पेट में होने वाली एसिडिटी से हैं परेशान, इन 7 असरदार नुस्खों से मिनटों में मिलेगी राहत

By: Ankur Mon, 07 Mar 2022 2:49:56

पेट में होने वाली एसिडिटी से हैं परेशान, इन 7 असरदार नुस्खों से मिनटों में मिलेगी राहत

अक्सर देखा जाता हैं की व्यक्ति को घूमने-फिरने का समय नहीं मिल पाता हैं जिसकी वजह से भोजन के पचने में समस्या आती हैं और पेट से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ जाता हैं। ऐसी ही एक परेशानी हैं एसिडिटी की जिससे कई लोग परेशान रहते हैं। यह समस्या पेट में पाए जाने वाले एसिडिक पदार्थ जब कभी फूड पाइप में आ जाते हैं तो पनपती हैं। ऐसी स्थिति में को खट्टी डकार आना, पेट फूलना, सीने और पेट में जलन जैसी शिकायत होती है और किसी भी काम को करने में मन नहीं लगता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि जल्द से जल्द एसिडिटी की समस्या से छुटकारा पाया जाए। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे नुस्खों की जानकारी लेकर आए हैं जिससे आपको एसिडिटी की समस्या से मिनटों में ही राहत मिल जाएगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

home remedies to treat acidity,healthy living,Health tips

नारियल पानी हैं फायदेमंद

एसिडिटी और पेट से संबंधित अन्य असहज करने वाली समस्याओं में नारियल का पानी पीना लाभदायक माना जाता है। नारियल का पानी पीने से आपको हार्टबर्न और अपच जैसी समस्याओं में राहत मिल सकती है। नारियल के पानी में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है जो आपके पाचन तंत्र को शांत करने में मदद करती है। साथ ही यह आपके पेट को अतिरिक्त एसिड उत्पादन के प्रभाव से बचा सकती है। रोजाना नारियल पानी पीना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है।

home remedies to treat acidity,healthy living,Health tips

गुड़ हैं फायदेमंद

पेट में गर्मी होने पर आप गुड़ खा लें आपको गुड़ खाते-खाते ही राहत का अहसास होने लगेगा। गुड़ खाने के बाद एक गिलास ताजा पानी पी लें। ध्यान रखें कि गुड़ खाने के बाद यदि आप एक सामान्य गिलास से कम पानी पिएंगे तो खांसी हो सकती है। इसलिए गुड़ खाकर एक गिलास पानी पिएं। पेट को तुरंत ठंडक मिलेगी और एसिडिटी दूर हो जाएगी।

home remedies to treat acidity,healthy living,Health tips


पुदीने की पत्तियां हैं फायदेमंद

एसिडिटी की समस्या में पुदीना भी बेहद कारगर घरेलू उपाय माना जाता है। पुदीने की पत्तियों में पाचन गुण होते हैं और यह प्राकृतिक रूप से पेट को ठंडा रखने में मदद करती है। एसिडिटी और हार्टबर्न की समस्या से राहत दिलाने में पुदीना लाभदायक होता है। एसिडिटी में पुदीने की पत्तियों को उबालकर उसका पानी पी सकते हैं। पुदीने की चाय एसिड रिफ्लक्स के लिए एक प्रभावी प्राकृतिक उपचार के रूप में काम करती है। पुदीने की पत्तियों को पीसकर इसे पानी में मिलाकर भी सेवन किया जा सकता है।

home remedies to treat acidity,healthy living,Health tips

अजवाइन का पानी हैं फायदेमंद

अजवाइन को एसिडिटी के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। अजवाइन पानी पीने से एसिडिटी की समस्या से राहत मिल सकती है। आपको दो चम्मच अजवाइन को एक कप पानी में अच्छी तरह उबालना है जब ये पानी आधा हो जाए तो गैस बंद कर दें, और ठंडा होने पर काला नमक मिला कर छान लें फिर इस पानी को पी लें। इससे एसिडिटी और कब्ज की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

home remedies to treat acidity,healthy living,Health tips

जीरे का पानी हैं फायदेमंद

आयुर्वेद के अनुसार जीरा पाचन को बेहतर बनाए रखने में सबसे बेहतर औषधि हो सकता है। जीरा पाचन रस को उत्तेजित करने, एसिडिटी और अपच जैसी पेट की समस्याओं को कम करने में काफी कारगर माना जाता है। एसिडिटी की समस्या को दूर करने के लिए जीरे का पानी पीना भी काफी असरदार उपाय हो सकता है। जीरे की पीना पाचन को ठीक रखने और अपच से राहत दिलाने में मदद करता है।

home remedies to treat acidity,healthy living,Health tips

आंवला हैं फायदेमंद

आंवले को विटामिन सी का अच्छा सोर्स माना जाता है, जो इम्यूनिटी को बढ़ाने के साथ-साथ शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है। अगर आपको अक्सर एसिडिटी की शिकायत रहती है, तो आंवला को अपनी डाइट में शामिल करें, इसे आप अचार, मुरब्बा, जूस के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

home remedies to treat acidity,healthy living,Health tips


छाछ हैं फायदेमंद

एसिड रिफ्लक्स और हार्टबर्न की समस्या से राहत दिलाने में छाछ पीना भी काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें लैक्टिक एसिड होता है जो आपके पेट में एसिड की मात्रा को सामान्य करने में मदद करता है। एसिडिटी से राहत पाने के लिए आप एक गिलास छाछ पी सकते हैं। छाछ, पेट को ठंडा रखने और अपच की समस्या को दूर करने में भी काफी असरदार माना जाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com