विकी कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा दिया है। यह फिल्म मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज की वीर गाथा पर आधारित है। 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। बॉलीवुड में मराठा साम्राज्य की कहानियों पर कई फिल्में बनी हैं, लेकिन ‘छावा’ ने अपने दूसरे दिन ही बाकी फिल्मों के मुकाबले शानदार कमाई दर्ज की है। फिल्म की भव्यता, दमदार अभिनय और ऐतिहासिक प्रस्तुति ने इसे दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में शामिल कर दिया है।
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म Chhava ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा दिया है। यह फिल्म 2025 में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। ओपनिंग डे की कमाई की बात करें तो Sacknilk के आंकड़ों के अनुसार, छावा ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, Maddock Films के मुताबिक, फिल्म का पहले दिन का कुल कलेक्शन 33.1 करोड़ रुपये रहा।
वहीं दूसरे दिन भी ‘छावा’ का जादू बॉक्स ऑफिस पर बिखरा रहा। फिल्म ने दूसरे दिन 36.5 करोड़ रुपए की है। जिसके बाद फिल्म ने दो दिनों में 69.6 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। रविवार के आंकड़ों का अनुमान लगाया जाए तो यह फिल्म 40 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लेगी। अगर यह अनुमान सही निकलता है तो फिल्म तीन दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल होगी।