चॉकलेट खाने से सेहत को मिलने वाले इन 8 फायदों को जान रह जाएंगे हैरान

By: Ankur Tue, 15 Feb 2022 4:07:06

चॉकलेट खाने से सेहत को मिलने वाले इन 8 फायदों को जान रह जाएंगे हैरान

चॉकलेट एक ऐसी चीज हैं जिसे देखते ही बच्चे हो या बड़े सभी का जी ललचा जाता हैं। कई लोग तो चॉकलेट के इतने शौक़ीन होते हैं कि दिनभर में अनगिनत और अविराम इसका सेवन कर सकते हैं। पेरेंट्स अपने बच्चों को समझाते हैं और नियम के साथ उन्हें चॉकलेट देते है ताकि सेहत और दांतों को नुकसान ना हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चॉकलेट खाने का सेहत को फायदा भी हैं अगर इसका सेवन लिमिट में किया जाए तो। आज इस कड़ी में हम आपको चॉकलेट की उन्हीं खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सेहत को फायदा पहुंचाने का काम करते हैं...

benefits of eating chocolate,healthy living,Health tips

ब्लड प्रेशर में लाभकारी

चॉकलेट खाने से ब्लड प्रेशर हमेशा कंट्रोल में रहता है। डॉर्क चॉकलेट में बड़ी मात्रा में फ्लेवोनॉयड और एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं। चॉकलेट को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में हफ्ते में दो या तीन बार खाने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सहायता मिलती है।

benefits of eating chocolate,healthy living,Health tips

खांसी में करें उपयोग

क्या आप जानते हैं कि चॉकलेट खांसी में फायदेमंद होती है। लंदन के चिकित्सा शोधकर्ताओं ने कोको में मिलने वाले थियोब्रोमाइन तत्व से भरपूर ऐसी चॉकलेट तैयार की है। जिसे खाकर खांसी से छुटकारा पाया जा सकता है।

benefits of eating chocolate,healthy living,Health tips

तुरंत एनर्जी के लिए

जिन लोगों को अचानक चक्कर आने या ब्लड प्रेशर लो होने की समस्या हो, उन्हें हमेशा अपने पास चॉकलेट रखना चाहिए। जब भी कमजोरी महसूस हो तुरंत चॉकलेट खा लें। इससे बॉडी को तुरंत एनर्जी मिलती है।

benefits of eating chocolate,healthy living,Health tips

दर्द भी भगाती है चॉकलेट

चॉकलेट खाने से शरीर में एंडोफिजिन नाम का हार्मोन उत्सर्जित होता है। इसीलिए चॉकलेट खाने से दर्द कम होता है। यह एक नेचुरल पेनकिलर की तरह काम करती है।

benefits of eating chocolate,healthy living,Health tips

डायबिटीज में भी

डार्क चॉकलेट में उपस्थित फ्लेवोनॉयड व ग्लाइकेमिक रसायन डायबिटीज कंट्रोल करने में सहायता करते हैं। चॉकलेट खाने से इंसुलिन का प्रतिरोध कम होता है, जिससे शरीर में शुगर का स्तर नियंत्रित रहता है।

benefits of eating chocolate,healthy living,Health tips

तनाव दूर करती है

चॉकलेट में मूड ठीक करने और तनाव दूर करने का गुण पाया जाता है। जब भी आपका मूड खराब हो थोड़ी चॉकलेट खाएं। अच्छा महसूस करने लगेंगे।

मानसिक बीमारियों में

चॉकलेट में फ्लेवेनॉल होता है। फ्लेवेनॉल खून का संचार बेहतर तरीके से करता है। इसलिए चॉकलेट खाने से मानसिक रोगों में लाभ होता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com