2 News : सना ने पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा, ‘कभी अलविदा ना कहना’ को लेकर इस एक्टर ने किया यह दावा

By: Rajesh Mathur Tue, 09 July 2024 11:54:08

2 News : सना ने पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा, ‘कभी अलविदा ना कहना’ को लेकर इस एक्टर ने किया यह दावा

ग्लैमर इंडस्ट्री को टाटा, बाय-बाय कह चुकीं सना खान इन दिनों मदरहुड का लुत्फ उठा रही हैं। सना ने पिछले साल जुलाई में बेटे तारिक को जन्म दिया था। अब हिना ने करीब एक साल बाद अपने बेटे का चेहरा दुनिया को दिखाया है। हिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। सना इन दिनों परिवार के साथ हज यात्रा पर गई हुई हैं। सना ने वहीं से फैंस को तारिक का चेहरा दिखाया है।

हिना ने हज यात्रा का वीडियो अपलोड किया है, जिसमें तारिक की झलक दिख रही है। तारीक कभी हिना की गोद में बैठा तो कभी पापा के कंधे पर सोता नजर आ रहा है। तारीक को मस्ती करते भी देखा जा सकता है। तारिक की क्यूटनेस सबका दिल जीत रही है। कॉमेडियन भारती सिंह ने कई इमोजी के साथ कमेंट करते हुए लिखा, “क्यूट।” एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने हार्ट इमोजी शेयर की है।

बता दें कि सना ने नवंबर 2020 मंत मुफ्ती अनस सैयद नाम के मुस्लिम धर्मगुरु के साथ निकाह किया था। जुलाई 2023 में सना ने तारिक का स्वागत किया। सना रियलिटी शो 'बिग बॉस 6' से लोकप्रिय हुई थीं। उन्हें सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में भी देखा गया था। इसके अलावा हिना ने 'धन धना धन गोल', 'हल्ला बोल', 'वजह तुम हो' और 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। वह तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। सना को आखिरी बार साल 2020 में 'स्पेशल ओपीएस' में देखा गया था।

sana khan,actress sana khan,bigg boss 6,haj yatra,tauqeer nasir,sana khan son,kabhi alvida naa kehna,shahrukh khan,karan johar

पाकिस्तानी एक्टर तौकीर नासिर ने ‘कभी अलविदा ना कहना’ के लिए कही यह बात

करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' साल 2006 में रिलीज हुई थी। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित इस फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा और अभिषेक बच्चन मुख्य रोल में थे। अब एक पाकिस्तानी एक्टर तौकीर नासिर ने फिल्म को लेकर दावा किया है कि यह एक पाक ड्रामा ‘परवाज’ पर बेस्ड है और उनकी भूमिका चुराई गई थी। तौकीर ने पाक यूट्यूब चैनल 'जबरदस्त विद वासी शाह' में इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'कभी अलविदा ना कहना' में ‘देव सरन’ बने शाहरुख का किरदार 'परवाज' में मेरे कैरेक्टर की 'सीधी नकल' था।

पूरा कैरेक्टर शाहरुख ने ऐसा का ऐसा ही किया है। मैं तारीफ करता हूं, लेकिन मुझे क्रेडिट देना चाहिए था। करण जौहर को देना चाहिए था। शाहरुख का घायल पैर नाटक में मेरे किरदार से मिलता-जुलता है। वही दाहिना पैर, वही लंगड़ा है। फिल्म के निर्माताओं ने इस किरदार को ग्लैमराइज किया है। फिल्म मशहूर लेखक मुस्तनसार हुसैन तरार की किताब 'परवाज' पर आधारित थी। निर्माताओं ने प्रेरणा के लिए क्रेडिट भी नहीं दिया।

ये भी पढ़े :

# दिग्गज पॉप सिंगर ऊषा उत्थुप के पति जानी चाको ने दुनिया को कहा अलविदा, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

# BB OTT 3 : सिंगर अरमान मलिक ने इसलिए जताई नाराजगी, विशाल के थप्पड़ पड़ने पर ऐसा बोले ये पूर्व कंटेस्टेंट्स

# ह्यू जैकमैन को वूल्वरिन के रूप में अस्वीकार किए जाने पर बोले मार्वल स्टूडियो के सीईओ केविन फीगे

# रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 विश्व चैंपियन बनने के बाद कब करेंगे वापसी? जानिये

# T20 World Cup Prize Money: हर खिलाड़ी हुआ मालामाल, BCCI के 125 करोड़ इस तरह बांटेगी टीम इंडिया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com