छोटी सी रिवीलिंग चोली पहन कृति सेनन ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, लोगों की अटक गई नजरें

By: Priyanka Maheshwari Sun, 16 Oct 2022 10:31:55

छोटी सी रिवीलिंग चोली पहन कृति सेनन ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, लोगों की अटक गई नजरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन हाल ही में फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया और लैक्मे फैशन वीक के एक इवेंट में शो स्टॉपर के तौर पर पहुंची। वह शो में चमचमाते हुए लहंगा सेट में स्टेज पर वॉक करती हुई नजर आई। कृति सेनन इस शो में फैशन डिजाइनर शांतनु और निखिल की डिजाइनर आउटफिट में नजर आ रही थीं, जिन्होंने अपने न्यू ब्राइडल कलेक्शन को शोकेस खिया था। शो में एक्ट्रेस का स्टनिंग लुक देखकर हर कोई उनपर फिदा हो गया।

kriti sanon,kriti sanon bridal lehenga choli lakme fashion week,kriti sanon photos,kriti sanon hot photos,kriti sanon ramp show,fashion news in hindi

शो में कृति ने जिस लहंगे को पहना था, उस पर हेवी एंब्रॉइडरी की गई थी। घेरदार हाई-वेस्ट लहंगा स्कर्ट पर एमबैलिश्मेंट किया गया था, जिसके साथ सिल्वर सीक्वन और स्पार्कल को ऐड किया गया था, जो इसमें शिमरी और ब्लिंग इफेक्ट डाल रहा था। इस ग्लिटरी ब्राइडल हेवी लहंगे के साथ कृति ने जो चोली पहनी थी, उस पर भी मैचिंग कढ़ाई नजर आ रही थी। वहीं डीप यू नेकलाइन उनके लुक को बोल्ड बना रहा था। इस क्रॉप चोली की हेमलाइन पर स्वीटहार्ट कट दिया गया था, जिसमें वह अपना टोन्ड मिडरिफ हाईलाइट करती हुई दिख रही थीं। वहीं उनकी कर्वी फिगर फ्लॉन्ट होने में कोई कसर नहीं बाकी लग रही थी।

kriti sanon,kriti sanon bridal lehenga choli lakme fashion week,kriti sanon photos,kriti sanon hot photos,kriti sanon ramp show,fashion news in hindi

कृति ने अपने इस लहंगा-चोली सेट के साथ केप स्टाइल दुपट्टा कैरी किया था, जिसके बॉर्डर पर हेवी सिल्वर एंब्रॉइडरी दिख रही थी। इस लुक में वह किसी क्वीन से कम नहीं लग रही थीं। कृति ने डेवी फाउंडेशन, ग्लौसी लिप्स, स्मोकी आईज, शार्प कॉन्टोर के साथ बालों को सेंटर पार्टेड करते हुए स्ट्रेट में खुला छोड़ा हुआ था।

kriti sanon,kriti sanon bridal lehenga choli lakme fashion week,kriti sanon photos,kriti sanon hot photos,kriti sanon ramp show,fashion news in hindi

हसीना ने अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए गले में सिल्वर नेकलेस और मैचिंग रिंग्स पहनी थी। आप भी कृति के इस चमचमाते हुए लहंगे को अपनी वेडिंग के लिए चुन सकती हैं।

ये भी पढ़े :

# कर्वी फिगर दिखा मलाइका अरोड़ा ने पहन डाले हॉट कपड़े, रैंप पर नजर आया हसीना का स्टाइलिश अंदाज

# #Metoo: अपना ब्रेस्ट साइज बताओ, पैर दिखाओ..., भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने खोली साजिद खान की पोल

# लाइट डेनिम-फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप में नजर आई श्वेता तिवारी, दिए कमाल के पोज; देखें तस्वीरें

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com