‘धुरंधर’ फिल्म के सेट से रणवीर सिंह की Photo-Video वायरल, किसी को याद आया ‘पठान’ तो किसी को ‘एनिमल’

By: Rajesh Mathur Thu, 02 Jan 2025 11:09:04

‘धुरंधर’ फिल्म के सेट से रणवीर सिंह की Photo-Video वायरल, किसी को याद आया ‘पठान’ तो किसी को ‘एनिमल’

एक्टर रणवीर सिंह के फैंस उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। रणवीर की पिछली फिल्म पिछले साल दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज हुई ‘सिंघम अगेन’ थी। फिल्म सुपरहिट रही और इसमें रणवीर की अदाकारी की भी तारीफ हुई। इस बीच सितंबर 2024 में पिता बनने के बाद रणवीर ने 'धुरंधर' फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बीच 'धुरंधर' के सेट से उनका लुक लीक हो गया है। रणवीर की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें रणवीर अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे हैं।

रणवीर कुछ तस्वीरों में सूट-बूट के साथ गुलाबी रंग की पगड़ी पहने हैं। पहली बार है जब रणवीर स्क्रीन पर पगड़ी के अवतार में लोगों का दिल जीतेंगे। उनके चेहरे पर चोट के निशान भी हैं। एक वीडियो में रणवीर को येलो कलर का कुर्ता पायजामा पहने देखा जा सकता है। वे लंबे बाल, लंबी दाढ़ी और हाथ में सिगरेट लिए किसी का इंतजार करते दिखते हैं।

वे किसी माफिया से कम नहीं लग रहे हैं। इस 23 सैकंड के वीडियो को देखकर लगता है कि रणवीर किसी बच्चे को किडनैप करके गाड़ी में ले जा रहे हैं। धुरंधर के डायरेक्टर आदित्य धर हैं। बी62 स्टूडियोज के बैनर तले बन रही इस फिल्म को यामी के पति आदित्य धर और लोकेश धर के साथ ज्योति देशपांडे प्रोड्यूस कर रही हैं।

ranveer singh,actor ranveer singh,dhurandhar movie,ranveer dhurandhar,ranveer photo,ranveer video,animal,pathan

रणवीर ने पिछले साल जुलाई में पोस्ट शेयर कर बताई थी ‘धुरंधर’ की स्टारकास्ट

इस मल्टीस्टार मूवी में रणवीर के साथ संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और यामी गौतम भी हैं। पिछले साल जुलाई में रणवीर ने एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की स्टारकास्ट की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, “यह मेरे फैंस के लिए है, जो मेरे साथ बहुत धैर्य रखते हैं और इस तरह के बदलाव के लिए जोर दे रहे हैं। मैं आप सभी से प्यार करता हूं और मैं आपसे वादा करता हूं कि इस बार, एक ऐसा सिनेमाई अनुभव जो पहले कभी नहीं हुआ।

आपके आशीर्वाद के साथ, हम इस शानदार, बड़े मोशन पिक्चर एडवेंचर को जोशपूर्ण ऊर्जा और शुद्ध इरादे के साथ शुरू करते हैं। इस बार, यह व्यक्तिगत है।” रणवीर के लीक हुए वीडियो और तस्वीरों को देखने के बाद फैंस का कहना है कि रणवीर का सरदार वाला लुक जहां ‘एनिमल’ के रणबीर कपूर से मेल खाता है।

वहीं खुले लंबे बालों में उन्हें देखकर ‘पठान’ के शाहरुख खान याद आ रहे हैं। इसके अलावा रणवीर के लंबे बाल वाला लुक उनके ‘पद्मावत’ मूवी में ‘अलाउद्दीन खिलजी’ वाले किरदार को भी दर्शा रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, “बॉडी लैंग्वेज रणबीर कपूर जैसी है।” एक ने लिखा, “चीप कॉपी ऑफ एनिमल।”

ये भी पढ़े :

# सूर्य-शनि की लाभ दृष्टि से 5 जनवरी 2025 को चमक जाएगी इन 3 राशियों की फूटी किस्मत, होगी धन वर्षा

# लुधियाना कॉन्सर्ट में शराब का जिक्र करने से पैदा हुआ विवाद, कानूनी शिकंजे में आ सकते हैं दिलजीत दोसांझ

# नए साल पर दर्शकों को 'मंथन' का 4K संस्करण दिखाकर श्याम बेनेगल को श्रद्धांजलि देगा दूरदर्शन

# केजरीवाल ने RSS प्रमुख को लिखा पत्र, BJP ने की आलोचना, कहा संगठन से 'सेवा भावना' सीखें

# जसप्रीत बुमराह के लिए नई ऊंचाई लेकर आया 2025, शीर्ष तेज गेंदबाज ने हासिल की ICC टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com