रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के न्यूड फोटोशूट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर दो मत बनते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग रणवीर के द्वारा उठाए गए इस कदम को बोल्ड बता रहे है वहीं कुछ लोग एक्टर को ट्रोल भी कर रहे है। इस बीच एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने रणवीर की फोटो पर अपना रिएक्शन दिया है। शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट कर गुस्सा जाहिर किया है, क्योंकि ऐसा करने पर लोगों ने उन्हें खूब खरीखोटी सुनाई थी।
शर्लिन चोपड़ा ने भी इंटरनेशनल मैगजीन ‘प्लेबॉय (Playboy)’ के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था, जो खूब वायरल भी हुआ। ‘प्लेबॉय मैगजीन’ को लिए वह ऐसा करने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस थीं, जिनकी तस्वीरों पर काफी बवाल भी हुआ था। शर्लिन को उस वक्त काफी ट्रोल किया गया था, वहीं उन्हें काफी भद्दे कमेंट्स का भी सामना करना पड़ा था।
उन्होंने रणवीर की तस्वीरों के साथ ट्वीट करते हुए लिखा- 'हमने एक अंतरराष्ट्रीय मैग्जीन के लिए बोल्ड शूट किया, तो लोगों ने और मीडिया ने हमें चरित्रहीन, जलील और बेआबरू कहा। जब ये जनाब बोल्ड शूट करते हैं, तो उर्दूवुड और मीडिया इनकी इस कलाकारी की सराहना करने में मसरूफ है। अरे भाई, हमारे जिस्म पर कीड़े पड़े थे क्या? ये डबल स्टैंडर्ड कैयकु कते?'
हमने एक अंतरराष्ट्रीय मैगज़ीन के लिए बोल्ड शूट किया,तो लोगों ने और मीडिया ने हमें चरित्रहीन,ज़लील और बेआबरू कहा।
— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) July 23, 2022
जब ये जनाब बोल्ड शूट करते हैं,तो उर्दूवुड और मीडिया इनकी इस कलाकारी की सराहना करने में मसरूफ़ है
अरे भाई,हमारे जिस्म पर कीड़े पड़े थे क्या?
ये डबल स्टैंडर्ड कैयकु कते? pic.twitter.com/KjdUhkSIH6
शर्लिन के इस ट्वीट पर लोग भी रिएक्ट कर रहे हैं। कोई उनकी बात को सही बता रहा है तो कोई उन्हें याद दिला रहा है कि वो एक औरत हैं।
एक यूजर ने लिखा,'आप एक दम सही कह रही हो, ये समाज और मीडिया दोहरी मानसिकता का है।'
एक अन्य ने लिखा- 'अंधे होंगे वो लोग जिन्होंने तुम्हारे फोटो शूट पर उल जलूल बका…'
एक यूजर ने लिखा- 'किसी को भी इतना नहीं गिरना चाहिए चाहें, आदमी हो या औरत।'