
हिन्दी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री काजोल एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह है उनकी चर्चित वेब सीरीज 'द ट्रायल 2' में दिया गया एक किसिंग सीन, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सीरीज 19 सितंबर को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ हो चुकी है और दर्शक इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।
सीरीज में काजोल ने फिर से अपने पुराने किरदार नोयोनिका सेनगुप्ता, एक वकील के रूप में वापसी की है। लेकिन इस बार चर्चा का केंद्र उनकी एक्टिंग से ज्यादा एक इमोशनल और इंटीमेट सीन बन गया है, जिसमें वह अपने ऑनस्क्रीन पति (जिसका किरदार निभाया है जीशु सेनगुप्ता ने) को किस करती नजर आ रही हैं।
काजोल ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत से ही एक साफ़ पॉलिसी अपनाई थी — नो-किसिंग ऑनस्क्रीन। उन्होंने हमेशा कहा था कि वह किसी भी फिल्म में किसिंग या इंटीमेट सीन करने में सहज नहीं हैं। लेकिन OTT प्लेटफॉर्म पर आने के बाद उन्होंने इस नियम को तोड़ दिया है।
पहली बार उन्होंने ‘द ट्रायल’ सीजन 1 में किसिंग सीन दिया था, जिसमें उनके पति का किरदार एक पाकिस्तानी एक्टर ने निभाया था। अब, सीजन 2 के आखिरी एपिसोड में एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही सीन किया है, और यह वीडियो अब हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
इस सीन में काजोल और जीशु के बीच एक गहरा भावनात्मक संवाद देखने को मिलता है, जो अंततः एक किस में बदलता है। इस बदलाव को लेकर फैंस के बीच मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं — कुछ लोग इसे काजोल के करियर का नया पक्ष मान रहे हैं, तो कुछ इसे उनकी पॉलिसी से पलटने के रूप में देख रहे हैं।
काजोल ने 29 साल के लंबे फिल्मी करियर में कभी कोई इंटीमेट या किसिंग सीन नहीं किया था। लेकिन अब समय और प्लेटफॉर्म की प्रकृति को समझते हुए उन्होंने अपने अभिनय में लचीलापन दिखाया है।
'द ट्रायल 2' कुल 6 एपिसोड्स की सीरीज है, जिसमें काजोल एक महिला के रूप में अपने पेशेवर और निजी जीवन के बीच संघर्ष करती नजर आती हैं। उन्होंने इस भूमिका में फिर से साबित किया है कि क्यों उन्हें बॉलीवुड की सबसे दमदार अभिनेत्रियों में गिना जाता है।














