डीप नेकलाइन टाइट फिटिंग ड्रेस पहन दिशा पाटनी ने प्लांट किया खूबसूरत फिगर, तस्वीरों ने बढ़ाई दिलों की धड़कनें

By: Priyanka Maheshwari Fri, 15 July 2022 5:14:45

डीप नेकलाइन टाइट फिटिंग ड्रेस पहन दिशा पाटनी ने प्लांट किया खूबसूरत फिगर, तस्वीरों ने बढ़ाई दिलों की धड़कनें

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) का फैशन सेंस एकदम यूनिक है। दिशा पाटनी अक्सर बोल्ड आउटफिट्स में नजर आती है। दिशा अपने कपड़ों का सिलेक्शन इस तरह से रखती है, जो उनके फिगर और हॉटनेस को हाईलाइट करने का काम करता है। वह हमेशा ही अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से अपने कपड़ो का चुनाव करती है। जिसमें उनका कर्वी फिगर साफ दिखाई देता है। ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला। जब दिशा ने अपनी कुछ सुपर हॉट तस्वीरें शेयर कर दीं।

इन दिनों हसीना एक विलेन रिटर्न्स के प्रमोशन्स में बिजी है, जिसे लेकर उन्होंने इस आउटफिट को कैरी किया था। लेटेस्ट फोटोज में एक्ट्रेस को मेहरून कलर के ऑफ शोल्डर फिटेड गाउन में देखा जा रहा है। उनके इस लुक को काफी सिजलिंग स्टाइल में कैरी किया है। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए शिमरी लाइट मेकअप किया है और बालों को ओपन रखा है।

disha patani instagram,disha ptani fashion,disha patani hot in strapless red embroidery dress,disha patani images,disha patani news,disha patani fashion tips

इस सेक्सी आउटफिट में जैसे ही हसीना ने अपने फोटोज शेयर किए, इंटरनेट पर वायरल होने में इन्हें देर नहीं लगी। दिशा की इस ड्रेस में डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई थी, जो उनके लुक में बोल्डनेस का तड़का लगाती दिख रही थी। दिशा का यह गाउन शीयर फैब्रिक में था, जिसमें न्यूड शेड का इनर जोड़ा गया था, ताकि लुक हद से ज्यादा बोल्ड न हो। वहीं इस टाइट फिटिंग आउटफिट पर फ्लोरल पैटर्न में इंट्रीकेट थ्रेड एंब्रॉइडरी नजर आ रही थी। गाउन पर की गई कढ़ाई इतनी बढ़िया लग रही थी, जो उसकी सुंदरता बढ़ाने काम कर रही थी। वहीं इस एंब्रॉइडरी पर सीक्वेंस को ऐड किया गया था, जो उनके लुक में ब्लिंग इफेक्ट क्रिएट कर रहा था।

disha patani instagram,disha ptani fashion,disha patani hot in strapless red embroidery dress,disha patani images,disha patani news,disha patani fashion tips

हसीना ने इस बॉडी हगिंग गाउन में अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने में कोई कसर नही छोड़ी थी। इस फ्लोर-गेजिंग गाउन में उनके साइड कर्व्स बहुत ही खूबसूरती से हाईलाइट होते दिख रहे थे। वहीं ड्रेस को स्ट्रैपलेस रखा गया था, जो ऊम्फ फेक्टर बढ़ा रहा था। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए मिनिमल जूलरी कैरी की थी।

दिशा ने जूलरी में टीयर-ड्रॉप डायमंड ईयररिंग्स, स्टेटमेंट सिल्वर रिंग्स और ब्रेसलेट कैरी किया था। वहीं मेकअप के लिए शिमरी रेड आई-शैडो, कोहल्ड आईज, बीमिंग हाईलाइटर, शार्प कॉन्टोर, ग्लौसी रेड लिप्स के साथ बालों को साइड पार्टेड करते हुए सॉफ्ट कर्ल्स में खुला छोड़ा था। ड्रेस के साथ दिशा ने न्यूड स्ट्रैपी पम्पस कैरी किए थे, जो उनके स्टाइल को बढ़ाते दिख रहे थे।

disha patani instagram,disha ptani fashion,disha patani hot in strapless red embroidery dress,disha patani images,disha patani news,disha patani fashion tips

दिशा के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उन्हें कई फिल्मों के ऑफर्स मिल रहे हैं। जल्द ही वह फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस का एक ही रूप और अंदाज देखने को मिलेगा। इसके अलावा दिशा दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की 'प्रोजेक्ट के' में भी नजर आने वाली हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com