25 किलो वजन घटाने वाली महिला ने किया दावा: 'कम नहीं, ज्यादा खाने से घटेगा वजन', जानें पूरा डाइट चार्ट

By: Nupur Rawat Thu, 28 Nov 2024 3:48:39

25 किलो वजन घटाने वाली महिला ने किया दावा: 'कम नहीं, ज्यादा खाने से घटेगा वजन', जानें पूरा डाइट चार्ट

वजन घटाने के लिए कैलोरी की मात्रा को कम करना तो जरूरी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आपको खाना कम करना पड़े। दरअसल, आप लो कैलोरी फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करके भी बिना भूखे रहे आसानी से वजन घटा सकते हैं। हाल ही में एक महिला ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उसने ज्यादा खाना खाकर 25 किलो वजन कम किया। इसके लिए उसने सिर्फ कम कैलोरी वाले फूड्स को अपनी डाइट में शामिल किया।

महिला ने अपने वजन घटाने की प्रक्रिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह अपने वजन घटाने से पहले और बाद की तस्वीरें दिखा रही हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो यह सबसे महत्वपूर्ण सलाह है जिसने मुझे 25 किलो वजन कम करने में मदद की - आपको ज्यादा खाना खाना शुरू करना होगा। अब मैं आपको बताती हूं क्यों।”

खूब खाकर महिला ने घटाया 25 किलो वजन

महिला का मानना है कि वजन घटाने के लिए कम खाना नहीं, बल्कि कम कैलोरी वाला खाना खाना जरूरी है। इसके साथ ही आपको जितना चाहें उतना खाना खाने की छूट मिलती है। इस तरह के भोजन से आप कभी भी मोटे नहीं होंगे, और यह डाइट आपको भूखा भी नहीं रखेगी, जिससे लंबे समय तक वजन घटाना आसान हो जाएगा।

वजन घटाने के लिए लो कैलोरी फूड्स

लो फैट वाला ग्रीक योगर्ट
अंडे का सफेद भाग
ताजगी से भरी सब्ज़ियां
लीन मीट
पालक
तरबूज
शुगर-फ्री जेली
पॉपकॉर्न
कॉटेज चीज़

लो कैलोरी सब्ज़ियां

खीरा
लौकी
करेला
मेथी के पत्ते
पालक
पत्तागोभी
ब्रोकली
तोरी
गाजर

वजन घटाने वाले फल

पपीता
अमरूद
सेब
नाशपाती
स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी

वजन घटाने वाले मसाले और जड़ी-बूटियां


करी पत्ता
धनिया पत्ता
अदरक
लहसुन
हल्दी
सब्ज़ियां

इन लो कैलोरी फूड्स को आप जितना चाहे उतना खा सकते हैं, और आपका वजन कभी नहीं बढ़ेगा। हेल्दी वेट मेंटेन करने के लिए इन फल, सब्ज़ियां और मसाले अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। इससे न केवल वजन घटेगा, बल्कि शरीर को आवश्यक पोषण भी मिलता रहेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com