कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पैरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के चलते रणवीर इलाहाबादिया विवादों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है, लेकिन पुलिस के समन के बावजूद वे अब तक पेश नहीं हुए हैं। रणवीर को 12 फरवरी को खार पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। इसके बाद दूसरा समन जारी किया गया। सूत्रों के अनुसार, जब पुलिस उनके वर्सोवा स्थित घर पहुंची, तो वह वहां नहीं मिले और घर भी बंद था। फिलहाल, उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है, जिससे उनकी लोकेशन को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
रणवीर इलाहाबादिया ने मांगा VIP ट्रीटमेंट, पुलिस ने ठुकराई मांग
पहला समन जारी होने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने पुलिस से अनुरोध किया कि उनका बयान उनके घर पर ही दर्ज कर लिया जाए, क्योंकि वे पुलिस स्टेशन नहीं जाना चाहते थे। हालांकि, पुलिस ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया और उन्हें खार पुलिस स्टेशन में पेश होने का निर्देश दिया।
इसी बीच, शो होस्ट समय रैना ने भी पुलिस से कुछ वक्त की मोहलत मांगी। उन्होंने बताया कि वे फिलहाल अमेरिका में अपने शोज में व्यस्त हैं। लेकिन पुलिस ने उनकी यह मांग भी ठुकरा दी और उन्हें 17-18 फरवरी को हाजिर होने का आदेश दिया है।