बस्टियर स्टाइल टॉप, स्लिट मिनी स्कर्ट और ब्लेजर में कमाल की लग रही जान्हवी कपूर, अटकी सबकी नजरें

By: Priyanka Maheshwari Sat, 25 June 2022 8:28:22

बस्टियर स्टाइल टॉप, स्लिट मिनी स्कर्ट और ब्लेजर में कमाल की लग रही जान्हवी कपूर, अटकी सबकी नजरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) पार्टी लुक्स से लेकर ट्रेडिशनल अवतार तक हर एक लुक में कमाल की लगती है। अदाकारा ने अपने स्टाइल को इस तरह से स्टैबलिश किया है कि उनके लुक को अब यंग गर्ल्स भी फॉलो कर रही है। हाल ही में एक्ट्रेस का लेटेस्ट फोटोशूट चर्चा में बना हुआ है। जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह वाइट कलर के बस्टियर स्टाइल टॉप, स्लिट मिनी स्कर्ट और ब्लेजर में नजर आ रही हैं। हसीना ने जिस टॉप को पहना है, उस पर नेट और लेस एंब्रॉइडरी नजर आ रही है। वहीं बस्टियर पैटर्न के साथ इसे बॉडी हगिंग रखा गया है, जिसमें उनके साइड कर्व्स और फ्लैट टमी भी हाईलाइट होता दिख रहा है। आपको बता दे, एक्ट्रेस इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म गुड लक जेरी के प्रमोशन्स में बिजी हैं और एक के बाद एक हॉट फोटोशूट्स शेयर कर रही हैं।

janhvi kapoor,janhvi kapoor fashion,janhvi kapoor fashion tips,fashion tips

हसीना के इस टॉप में ऐड की गई शीयर फ्लोरल एंब्रॉइडरी लेस उसे बहुत ही प्यारा लकु दे रही है। वहीं डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ हल्का क्लीवेज शो करती जान्हवी ने इस बॉडीकॉन टॉप को स्कर्ट के साथ इन कर रखा था। वाइट कलर के टॉप से मैचिंग की थाई-हाई स्लिट स्कर्ट में एक्ट्रेस के स्मूद लेग्स दिख रहे है।

janhvi kapoor,janhvi kapoor fashion,janhvi kapoor fashion tips,fashion tips

जान्हवी की ये हाई-राइज मिनी लेंथ स्कर्ट उनकी बॉडी के साथ इस तरह फिट बैठी थी, जिसमें उनकी स्लिम बॉडी एकदम परफेक्ट लग रही है। वहीं उन्होंने अपने इस लुक के साथ वाइट कलर का ओपन ब्लेजर पहना हुआ है, जिसमें साइड पॉकेट्स, पैडेड शोल्डर और लॉन्ग स्लीव्स थी, जिसे उन्होंने अपने हाथों पर चढ़ा रखा था, जो स्टाइल बढ़ाता दिख रहा था। अपने इस लुक में स्टाइल बढ़ाने के लिए जान्हवी ने कान में सिल्वर हूप ईयररिंग्स और गले में एक प्यारा सा लेयर्ड गोल्ड नेकलेस पहना हुआ है। वहीं मेकअप की बात करे तो ग्लौसी मॉव लिप्स, शिमरी पिंक आई-शैडो, स्लीक आईलाइनर, हेवी मस्कारा, स्लीक आई-ब्रोज, शॉर्प कॉन्टोर, बीमिंग हाईलाइटर, स्लीक आईलाइनर के साथ बालों को सेंटर पार्टेड करते हुए मेसी बन में स्टाइल किया हुआ है। इस ड्रेस को पहनकर जाह्नवी कपूर अपनी कातिलाना अदाओं का जादू फैंस पर चलाती नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़े :

# रकुल प्रीत ने पाकिस्तानी गाने 'पसूरी' पर किया धासू डांस, बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी ने कहा- 'क्या मुझे भी सीखा सकती हो?'

# क्रीम कलर की नाइटी में कमाल की लग रही उर्फी जावेद, कैमरे के सामने दिए एक से बढ़कर एक पोज

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com