2 News : कैटरीना ने ‘तौबा तौबा’ पर विक्की के डांस को लेकर दी रिएक्शन, सनी पहले ही कर चुके हैं ऐसा हुक स्टेप

By: Rajesh Mathur Wed, 10 July 2024 12:43:53

2 News : कैटरीना ने ‘तौबा तौबा’ पर विक्की के डांस को लेकर दी रिएक्शन, सनी पहले ही कर चुके हैं ऐसा हुक स्टेप

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म 'बैड न्यूज' 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले मेकर्स मूवी के गाने रिलीज कर खूब बज बना रहे हैं। इसके दोनों गानों ‘तौबा तौबा’ और ‘जानम’ ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। ‘तौबा तौबा’ में हर किसी को विक्की का डांस बहुत पसंद आ रहा है। अब विक्की की पत्नी कैटरीना कैफ की रिएक्शन भी सामने आ गई है।

विक्की ने टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में यह खुलासा किया। विक्की ने बताया कि कैटरीना ने जब 'तौबा तौबा' गाना देखा तो उन्होंने मेरे डांस को 'परफेक्ट' कहा था। सबसे बड़ा रिलीफ यह था कि उन्होंने इसे अप्रूव किया। कैटरीना ने कहा कि अच्छा है और मैं बोला शुक्र है...कैटरीना मुझे कहती रहती थीं कि उन्हें पता है मुझे डांस करना बहुत पसंद है, लेकिन मैं बाराती डांसर हूं।

ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं बहक जाता हूं, और वह मुझसे कहती है कि वास्तविक जीवन में यह ठीक है, लेकिन मुझे कैमरे के लिए ऊर्जा रखने की जरूरत है। मैं एक ट्रेन्ड डांसर नहीं हूं, लेकिन इस बार वह खुश हैं क्योंकि उन्हें मेरे एक्सप्रेशन्स, मूव्स और एटीट्यूड काफी पसंद आया। उल्लेखनीय है कि सलमान खान, ऋतिक रोशन सहित कई फिल्म स्टार्स ने विक्की के डांस की सराहना की है।

katrina kaif,actress katrina kaif,vicky kaushal,actor vicky kaushal,katrina vicky,bad newz,tauba tauba song,sunny deol,karan johar

सनी देओल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर कर लिखा...

‘बैड न्यूज’ के ‘तौबा तौबा’ गाने पर जहां फैंस के कदम थिरक रहे हैं तो वहीं सेलेब्स भी रिएक्शन दे रहे हैं। इस बीच दिग्गज एक्टर सनी देओल ने एक मजेदार पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि वे विक्की से पहले ‘तौबा तौबा’ डांस कर चुके हैं। दरअसल सनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें डांस करते हुए देखा जा सकता है।

यह फैन पेज द्वारा शेयर किया गया एक पुराना वीडियो है, जिसमें सनी ‘तौबा तौबा’ का हुक स्टेप करते हुए दिख रहे हैं। इस मजेदार पोस्ट को इंस्टा स्टोरी पर रिशेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, “जब वे कहते हैं कि आप डांस नहीं कर सकते और फिर आपको पता चलता है कि आपने दूसरों से पहले डांस कर लिया था।”

इस वीडियो को मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और लिखा, “ओएमजी! उन्होंने पहले किया है. सनी सर! सनी देओल ने पहले किया है किसी और से पहले।” बता दें ‘तौबा तौबा’ को बॉस्को मार्टिंस ने कोरियोग्राफ किया है। सनी के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी पिछली फिल्म ‘गदर 2’ थी। वे अब ‘लाहौर 1947’ में दिखेंगे। उन्होंने हाल ही में ‘बॉर्डर 2’ का भी ऐलान किया था।

ये भी पढ़े :

# सोनाक्षी ने शेयर की 10 अनसीन फोटो, पहली बार मांग में सिंदूर देख रो पड़ी थीं एक्ट्रेस, शाहरुख ने भेजा वॉइस नोट

# 2 News : ‘बैड न्यूज’ का दूसरा बोल्ड गाना ‘जानम’ रिलीज, आयुष्मान ने अपना नया सिंगल ‘रह जा’ किया शेयर

# TMKOC के ‘रोशन सिंह सोढ़ी’ ने अब बताया क्यों छोड़ा था घर, कहा-वापस आने की नहीं थी कोई योजना लेकिन...

# AFMS ने SSC MO के 450 पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

# बेसन पोहा कटलेट : धूम मचा देगी यह टेस्टी और क्रिस्पी डिश, खाकर खुश हो जाएगा मन #Recipe

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com