विभ्भिन पत्रिकाओं के लिए दिए 5 बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने खूबसूरत फोटोशूट
By: Pranjal Wed, 26 Apr 2017 1:35:17
गलैमर्स की दुनिया का कोई जवाब नहीं होता है। जो भी इसकी चकाचौंध में पड़ जाता है तो उसका लाइफ स्टाइल बदल जाता है। ऐसी ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्रियों ने कई मैगज़ीन ( पत्रिकाओं ) के लिए अपने बोल्ड सेक्सी और आकर्षण कर देने वाले फोटो शूट कराये है। जिसमे वह काफी सुन्दर नज़र आ रही है। देखते है ऐसी ही कुछ पत्रिकाओं के कवर पेज पर आई अभिनेत्रियों की फोटो -
कंगना रनौत
इंडिया की नंबर वन पत्रिका Filmfare में कंगना ने काले शार्ट परिधानों में बहुत खूबसूरत नज़र आई है। इसके साथ वह काफी बॉल्ड और सेक्सी नज़र आ रही है।
सोहा अली खान
FHM पत्रिका में सोहा का बोल्ड लुक सभी को अपनी और आकर्षित किया था।
सनी लिओनी
सनी लिओनी ने अपने हसबैंड के साथ Mandate magazine’s के कवर पेज पर 2015 में फोटो शूट दिया था। जिसमे उन्हें सुपर हॉट पॉवर कपल की गिनती में रखा गया था और उनकी जानकारी बताई गई थी।
श्रद्धा कपूर
Filmfare पत्रिका में 1 जुलाई 2015 में वरुण धवन के साथ अपना बोल्ड लुक देकर कवर पेज पर आई थी। जिसमे यह दोनों ही हॉट नज़र आ रहे थे।
दीपिका पादुकोण
Maxim India पत्रिका में 2011 अगस्त में अपना सेक्सी बोल्ड लुक दिया था। इस फोटो में इनका परफेक्ट फिगर और खूबसूरती नज़र आ रही थी।