Sushmita Sen marriage: 46 की उम्र की होने के बावजूद आज भी कुंवारी है सुष्मिता सेन, क्या बेटियां हैं वजह?
By: Priyanka Maheshwari Fri, 15 July 2022 10:50:11
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के फैंस हैरान रह गए जब भारत के भगौड़े ललित मोदी ने गुरुवार शाम ऐलान किया कि वे पूर्व मिस यूनिवर्स को डेट कर रहे है। 19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर इतिहास रचने से लेकर सिंगल मदर बनने और 24 साल की उम्र में बेटी गोद लेने तक सुष्मिता सेन कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं। अपनी उपलब्धियों और जीत के अलावा, जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा है वह है सुष्मिता सेन की डेटिंग लाइफ। सुष्मिता सेन ललित मोदी से पहले कई बॉलीवुड डायरेक्टर्स, एक्टर्स और बिजनेसमैन को डेट कर चुकी है लेकिन देखा जाए तो 46 की उम्र में सुष्मिता आज भी कुंवारी हैं। वह रिलेशनशिप में तो रही हैं, लेकिन शादी कभी नहीं की। एक्ट्रेस ने ट्विंकल खन्ना के एक चैट शो में कहा था कि उनकी शादी न करने के पीछे बच्चे नहीं है। इसके साथ ही वह तीन बार शादी के बंधन में बंधने वाली थीं कि उससे पहले ही उन्होंने अपने रास्ते उस शख्स से अलग कर लिए।
ट्विंकल खन्ना के शो में सुष्मिता सेन ने शादी, बच्चे और रिलेशनशिप्स पर बात की थी। बता दे, सुष्मिता सेन दो बेटियों की सिंगल मदर हैं। सुष्मिता ने रेने और अलीषा को गोद लिया है।
सु्मिता सेन ने कहा था कि शादी न होने की वजह कभी भी उनके बच्चे नहीं रहे। सुष्मिता की बेटियों ने उनकी जिंदगी में आए हर शख्स का खुले दिल से स्वागत किया है। उन्हें इज्जत दी है। कभी भी उस शख्स को लेकर मुंह नहीं बनाया। तो फिर किस वजह से सुष्मिता सेन अभी तक कुंवारी हैं?
सुष्मिता ने कहा कि जब मैंने रेने को गोद लिया था, मेरी जिंदगी में कोई शख्स नहीं था। इसके बाद जो लोग मेरी जिंदगी में आए वह मेरी प्राथमिकताएं नहीं जान पाएं। खैर, मैं किसी से यह उम्मीद भी नहीं करती कि मेरी जिम्मेदारी को साझा करे, लेकिन आप मुझे इससे दूर रहने को नहीं कह सकते। एक उम्र तक मेरी बेटियों को मेरी जरूरत है। खुशकिस्मती से मैं अपनी जिंदगी में शानदार लोगों से मिली। मेरे कभी शादी नहीं करने की वजह बस यह रही कि वे लोग निराश थे। इसका मेरे बच्चों से कोई लेना-देना नहीं था। बच्चे कभी भी दिक्कत नहीं थे। तीन बार मेरी शादी होते होते रही है, लेकिन भगवान ने मुझे बचा लिया। मैं नहीं बता सकती क्या डिजास्टर हुआ था। बस यही कह सकती हूं कि भगवान ने मुझे और मेरे बच्चों को बचा लिया।
सुष्मिता सेन पिछले साल तक मॉडल और एक्टर रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं। लेकिन 23 दिसंबर 2021 को सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल (Rohman Shawl) संग अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था। रोहमन संग अपने ब्रेकअप की जानकारी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दी थी। उस वक्त सुष्मिता ने पोस्ट में लिखा था- 'हम लोगों ने दोस्ती से शुरुआत की और हमेशा दोस्त ही रहेंगे। लंबा रिश्ता फिलहाल ओवर हो गया...लेकिन प्यार अभी भी है।' अब सुष्मिता ललित मोदी संग रिलेशनशिप में है।
ये भी पढ़े :
# सुष्मिता सेन ने ललित मोदी से की गुपचुप सगाई, फ्लॉन्ट की 'इंगेजमेंट' रिंग!