
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी ने नवरात्रि के पावन अवसर पर एक बार फिर अपने स्टाइल और ग्लैमरस अंदाज का जलवा बिखेरा है। सोमवार को उन्होंने विशेष फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कीं और फैंस को मोहित कर दिया। इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों में रानी गुलाबी रंग की चमकदार साड़ी में नजर आ रही हैं, जिस पर गोल्डन एम्ब्रॉइडरी का शानदार काम किया गया है। गले में मंगलसूत्र और नेकलेस, मांग में लाल सिंदूर और आंखों में काजल ने उनके लुक को और भी निखार दिया है। लहराते खुले बाल उनके पर्सनालिटी में और भी आकर्षण जोड़ रहे हैं।
त्रिशूल के साथ दिव्य पोज़
तस्वीर में रानी चटर्जी त्रिशूल की ओर निहारते हुए खड़ी हैं, जो मां दुर्गा के शक्ति और भक्ति के प्रतीक के रूप में देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में लाल रंग की चमकदार लाइट्स ने फोटो को पावन और भव्य माहौल प्रदान किया है। यह सीन इतना जीवंत है कि इसे देखकर फैंस खुद को नवरात्रि के त्योहार में डूबा महसूस कर रहे हैं। रानी ने कैप्शन में लिखा, "नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं! माता रानी का आशीर्वाद आप सभी पर बरसे और आपकी जिंदगी में सुख-समृद्धि का आगमन हो। जय माता दी!"
फैंस का प्यार और प्रतिक्रिया
उनकी इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। फैंस कमेंट्स में 'जय माता दी', 'बहुत खूबसूरत लग रही हो दीदी' जैसे संदेशों से रानी की तारीफ कर रहे हैं। नवरात्रि भारत का प्रमुख हिंदू त्योहार है, जिसे मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा के साथ मनाया जाता है। इस दौरान भक्त व्रत रखते हैं, गरबा और डांडिया करते हैं और रंग-बिरंगे परिधानों में सजी-धजी नजर आते हैं। भोजपुरी सिनेमा में रानी ने 'ससुरा बड़ा पैसावाला' और 'देवरा भइल देवता' जैसी फिल्मों से अपनी खास पहचान बनाई है। सोशल मीडिया पर वे अब एक ट्रेंडसेटर बन चुकी हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 2.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
आगामी प्रोजेक्ट्स
रानी चटर्जी आगामी फिल्म 'परिणय सूत्र' में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा वे 'अम्मा' फिल्म में भी दिखाई देंगी, जो सीधे टीवी पर प्रसारित होगी। इस नवरात्रि, रानी ने अपनी खूबसूरती और भक्ति का संगम पेश कर फैंस का दिल जीत लिया है।














