कंगना रनौत के 10 खूबसूरत अवतार
By: Pranjal Fri, 31 Mar 2017 2:22:42
बॉलीवुड हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत, बोल्ड, सेक्सी,टेलेन्टेड
,अपने दम पर फिल्मो में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत को हर कोई
जानता है। कंगना रनौत की बॉलीवुड की पहली फिल्म लाइफ इन ए मैट्रो थी। इसके
बाद तो मानो एक एक बाद एक फिल्मो का भण्डार लग गया हो। आज इन्होंने बेस्ट
फिल्म अवार्ड भी मिले। आज भी इनकी खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड में कोई
होड़ नही कर सकता है। तो आइये देखते है बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत
कंगना रनौत के मन को मोह देने वाले आकर्षण लुक्स -
कंगना बिकिनी पेहेन कर बोल्ड लुक में शूट करवाया था।
एक बार इन्होंने ब्लैक बिकिनी ड्रेस पेहेन कर बोल्ड लुक को अपनाया था।
ब्लैक लहँगा में गोल्डन वर्क वाले इस ड्रेस में उन्होंने रैंप पर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किआ।
सिंपल ब्लैक साड़ी में बहुत ही सूंदर लग रही है कंगना।
क्रीम लहँगा के साथ थेवा आभूषण में बहुत ही सूंदर लुक लिया।
महरून रंग के ड्रेस में क्राउन के साथ एक अलग ही स्टाइल लिए।
पिंक साड़ी में अपनी हॉट बॉडी दिखाती हुई।
बहुत सारे आभूषणों के साथ लाल रंग की ड्रेस में देखये इन्हें।
Red Hot One Piece ड्रेस में।
एक बार और रैंप पर ब्लैक एंड महरून ड्रेस में इन्होंने सबका ध्यान आकर्षित किआ।