राखी के सपोर्ट में कश्मीरा शाह, कहा - आदिल की बैंड बजा दूंगी, लोग बोले - दारू पीकर टाइट है

By: Pinki Sat, 25 Feb 2023 4:32:58

राखी के सपोर्ट में कश्मीरा शाह, कहा - आदिल की बैंड बजा दूंगी, लोग बोले - दारू पीकर टाइट है

कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह राखी सावंत के सपोर्ट में खड़ी नजरी आई। उन्होंने खुलकर राखी का साथ देने का वादा भी किया और आदिल की बैंड बजाने की बात भी कह डाली। दरअसल, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के कंटेस्टेंट्स की 24 फरवरी की रात पार्टी हुई। इस पार्टी में कश्मीरा शाह अपने पति कृष्णा अभिषेक के साथ पहुंची। इस दौरान पैपराजी से बात करते हुए कश्मीरा शाह ने राखी के पति आदिल खान दुर्रानी की बैंड बजा देने की बात कही। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दे, इससे पहले शर्लिन चोपड़ा भी राखी का सपोर्ट करती नजर आई थी।

वीडियो में कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) कार में बैठी नजर आ रही हैं और खिड़की से बाहर झांकती हुई पपाराजी से कहती हैं- मैं अभी आई हूं अमेरिका से। राखी के साथ मैं खड़ी हूं। आदिल की बैंड बजा दूंगी। क्या किया है उसने। अभी उसकी मां का देहांत हुआ। मैं इंडिया में नहीं थी। उसकी हिम्मत कैसे हुई। राखी मैं तुम्हारे साथ हूं।' इसके बाद कश्मीरा वहां से चली जाती हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा- नया नमूना आ गया है मार्केट में। सबको बस खुद को कैसे भी कैसे हाईलाइट करना है खुद को। एक ने लिखा- ड्रामा क्वीन 2। एक यूजर ने लिखा- इसने पी रखी है। एक ने लिखा- दारू पीकर टाइट है। वहीं, कुछ ने रेड हार्ट इमोजी और क्लैपिंग इमोजी की बारिश कर कश्मीरा की हिम्मत की दाद दी।

आपको बता दे, जनवरी में राखी ने खुलासा किया था कि 7 महीने पहले ही उन्होंने आदिल से शादी कर ली थी। हालाकि, राखी ने यह भी कहा कि आदिल के कहने पर उन्होंने इतने दिनों तक यह बात किसी को भी नहीं बताई। इसके बाद आदिल का शादी को मानने से इंकार, फिर कबूलनामा, दोनों के बीच झगड़ा, राखी की मां का निधन और फिर आदिल का हिरासत में होना। एक-एककर ये सब होता रहा और आज वो जेल में बंद है।

ये भी पढ़े :

# कैमरे के सामने रोमांटिक हुई कश्मीरा शाह, पति कृष्णा अभिषेक को सरेआम किया लिप किस; वीडियो वायरल

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com