2 News : दूसरे दिन ऐसा रहा TBMAUJ, ‘लाल सलाम’ व ‘ईगल’ का हाल, कंगना ने रजनीकांत की स्टोरी शेयर कर लिखा...

By: RajeshM Sun, 11 Feb 2024 1:10:17

2 News : दूसरे दिन ऐसा रहा TBMAUJ, ‘लाल सलाम’ व ‘ईगल’ का हाल, कंगना ने रजनीकांत की स्टोरी शेयर कर लिखा...

एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (TBMAUJ) शुक्रवार (9 फरवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में सुधार देखा गया। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसने शनिवार को भारत में 9.5 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 16.52 करोड़ हो गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक मूवी ने पहले दिन 7.02 करोड़ की कमाई की थी। आज रविवार को यह आंकड़ा बढ़िया बढ़ने की संभावना है।

फिल्म में शाहिद और कृति की केमिस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है। दोनों ने पहली बार किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर की है। फिल्म एक रोबोट और साइंटिस्ट की इम्पोसिबल लव स्टोरी पर बेस्ड है। मूवी की स्टार कास्ट में धर्मेंद और डिंपल कपाड़िया भी अहल रोल प्ले करते दिखाई दे रहे हैं। इसके डायरेक्टर आराधना शाह और अमित जोशी हैं। फिल्म का कुल बजट 75 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है। अब बात करते हैं रजनीकांत के कैमियो वाली फिल्म ‘लाल सलाम’ की।

ओपनिंग डे पर 3 करोड़ 55 लाख रुपए का बिजनेस करने वाली फिल्म ने दूसरे दिन 3 करोड़ रुपए ही कमाए। इसका टोटल कलेक्शन 6 करोड़ 55 लाख रुपए हो गया है। इस फिल्म को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने डायरेक्ट किया है। एक्टर रवि तेजा की ‘ईगल’ भी 9 फरवरी को ही रिलीज हुई थी। इसने पहले दिन 6 करोड़ 20 लाख और दूसरे दिन 5 करोड़ 9 लाख रुपए कमाए। इसकी कुल कमाई 11 करोड़ 29 लाख रुपए हो गई है।

teri baaton mein aisa uljha jiya,tbmauj,shahid kapoor,kriti sanon,lal salaam,rajinikanth,aishwarya,eagle movie,ravi teja,kangana ranaut,sanatan dharam

रजनीकांत की जैसे कंगना ने भी बताया सनातन धर्म का महत्व

रजनीकांत ने हाल ही में ‘लाल सलाम’ की ऑडियो रिलीज इवेंट में हिंदू धर्म को लेकर भी चर्चा की थी। रजनीकांत ने कहा कि सनातन धर्म को छोड़कर, हर धर्म का एक संस्थापक होता है। यह सनातन धर्म है, जिसका मतलब है पुरातन (प्राचीन)। वेद ऋषियों द्वारा उत्पन्न ध्वनियां थीं, जब वे गहरी समाधि में थे। वेदों को समझना सरल नहीं है, इसलिए उन्होंने उन्हें सरल बनाया और वेदों के सार को उपनिषदों में बदल दिया। रजनीकांत ने भगवद् गीता का भी जिक्र किया। अब रजनीकांत की इन बातों पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी रिएक्शन दी है।

उन्होंने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक आर्टिकल को हाईलाइट करते हुए लिखा, “सनातन अनादि है, शायद इसलिए कि वक्त उस ब्रह्मांड की भांति रैखिक नहीं है, ब्रह्मांड, परमाणु भी चक्रीय है, यह रैखिक नहीं है, यह चक्रीय है, इसलिए कोई इसकी शुरुआत तथा अंत नहीं जानता। और इसीलिए सनातन – शाश्वत है। उल्लेखनीय है कि कंगना केंद्र सरकार की कई बातों का समर्थन कर चुकी हैं। माना जा रहा है कि वह लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।

ये भी पढ़े :

# कार्तिक आर्यन के लिए दिखी जबरदस्त दीवानगी, 1100 किलोमीटर साइकिल चलाकर मुंबई पहुंचा फैन, वीडियो वायरल

# मिथुन चक्रवर्ती के आया था ब्रेन स्टोक, अस्पताल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, इन हस्तियों ने की एक्टर से मुलाकात

# 2 News : श्रद्धा-राजकुमार की ‘स्त्री 2’ में कैमियो करेगा यह एक्टर, बच्चे को लेकर घर लौटे विक्रांत-शीतल, वीडियो वायरल

# IIT मद्रास ने इन पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन से शुरू होने वाली है आवेदन प्रक्रिया

# टेस्टी-हेल्दी होने के साथ फटाफट बन जाता है स्ट्रॉबेरी सैंडविच, नाश्ते में आजमाकर देखें #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com