अब इस कॉमेडियन ने छोड़ा 'द कपिल शर्मा शो', फीस को लेकर नहीं बनी बात!

By: Pinki Thu, 02 Feb 2023 1:03:38

अब इस कॉमेडियन ने छोड़ा 'द कपिल शर्मा शो', फीस को लेकर नहीं बनी बात!

पिछले साल सितंबर में ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) शो का नया सीजन आया तो, कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने शो में एंट्री नहीं ली। जब कृष्णा से शो छोड़ने की वजह पूछी तो उन्होंने फीस को मुद्दा बताया है। उन्होंने कहा कि मेकर्स और उनके बीच पैसे को लेकर बात नहीं पा रही थी। सिद्धार्थ सागर के इस फैसले के पीछे शो के प्रोड्यूसर्स के साथ फीस को लेकर अनबन बताई जा रही है। सिद्धार्थ अपनी फीस में बढ़ोतरी चाहते थे, लेकिन मेकर्स उनका मेहनताना बढ़ाने को तैयार नहीं थे। इसलिए उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया है। ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग के लिए मुंबई शिफ्ट हुए सिद्धार्थ दिल्ली वापस अपने घर चले गए हैं। शो में उनकी वापसी की उम्मीदें काफी कम है।

ईटाइम्स की खबर के अनुसार कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर (Siddharth Sagar) ने शो छोड़ दिया है। सिद्धार्थ ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपने अलग-अलग किरदारों जैसे सेल्फी मौसी, उस्ताद घरचोरदास, फनवीर सिंह और सागर पगलेतु जैसे किरदारों ऑडियंस को एंटरटेन करते आ रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, जब सिद्धार्थ सागर से बात की गई, तो वे इस पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। हालाकि, उन्होंने कहा कि फीस की वजह से शो नहीं छोड़ा है। अभी वे इसके बारे में कुछ नहीं बोल सकते क्योंकि वो प्रोड्यूसर्स से बात कर रहे हैं। सिद्धार्थ सागर पहले ऐसे कलाकार नहीं हैं जिन्होंने टेलीविजन के पॉपुलर शो को अलविदा कहा है। इससे पहले भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर, अली असगर, उपासना सिंह और चंदू चायवाला का रोल निभाने वाले चंदन प्रभाकर भी शो छोड़कर जा चुके हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा अभिषेक ने बात करते हुए कहा था कि उनके और कपिल शर्मा के बीच किसी तरह की अनबन नहीं है। वो दोनों जल्द ही फिर साथ काम करते दिखेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi
|

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com