2 News : ‘सिकंदर’ के बाद एक और फिल्म में दिखेंगे सलमान-रश्मिका, इस एक्ट्रेस ने गोद ली बच्ची, देखें वीडियो

By: Rajesh Mathur Thu, 30 Jan 2025 8:47:04

2 News : ‘सिकंदर’ के बाद एक और फिल्म में दिखेंगे सलमान-रश्मिका, इस एक्ट्रेस ने गोद ली बच्ची, देखें वीडियो

सुपरस्टार सलमान खान और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर पिछले कई दिनों से खबरें चल रही हैं। लोग इस फ्रेश जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं। इस बीच फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है। एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बन रही ‘सिकंदर’ के बाद रश्मिका, सलमान के साथ एक और फिल्म में नजर आ सकती हैं। ‘फिल्मफेयर’ की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों को एक और प्रोजेक्ट के लिए एक साथ साइन किया गया है। यह जोड़ी ‘जवान’ फेम डायरेक्टर एटली की फिल्म में नजर आने वाले हैं।

दरअसल ‘सिकंदर’ के सेट पर इस जोड़ी का काम करने का तरीका बहुत अच्छा रहा है और ‘पुष्पा 2 : द रूल’ में रश्मिका की एक्टिंग ने एटली और सलमान दोनों को प्रभावित किया। इस कारण उन्हें एक नए प्रोजेक्ट के लिए फिर से साथ लिया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दूसरी ओर, ‘सिकंदर’ के एडिटिंग वर्क में तेजी से काम चल रहा है और उम्मीद है कि फरवरी के मिड तक फिल्म का शूटिंग पार्ट पूरा कर लिया जाएगा। एक गाना, जो सलमान और रश्मिका को एक साथ शूट करना था, फिलहाल अटका हुआ है।

इसका कारण ये है कि रश्मिका का पैर फ्रैक्चर हो गया है और वह इस वक्त आराम कर रही हैं। फिल्म अप्रेल-मई में ईद के मौके पर रिलीज होगी। रश्मिका की किस्मत इस समय चमकी हुई है। वह साल 2023 में ‘एनिमल’ मूवी में रणबीर कपूर की पत्नी के रूप में नजर आई थीं। फिल्म ने दुनियाभर में 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। पिछले साल वह अल्लू अर्जुन के साथ ‘पुष्पा 2 : द रूल’ में नजर आई थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया। दूसरी ओर, सलमान के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी पिछली फिल्म साल 2023 की दिवाली पर रिलीज हुई ‘टाइगर 3’ थी।

sikandar,sikandar movie,Salman Khan,rashmika mandanna,salman rashmika,atlee,sherlyn chopra,actress sherlyn chopra,sherlyn girl adopt

शर्लिन चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी बच्ची के साथ शेयर की तस्वीरें

'बिग बॉस 6' की प्रतियोगी रह चुकीं एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा हमेशा किसी ना किसी कारण से चर्चाओं में रहती हैं। अब शर्लिन एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं। हाल ही में शर्लिन एक छोटी बच्ची के साथ नजर आईं। इस दौरान उन्होंने बच्ची को गोद में लिया हुआ था। बताया जा रहा है कि शर्लिन ने बच्ची को कानूनी तौर पर गोद लिया है।

हालांकि शर्लिन की बच्ची और उसके नाम के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जब पैपराजी ने उन्हें मम्मी कहा तो शर्लिन ने कोई आपत्ति नहीं जताई। वह बोलीं, “मेरा सपना पूरा हो गया। अच्छा फैसला लिया ना बच्चा गोद लेकर? बच्ची कुछ महीने पहले ही पैदा हुई है।” वह बच्ची के गाल पर प्यार से किस भी करती हैं। शर्लिन ने हाल ही में आधिकारिक इंस्टाग्राम पर भी बच्ची के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एक आशीर्वाद जिसे कोई नहीं बदलना चाहेगा।” पिछले साल शर्लिन ने कहा था कि वह एक ऑटोइम्यून बीमारी, सिस्टमिक ल्यूपस एरीथेमेटोसस (SLE) से जूझ रही हैं, जिसके कारण वह मां नहीं बन सकतीं। इसके बावजूद शर्लिन ने अपनी मां बनने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि वह स्वाभाविक रूप से मां नहीं बन सकतीं, लेकिन वह दूसरे विकल्पों की तलाश कर रही हैं और कम से कम तीन या चार बच्चों की मां बनना चाहती हैं।

ये भी पढ़े :

# 2 News : विक्की ने अगली मूवी के लिए दिग्गज डायरेक्टर से मिलाया हाथ, प्रभास की ‘स्पिरिट’ पर आई यह Update

# 2 News : राकेश ने बताई ऋतिक-सुजैन के तलाक की वजह, ‘द रोशंस’ में सलमान के नहीं होने पर बोले ऐसा

# राजस्थान शिक्षा विभाग: सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार के आदेश ने दिया धार्मिक विवाद को जन्म, मुस्लिम संगठनों ने जताया विरोध

# राजेंद्र राठौड़ का समय खराब, तलवार म्यान में ही रखें: डोटासरा

# SCL : असिस्टेंट के 25 पदों के लिए निकाली वेकेंसी, इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं आएगी परेशानी

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com