2 News : फैमिली को ट्रॉल करने से आहत शिवांगी ने लिखी पोस्ट, इस दिग्गज हीरो ने की पीएम मोदी से मुलाकात

By: RajeshM Thu, 23 May 2024 7:49:18

2 News : फैमिली को ट्रॉल करने से आहत शिवांगी ने लिखी पोस्ट, इस दिग्गज हीरो ने की पीएम मोदी से मुलाकात

‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। शिवांगी और एक्टर कुशाल टंडन की डेटिंग और रिलेशनशिप की खबरें चल रही हैं। जब बात बहुत ज्यादा बढ़ गई तो दोनों ने ही इन खबरों को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के जरिए महज अफवाह बता दिया। माना जाता है कि दोनों कलाकार सीरियल 'बरसातें' के दौरान करीब आए थे।

शो में दोनों का लीड रोल था और उनमें गहरा प्यार दिखाया गया था। इस बीच, शिवांगी अपनी पर्सनल लाइफ में हो रही ताक-झांक और गपशप से फिर परेशान हो गईं। इसे लेकर शिवांगी ने इंस्टाग्राम पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है। शिवांगी ने कहा कि मेरी आप सबसे विनती है कि मेरी प्राइवेसी की इज्जत करें और जब सही वक्त आएगा मैं चीजों पर बात करूंगी। लेकिन किसी के साधारण से स्टेटमेंट का फायदा उठाना, उसे उसकी फैमिली को ट्रॉल करना गलत है।

मैं कुछ लोगों के मेरे शब्दों को गलत तरीके से समझने और उनको गलत तरीके से पेश करने से बहुत निराश हूं। हाल ही में एक प्रोग्राम में, मुझसे बहुत सारी अफवाहों के बारे में एक सामान्य सवाल पूछा गया, जिस पर मैंने कहा, 'इसलिए इसे रूमर्स कहते हैं वो आती-जाती रहती है।' दुर्भाग्य से, वॉयसओवर करके मेरे रिस्पॉन्स को तोड़ा-मरोड़ा गया। इसका नतीजा ये हुआ कि मुझे और मेरी फैमिली को इमोशनली इस चीज से गुजरना पड़ा।

मैंने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखा है। पब्लिक फोरम पर मैं इस पर बात नहीं करती। हाल ही 18 मई को शिवांगी का 26वां जन्मदिन था और इस मौके पर कुशाल ने बेहद प्यारभरे अंदाज में उन्हें विश किया था, जिससे एक बार फिर से उनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे।

shivangi joshi,actress shivangi joshi,kushal tandon,shivangi kushal,barsatein serial,shivangi family troll,govinda,pm narendra modi,govinda modi

शिवसेना (शिंदे) में शामिल हुए गोविंदा ने मोदी के साथ शेयर की फोटो

दिग्गज अभिनेता गोविंदा (60) ने हाल ही में राजनीति में वापसी की है। पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद वे शिवसेना में शामिल हो गए। वे पूर्व में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। गोविंदा ने आज गुरुवार (23 मई) को मुंबई में एक अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। गोविंदा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर साझा की है।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मुंबई में अभियान के दौरान भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना सम्मान की बात थी।” फोटो में गोविंदा प्रधानमंत्री से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गोविंदा पिछले कई सालों से बॉलीवुड से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। गोविंदा ने 80 और 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। गोविंदा का डांसिंग स्टाइल और कॉमेडी खूब हिट हुए। गोविंदा की करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के साथ जोड़ी ने धमाल मचाया।

ये भी पढ़े :

# अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट के रूप में मशहूर फिरोज खान ने दुनिया से ली विदाई, एक्टर का हार्ट अटैक से निधन

# गुजरात हाईकोर्ट : इन 1318 पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, ये बातें भी जानना जरूरी

# संतरे की खीर : शानदार स्वाद के साथ अच्छी सेहत का भी भरोसा देती है यह स्वीट डिश #Recipe

# महाराष्ट्र के डोंबिवली में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 से अधिक घायल

# निशिकांत दुबे ने बताया क्यों चाहिए भाजपा-एनडीए को लोकसभा में 400 सीटें, संविधान बदलने के लिए नहीं, POK. . . . .

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com