फ्रूट जूस 100% पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं लेकिन बहुत ज्यादा मात्रा में पीने से ये दांतों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। फ्रूट जूस में भी कुछ मात्रा में एसिड होता है जो टूथ एनामेल के लिए हानिकारक हो सकते हैं। खासतौर से अंगूर, संतरे, सेब और लेमन जूस एसिड की मात्रा ज्यादा होती है। इसलिए इसे हर दिन पीने से बचना चाहिए।

Health tips,health tips in hindi,teeth health tips,unhealthy food

शुगर और कैंडीज

शुगर की वजह से मुंह में हानिकारक बैक्टीरिया पैदा होते हैं। किसी भी खाने में ऊपर से शुगर डालना सेहत के साथ-साथ दांतों को भी नुकसान पहुंचाता है। फूड और डेयरी प्रोडक्ट में नेचुरल तौर पर मौजूद मिठास में फाइबर और मिनरल्स होते हैं जो शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। वहीं हाई फ्रुक्टोज कॉर्न सिरप या टेबल शुगर कैविटी के साथ मुंह की गंदगी भी बढ़ाने का काम करते हैं। जो लोग बहुत ज्यादा मीठा खाते हैं, अक्सर उनमें मसूड़ों की बीमारी पाई जाती है। कैंडीज, लॉलीपॉप में भी बहुत ज्यादा शुगर होता जिससे बच्चों के दांत कमजोर हो जाते हैं।

ये भी पढ़े :

# एक साथ फन फैलाए बैठे दिखे तीन कोबरा, लोग बोले- अहम मीटिंग चल रही है; देखें वायरल वीडियो

# कार्तिक ने कही ऐसी बात तो कृति ने दिया यह जवाब, अरमान कोहली की जमानत याचिका फिर खारिज

# परिवार संग लेना चाहते हैं क्रिसमस का आनंद, कर आएं देश की इन 7 जगहों पर सैर

# इस एक्ट्रेस के है ब्रेस्ट कैंसर, पोस्ट में लिखीं ये बातें, अनुपम की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का मोशन पोस्टर रिलीज

# सड़कों से अपने गालों की तुलना पर भड़की Hema Malini, कही ये बात

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com