औषधीय गुणों का खजाना है ये पौधा, नियमित सेवन से इन गंभीर बिमारियों में मिलेगा आराम

By: Priyanka Maheshwari Wed, 16 Feb 2022 1:47:32

औषधीय गुणों का खजाना है ये पौधा, नियमित सेवन से इन गंभीर बिमारियों में मिलेगा आराम

तुलसी, नीम और अश्वगंधा जैसे पेड़-पौधों के लाभों के बारे में तो आप अक्सर सुनते है। इनके सेवन से सेहत को कई तरह के फायदे होते है लेकिन कुछ ऐसे पौधे भी होते है जिनके बारे में हम अक्सर नहीं सुनते है। ऐसे एक पौधे के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है। इस आयुर्वेदिक पौधे का नाम है चांगेरी जिसे चंगेरी घास भी कहा जाता है। इसके इस्तेमाल से सेहत को अनगिनत फायदे हो सकते हैं।

चांगेरी छोटे-छोटे हरे पत्तों का पौधा होता है। इस पर पीले रंग के फूल आते हैं। इसका स्वाद खट्टा होता है और यह बच्चों को बहुत पसंद आता है। चंगेरी घास को इंडियन सोरेल नाम से जाना जाता है और इसका लैटिन नाम ऑक्सालिस कॉर्निकुलाटा (Oxalis corniculata) है।

इस औषधीय पौधे पर किए गए विभिन्न अध्ययनों से पता चलता है कि इसमें पोटैशियम, कैल्शियम और कैरोटीन भी पाया जाता है। इसके अलावा इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीकॉन्वेलसेंट, एंटीफंगल, एंटी-अल्सर, एंटीनोसाइसेप्टिव, एंटीकैंसर, एंटीडायबिटिक, हेपेटोप्रोटेक्टिव, हाइपोलिपिडेमिक, एंटीमाइक्रोबियल और घाव भरने वाले गुण होते हैं।

changeri,changeri health benefits in hindi,healthy food changeri,changeri for good health,healthy food changeri

सिरदर्द और माइग्रेन का इलाज

चांगेरी एंटीनोसाइसेप्टिव गुणों से भरपूर होता है, जो शरीर के किसी भी हिस्से में होने वाले दर्द को दूर करने में लाभकारी होता है। सिरदर्द और माइग्रेन के दर्द होने पर यह पौधा आपको राहत दे सकता है। इसके लिए चांगेरी के पत्तों को चबाकर थोड़ा गर्म पानी पी लें। यह नुस्खा कुछ ही दिनों में आपके पुराने सिरदर्द से राहत दिलाएगा।

changeri,changeri health benefits in hindi,healthy food changeri,changeri for good health,healthy food changeri

दांत और मसूड़ों की बीमारी होगी दूर

अगर आप मुंह की दुर्गंध, मसूड़ों के रोग या दांतों की कमजोरी से ग्रसित हैं, तो चंगरी के पत्ते आपको राहत पहुंचा सकता हैं। मुंह की दुर्गंध को दूर करने के लिए चांगेरी के 7-8 पत्तों को धोकर अच्छी तरह चबा लें। ये पत्ते माउथ फ्रेशनर का काम करते हैं।

changeri,changeri health benefits in hindi,healthy food changeri,changeri for good health,healthy food changeri

पेट की बिमारियों से राहत

यह पौधा पेट से जुड़ी किसी भी समस्या से आपको राहत दिला सकता है। इसके लिए एक पूरा पौधा लें और उसका रस निकाल लें। रस में काली मिर्च और 4 गुना दही मिलाएं। इसे पकाकर नियमित रूप से रोगी को दें।

changeri,changeri health benefits in hindi,healthy food changeri,changeri for good health,healthy food changeri

बवासीर से दिला सकता है राहत

बवासीर और कब्ज की समस्या आज आम हो गई है। ऐसे में राहत पाने के लिए आप चांगेरी के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पत्तों को घी में भून लें और फिर इससे पकवान तैयार करें। इसे रोगी को दही के साथ दें। यह फाइबर के बेहतर स्रोत है।

changeri,changeri health benefits in hindi,healthy food changeri,changeri for good health,healthy food changeri

डायबिटीज के रोगियों के लिए

रोजाना सुबह चांगेरी के पत्ते चबाने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद मिल सकती है। इसके पत्तों का रस पीने से शुगर कंट्रोल हो सकता है।

changeri,changeri health benefits in hindi,healthy food changeri,changeri for good health,healthy food changeri

पीलिया के इलाज में

पीलिया के मरीजों को चांगेरी के पौधे से फायदा हो सकता है। पीलिये में आराम पाने के लिए आप इसके खट्टे पत्तों को चबा सकते हैं या इसका जूस पी सकते हैं।

changeri,changeri health benefits in hindi,healthy food changeri,changeri for good health,healthy food changeri

पिंपल्स और काले धब्बे करे दूर

चांगेरी के पत्तों को पीस लें और उसे चंदन के पेस्ट के साथ मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर फेसपैक की तरह लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। इससे पिंपल्स और काले धब्बे की समस्या तो दूर होगी ही साथ ही में स्किन की रंगत भी सुधरती है। रिसर्च के अनुसार, चांगेरी एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीकॉन्वेलसेंट, एंटीफंगल, एंटीमाइक्रोबियल जैसे गुणों से भरपूर होता है, जो स्किन की परेशानी को दूर कर सकता है। चांगेरी में मौजूद इन गुणों से आप चर्म रोग से बच सकते हैं।

changeri,changeri health benefits in hindi,healthy food changeri,changeri for good health,healthy food changeri

यूरिन इंफेक्शन में लाभदायक

यूरिन इंफेक्शन (यूटीआई) की समस्या होने पर चांगेरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक रिसर्च के मुताबिक, यह एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो यूरिन इंफेक्शन की समस्याओं से बचाव करने में मददगार होता है। इसके अलावा इसमें मूत्रवर्धक गुण होता है।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता।

ये भी पढ़े :

# Bappi Lahiri Death: इस अजीब बीमारी से हुआ बप्पी लहरी का निधन, सोते वक्त रुक जाती थी सांस, जानें लक्षण और बचने के उपाय

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com