2 News : ‘महाराज’ की रिलीज के बाद जुनैद ने दी यह रिएक्शन, देखें ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ सहित इन 5 फिल्मों का हाल

By: RajeshM Sun, 23 June 2024 12:36:53

2 News : ‘महाराज’ की रिलीज के बाद जुनैद ने दी यह रिएक्शन, देखें ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ सहित इन 5 फिल्मों का हाल

तीन दशक से भी ज्यादा समय से लोगों के दिलों पर राज कर रहे सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने भी अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है। जुनैद ने हिस्टोरिकल ड्रामा ‘महाराज’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म को सिनेमाघरों के बजाय 21 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। बीते दिनों फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था और गुजरात कोर्ट ने इसकी रिलीज डेट टाल दी थी।

कुछ लोगों का कहना था कि इसकी रिलीज से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। इस बीच जुनैद ने फिल्म को लेकर एएनआई से बातचीत की। जुनैद ने कहा कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं इस समय क्या फील कर रहा हूं। ‘महाराज’ मेरे लिए एक लंबा और मुश्किल सफर रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि अंत भी अच्छा है तो सब ठीक है। ‘महाराज’ को बहुत प्यार, सम्मान और जुनून के साथ बनाया गया था और मुझे खुशी है कि फिल्म और मेरी परफॉर्मेंस बड़े पैमाने पर दर्शकों को पसंद आ रही है।

मुझे पता है कि मुझे अभी मीलों चलना है और बहुत कुछ सुधार करना है। मैं बस उम्मीद करता हूं कि मुझे अपने फ्यूचर के सभी कामों में सपोर्टिंग एक्टर्स और क्रू मिलेंगे। गौरतलब है कि फिल्म 1862 के एक मानहानि मामले पर आधारित है, जिसमें एक वैष्णव धार्मिक नेता और समाज सुधारक करसनदास मुलजी शामिल हैं।

junaid khan,aamir khan,junaid aamir,maharaj movie,maharaj release,ishq vishk rebound,jnu,hamare baarah,chandu champion,munjya,boxx office collection

‘इश्क विश्क रिबाउंड’ ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में किया सुधार

पश्मीना रोशन की फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ शुक्रवार (21 जून) को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसका डायरेक्शन निपुण अविनाश धर्माधिकारी ने किया है। इसमें ऋतिक रोशन की कजिन सिस्टर पश्मीना के साथ रोहित सराफ और जिब्रान खान की भी अहम भूमिका है। फिल्म ने शुक्रवार को 85 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने एक करोड़ 15 लाख रुपए कमाए। दो दिन में इसका टोटल कलेक्शन 2.15 करोड़ रुपए हो गया है।

शुक्रवार को रिलीज हुई दूसरी फिल्म उर्वशी रौतेला और रवि किशन की ‘जेएनयू’ थी। इसने ओपनिंग डे पर मात्र 1 लाख रुपए कमाए। दूसरे दिन इसने 19 लाख रुपए की कमाई की है। अन्नू कपूर की फिल्म 'हमारे बारह' भी 21 जून को ही रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन 4 लाख की कमाई की और दूसरे दिन तो ये केवल 1 लाख में ही सिमटकर रह गई। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को साजिद नाडियावाला और कबीर खान ने प्रोड्यूस किया है।

यह फिल्म 14 जून को रिलीज हुई थी। इसने शनिवार को 9वें दिन कमाल का कलेक्शन करते हुए 4 करोड़ 85 लाख रुपए बटोरे। फिल्म का टोटल कलेक्शन 42.75 करोड़ रुपए हो गया है। अभय वर्मा और शरवरी वाघ की फिल्म ‘मुंज्या’ का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। फिल्म ने पहले हफ्ते 35.3 करोड़ और दूसरे हफ्ते 32.65 करोड़ रुपए कमाने के बाद शनिवार को 5 करोड़ 50 लाख रुपए जुटाए। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 76.45 करोड़ रुपए हो गया है।

ये भी पढ़े :

# सोनाक्षी की शादी से पहले माता-पिता ने घर में करवाई पूजा, दुल्हन के लिए इस एक्ट्रेस ने भेजा गिफ्ट, Video Viral

# 2 News : रितेश देशमुख की पहली वेब सीरीज ‘पिल’ से फर्स्ट लुक आउट, इस दिग्गज ने की कार्तिक की जमकर तारीफ

# दिल्ली NCR और आसपास के शहरों में CNG की कीमत में 1 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी

# T20WC Super 8: भारत का सेमीफाइनल खेलना पहले से तय, फाइनल के लिए जीतने होंगे सभी मैच

# UPSSSC : जूनियर इंजीनियर सिविल के पद बढ़ाए, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com