'काचा बादाम' गाने पर रश्मि देसाई और नेहा भसीन के साथ राजीव अदातिया ने भी लचकाई कमर, वीडियो हुआ वायरल

By: Priyanka Maheshwari Thu, 17 Feb 2022 10:56:23

'काचा बादाम' गाने पर रश्मि देसाई और नेहा भसीन के साथ राजीव अदातिया ने भी लचकाई कमर, वीडियो हुआ वायरल

पश्चिम बंगाल के एक छोटे से कस्बे में मूंगफली बेचने वाले भुबन बादायकर के गाने ‘कच्चा बादाम’ सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर इस गाने पर रील्स बना रहे है। आम जनता के साथ-साथ सिलेब्रिटीज भी इस गाने पर रील्स बना रहे है और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। हाल ही में रश्मि देसाई (Rashami Desai), उमर रियाज, नेहा भसीन (Neha Bhasin), राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) ‘कच्चा बादाम’ गाने पर हुक स्टेप फॉलो करते दिख रहे हैं। तीनों मस्ती के मूड में हैं और इस गाने के स्टेप पर खूब थिरकते दिख रहे हैं।

बता दे, ‘कच्चा बादाम’ गाने वाले भुबन बादायकर पश्चिम बंगाल में कुरालजुरी गांव के रहने वाले हैं। भुबन को तो पता भी नहीं था कि वह ‘कच्चा बादाम’ गाकर इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं। उन्हें इसका अंदाजा तब हुआ जब दूर-दराज से लोग उनसे मिलने पहुंचने लगे। कुछ लोगों ने उनके साथ फोटोज और वीडियोज भी बनाए। गाने से पॉपलुर होने के बाद उन्होंने कहा था, 'मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि इतने सारे महत्वपूर्ण लोगों ने मेरे गाने को पसंद किया है और मुझसे ऐसे और गाने चाहते हैं। मैं हाल ही में कोलकाता शहर में दूसरी बार आया। यहां मुझे जो प्यार और प्रशंसा मिली, उससे मेरी आंखों में आंसू आ गए।'

भुबन बादायकर ने कहा था कि वो सिर्फ एक आम मूंगफली विक्रेता नहीं है, अब लोगों की नजरों में एक संगीतकार बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोगों से मिली इतनी प्रशंसा से वह बेहद खुश हैं और उनके गांव के लिए गर्व की बात है।

ये भी पढ़े :

# दीपिका पादुकोण ने ऑरेंज स्विमसूट में शेयर की तस्वीर, दिए धड़कन बढ़ा देने वाले पोज

# Nikki Tamboli ने शेयर की बेडरूम फोटोज, बेड पर दिए धमाकेदार पोज

# लता मंगेशकर के गाने 'पिया तोसे' पर मौनी रॉय ने किया गजब डांस, फैंस ने बांधे तारीफों के पूल

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com