2 News : मोना ने कहा, पैपराजी गलत एंगल से करते हैं बॉडी पार्ट्स पर फोकस, इस एक्ट्रेस को भी है ऐसी ही शिकायत

By: Rajesh Mathur Thu, 06 June 2024 6:50:38

2 News : मोना ने कहा, पैपराजी गलत एंगल से करते हैं बॉडी पार्ट्स पर फोकस, इस एक्ट्रेस को भी है ऐसी ही शिकायत

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस पैपराजी पर बिना परमिशन तस्वीरें क्लिक करने का आरोप लगा चुकी हैं। उनका कहना है कि वे जानबूझ कर उनके बॉडी पार्ट्स को कैमरे पर जूम करके तस्वीरें और वीडियो बनाते हैं। पिछले कुछ दिनों में नोरा फतेही और जान्हवी कपूर इस हरकत पर पैपराजी की आलोचना कर चुकी हैं। अब एक्ट्रेस मोना सिंह (42) ने भी इस मामले पर रिएक्शन दी है।

मोना ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैंने कई बार फील किया है कि जब कोई एक्ट्रेस पब्लिक प्लेस पर होती है, तो पैपराजी उसके बॉडी पार्ट्स पर गलत एंगल से फोकस करते हैं। वो भी बिना उनकी परमिशन के कैमरे को जूम करके उनकी बॉडी पार्ट्स की तस्वीरें क्लिक करते हैं। क्या वो ऐसी ही हरकत किसी मेल एक्टर के साथ करेंगे? वो किसी मेल के क्रॉच पर जूम करके ऐसा करेंगे? नहीं, वे ऐसा नहीं करेंगे। लेकिन वे हर एक्ट्रेस के साथ ऐसा करते हैं।

पैपराजी सिर्फ अपनी खबरों को मसालेदार और सनसनीखेज बनाने के लिए इस तरह की कवरेज करते हैं। यही वजह है कि उनका पूरा फोकस एक्ट्रेस के खराब फैशन या फिर Oops मोमेंट पर होता है कि कब ऐसा हो और उन्हें अपनी खबरों के लिए मसाला मिले। अगर आप किसी इवेंट या अवार्ड शो में जाते हैं तो वहां के वीडियो आप खुद देख सकते हैं। कई ऐसे वीडियो मिल जाएंगे, जिनमें एक्ट्रेस के बॉडी पार्ट्स, ऊप्स मोमेंट कैद होते हैं। बता दें मोना टीवी सीरियल ‘जस्सी जैसा कोई नहीं’ और फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ के कारण सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुईं।

mona singh,actress mona singh,paparazzi,actress photo,neha sharma,actress neha sharma,mona neha

एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने कहा, कई बार मैं निजता के हनन से होती हूं प्रभावित

एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने भी पैपराजी के मशहूर हस्तियों को गलत कैमरा एंगल से फोटो खींचे जाने को लेकर बात की। नेहा ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक्ट्रेस लगातार पैपराजी के कैप्चर किए जाने पर असहज महसूस करती हैं। नेहा ने बताया कि कई बार मैं निजता के हनन से प्रभावित होती हूं। हालांकि मैं यह भी समझती हूं कि यह बिजनेस का हिस्सा है। इससे महिलाओं की आजादी भी छिनती है।

ऐसे दिन होते हैं जब आप नहीं दिखना चाहते और इसलिए आप ब्रेक लेते हैं, जैसा मैंने हाल ही में किया। प्रासंगिक बने रहने के लिए आपको ये चीजें करनी होती हैं। दिखना जरूरी है आज के टाइम पे। जहां तक एंगल की बात है, तो यह अरुचिकर हो जाता है। एक महिला के रूप में आप अपनी पसंद के मुताबिक कपड़े पहनने की आजादी भी खो देती हैं। जब आप लोगों की नजरों में होते हैं, तो आपको सावधान रहना पड़ता है क्योंकि कभी-कभी चीजें लाइन से बाहर हो जाती हैं।

हालांकि यह बिजनेस का हिस्सा है। जब आप पैपराजी से बात करते हैं तो इसका दूसरा पहलू भी होता है। उनकी आजीविका इसी पर निर्भर करती है क्योंकि उन्हें इसके लिए भुगतान किया जाता है। वे इन वीडियो को लेकर अपना परिवार चला रहे हैं। उन्हें एक तस्वीर के लिए पूरे दिन धूप में खड़े रहना पड़ता है।

ये भी पढ़े :

# संस्कृति मंत्रालय में 67 पदों पर भर्ती के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवार इन बातों का रखें ख्याल

# IBPS RRB : क्लर्क और PO के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी, देखें...

# भारत-पाकिस्तान मैच से पहले ICC ने किया बड़ा बदलाव, PCB ने की थी शिकायत

# शाही मालपुआ : घर के सदस्य हो या बाहर से आया कोई मेहमान, सब हो जाएंगे इसके स्वाद पर लट्टू #Recipe

# हॉलिडे: ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी! के 10 साल पूरे, जानिए क्यों देखनी चाहिए यह फिल्म

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com