नींद की गोली से भी ज्यादा असरदार है ये एक घरेलू नुस्खा, मिनटों में आएगी गहरी नींद

By: Priyanka Maheshwari Fri, 19 Jan 2024 8:24:52

नींद की गोली से भी ज्यादा असरदार है ये एक घरेलू नुस्खा, मिनटों में आएगी गहरी नींद

अच्छी सुबह के लिए रात को गहरी नींद लेना बेहद जरुरी है लेकिन आज कल तनाव और जिम्मेदारियों के चलते लोगों को नींद न आने की समस्या होने लगी है। भरपूर नींद न लेने की वजह से आप पूरा दिन थका-थका और बीमार महसूस करते है। ऐसे में नींद की गोलियों का सेवन शुरू कर देते है। ऐसे में अगर आप भी अगर गहरी नींद के लिए गोलियों का सेवन करते हैं तो एक आयुर्वेदिक उपाय आपकी इस समस्या को दूर कर सकता है। आयुर्वेद में कई ऐसी जड़ी बूटियां मौजूद हैं, जिनके सेवन से बड़ी से बड़ी समस्या को भी दूर किया जा सकता है। ऐसा ही एक उपाय आपको अच्छी नींद ला सकता है। आज हम अपने इस आर्टिकल में इसी के बारे में बताने जा रहे है। इस आर्टिकल में बताया गया घरेलू उपाय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है...

ayurvedic remedy for improved sleep,natural sleep aids in ayurveda,ayurvedic herbs for better sleep,sleep-enhancing ayurvedic solutions,holistic approach to better sleep,ayurvedic practices for quality sleep,herbs for ayurvedic sleep therapy,promoting restful sleep with ayurveda,ayurvedic tips for a good night sleep,ancient wisdom for better sleep in ayurveda

नींद के लिए घरेलू नुस्खा

अश्वगंधा और सर्पगंधा इन दोनों की मदद से अनिद्रा की समस्या को दूर किया जा सकता हैं। इन दोनों का इस्तेमाल मुख्यतौर पर आयुर्वेद में किया जाता है। वहीं इनका इस्तेमाल और भी कई बिमारियों को दूर करने में किया जा सकता है। तो चलिए आइए जानते है कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है -

- सबसे पहले अश्वगंधा और सर्पगंधा के पाउडर को एक कटोरी में अच्छे से मिलाएं।
- अब मिश्रण को 4 से 5 ग्राम की पुड़िया में बांट लें।
- रोज रात को सोने से पहले एक गिलास पानी के साथ सेवन करें।
- ऐसा करने से गहरी नींद आएगी।

ayurvedic remedy for improved sleep,natural sleep aids in ayurveda,ayurvedic herbs for better sleep,sleep-enhancing ayurvedic solutions,holistic approach to better sleep,ayurvedic practices for quality sleep,herbs for ayurvedic sleep therapy,promoting restful sleep with ayurveda,ayurvedic tips for a good night sleep,ancient wisdom for better sleep in ayurveda

अश्वगंधा

बता दें कि अश्वगंधा शारीरिक क्षमता और आरोग्यवृद्धि करता है। साथ ही यह तनाव, चिंता आदि को भी दूर करने में उपयोगी है। अश्वगंधा का वैज्ञानिक नाम विथानिया सोम्नीफेरा है और इसे विंटर चैरी और इंडियन गिनसेंग के नाम से जाना जाता है। यह आमतौर पर भारत और उत्तरी अफ्रीका में उगाया जाता है। अश्वगंधा ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है। साथ ही यह कैंसर की रोकथाम में भी मदद करता है। कई स्टडीज में यह दावा किया जा चुका है कि अश्वगंधा कैंसर सेल्स की ग्रोथ और प्रॉडक्शन पर लगाम लगाता है। इसके अलावा अश्वगंधा पेट से जुड़ी परेशानियों को भी दूर करने में मदद करता है। इसके लिए अश्वगंधा, मिश्री और थोड़ी सोंठ को बराबर अनुपात में मिलाकर गर्म पानी के साथ लें। जरुरी बात अश्वगंधा का सेवन सीमित मात्रा में ही करें। अत्यधिक सेवन से न सिर्फ उल्टियां हो सकती हैं बल्कि पेट गड़बड़ हो सकता है। लो ब्लड प्रेशर वाले लोग इसे न खाएं।

ayurvedic remedy for improved sleep,natural sleep aids in ayurveda,ayurvedic herbs for better sleep,sleep-enhancing ayurvedic solutions,holistic approach to better sleep,ayurvedic practices for quality sleep,herbs for ayurvedic sleep therapy,promoting restful sleep with ayurveda,ayurvedic tips for a good night sleep,ancient wisdom for better sleep in ayurveda

सर्पगंधा

सर्पगंधा भी अनिद्रा की समस्या को दूर करने में उपयोगी है। सर्पगंधा स्वाद में कड़ुआ, तीखा, कसैला होता है। सर्पगंधा की जड़ का प्रयोग रोगों में औषधि के रूप में किया जाता है। इसका प्रयोग मैनिया, ब्लडप्रेशर (रक्तचाप) आदि रोगों में भी किया जाता है। सर्पगंधा मासिक धर्म को ठीक करता है, पेशाब संबंधी रोगों में फायदेमंद है। सर्पगंधा बुखार को ठीक करता है। सर्पगंधा में एल्कलॉइड पाया जाता है, जिसके सेवन से पेट संबंधी विकार दूर हो जाते हैं। इसके लिए रोजाना सर्पगंधा पाउडर को पानी के साथ लें। इसके सेवन से कब्ज, बदहजमी, अपच और पेट की कृमि से निजात मिलता है। सर्पगंधा के अर्क का रस पीने से तनाव से निजात मिलता है। हालांकि, इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। इसमें एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, जो तनाव और अवसाद में फायदेमंद होते हैं।

ये भी पढ़े :

# गर्मियों में आती है बालों से बदबू, इन घरेलू उपायों से पाए छुटकारा

# गर्मियों का सबसे पसंदीदा फल है लीची, सेवन से होते हैं ये कमाल के फायदे

# DIY: लीची से बने इन फेस पैक से आप भी पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन, घर पर इस तरह करें तैयार

# डायबिटीज मरीजों को तरबूज खाना चाहिए या नहीं?, जानें क्या कहते है एक्सपर्ट्स

# गर्मियों में इन 12 हनीमून डेस्टिनेशंस पर जा सकते हैं कपल्स, जानिए इनके बारे में

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com