सेट से लीक हुआ सलमान की 'टाइगर 3' का सीन, 22 सेकंड के इस वीडियो को देख फैंस हुए एक्साइटेड
By: Priyanka Maheshwari Wed, 01 Mar 2023 08:59:18
सलमान खान (Salman Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है। इस फिल्म के रिलीज का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं, इस बीच फिल्म की शूटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट पहले से भी ज्यादा बढ़ गया है
सेट से लीक हुआ ये वीडियो एक कमरे का लग रहा है जिसमें चारों तरफ धुआं ही नजर आ रहा है। वीडियो में इमरान हाशमी में देखे जा सकते हैं। यह सिर्फ 22 सेकंड का वीडियो है लेकिन इसने फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को और बढ़ा दिया है। सामने आया ये वीडियो सलमान के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
Emraan Hashmi from #Tiger3 🔥🔥Mahn look at his physique!!
— . (@Salman_Rules) February 24, 2023
Battle between him & Salman Khan will be treat to watch!! pic.twitter.com/Qk5NeTI0vE
बता दें, ‘टाइगर 3’ कबीर खान की टाइगर फिल्म्स की तीसरी सीरीज है। एक था टाइगर पहला पार्ट था जो साल 2012 में रिलीज हुआ था। जबकि दूसरा पार्ट टाइगर जिंदा है साल 2017 में रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। अब फैंस को सलमान की फिल्म के इस तीसरे पार्ट से भी काफी उम्मीदें हैं। सलमान ‘टाइगर 3’ के अलावा 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
ये भी पढ़े :
# सलमान खान ने शेयर किया बिल्ली का वीडियो, फैंस को भाया गाने के प्रमोशन का नया स्टाइल
# 'बलम मेरा' गाने पर व्हाइट सूट में स्टेज पर नाची सपना चौधरी, डांस मूव्स देख उड़े फैंस के होश