सुधांशु पांडे ने उर्फी जावेद को बताया ‘घटिया’, भड़की एक्ट्रेस, दिया ये करारा जवाब

By: Pinki Fri, 28 Oct 2022 11:55:18

सुधांशु पांडे ने उर्फी जावेद को बताया ‘घटिया’, भड़की एक्ट्रेस, दिया ये करारा जवाब

उर्फी जावेद सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं। अपनी ड्रेसिंग सेंस की वजह से वे आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती है और ट्रोल भी होती रहती है लेकिन उर्फी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उर्फी जावेद (Urofi Javed) किसी भी चीज से बनी ड्रेस पहन सकती हैं, ये तो सबको पता है लेकिन दिवाली पर टॉपलेस वीडियो शेयर कर उर्फी ने अपने फैंस को दिवाली विश किया था। वीडियो सामने आने के बाद लोगों को उर्फी का यह अंदाज पसंद नहीं आया था जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ के वनराज यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) को भी उर्फी का ये अंदाज पसंद नहीं आया और गुस्से में उन्होंने एक्ट्रेस को घटिया कह दिया। उर्फी के ड्रेस को लेकर सुधांशु ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि मैं उसे फॉलो नहीं करता फिर भी मुझे रोज इस तरह की घटिया चीजें देखने को मिलती है। ये सब देख मुझे गुस्सा आता है। एक्टर का यह कमेंट उर्फी को पसंद नहीं आया और इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिख कर इसका करारा जवाब भी दिया है।

urfi javed,sudhanshu pandey,urfi javed news in hindi,urfi javed troll

उर्फी ने एक नोट लिख कर इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर सुधांशु पांडे को करारा जवाब दिया। उर्फी ने लिखा, 'द आयरनी, अनुपमा एक ऐसा शो है जो महिला सशक्तिकरण के बारे में है। जहां दिखाया जाता है कि महिला समाज में बने बनाए मापदंड को तोड़ती है। आप अपना शो क्यों नहीं देखते हो सुधाशुं ? शायद कुछ सीखते'।

उर्फी जावेद ने साल 2016 में एक्टिंग करियर शुरू किया था लेकिन उन्हें वो पॉपुलैरिटी नहीं मिली जो ड्रेस की वजह से अब मिल रही है। उर्फी पिछले साल ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नजर आई थीं।

ये भी पढ़े :

# इस तारीख को ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी थैंक गॉड, तय हो गया प्लेटफॉर्म!

# फिर भड़की जया बच्चन, घर के बाहर इकट्ठा हुए पपाराजी को लगाई फटकार, वीडियो वायरल

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com