जब एडल्ट साइट पर डाली गई जाह्नवी की फोटो, ‘बिग बॉस’ फेम यह एक्ट्रेस हो चुकी है बॉडी शेमिंग की शिकार

By: RajeshM Fri, 29 Sept 2023 6:19:27

जब एडल्ट साइट पर डाली गई जाह्नवी की फोटो, ‘बिग बॉस’ फेम यह एक्ट्रेस हो चुकी है बॉडी शेमिंग की शिकार

दिवंगत दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी और फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर भी एक्टिंग की दुनिया में आ चुकी हैं। वह धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमा रही हैं। उनकी पहली फिल्म ईशान खट्टर के साथ ‘धड़क’ थी, जिसकी रिलीज से पहले ही उनकी मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। बहरहाल सेलिब्रिटी फैमिली से होने के कारण जाह्नवी को बचपन में कुछ परेशानियां भी उठानी पड़ीं।

न्यूज लॉन्ड्री के साथ बातचीत में 26 वर्षीय जाह्नवी ने यह खुलासा किया। जाह्नवी ने कहा कि जब मैं छोटी थीं तब भी कैमरा मेरी जीवन का हिस्सा था। लोग तस्वीरें खींच लेते और तब ग्रूमिंग नहीं थी तो मजाक भी उड़ाया जाता। बचपन में कैमरा फेस करना इतना आसान नहीं था। जब हम बाहर जाते थे ये इर्द-गिर्द रहता था। मैं सिर्फ 10 साल की थीं और चौथी क्लास में रही होंगी, तब मेरी फोटो इंटरनेट पर आ गई थी। मैं जब स्कूल के कंप्यूटर लैब में पहुंचीं तो साथ पढ़ने वालों की स्क्रीन पर मेरी तस्वीरें थीं।

यह फोटो पैपराजी ने खींची थी। उस वक्त मैं ग्रूम्ड नहीं थीं और असहज दिखती थीं। मैं इन फोटो से पॉपुलर होने के बजाय स्कूल के बच्चों से अलग फील करने लगीं। मेरे दोस्त मुझे अलग तरह से देखते, वे वैक्सिंग न करवाने की वजह से मेरा मजाक उड़ाते थे। जब मैं टीनेएजर थीं तो मेरे मॉर्फ्ड फोटो भी कुछ गलत पोर्न जैसे पेज पर पहुंच गए थे। आजकल तो AI जैसी एडवांस तकनीक भी आ गई है, जिनसे क्राइम और भी आसानी से हो सकता है।

janhvi kapoor,priyanka chahar choudhary,body shaming,actress janhvi kapoor,sridevi,bigg boss 16

एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी को कम वजन के कारण होना पड़ा था शर्मिंदा

एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी को 'उडारियां', 'ये है चाहतें', 'गठबंधन' जैसे टीवी शो में काम कर चुकी हैं। उन्हें असली पहचान रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' से मिली, जहां वह दूसरी रनर-अप रही थीं। हालांकि प्रियंका यह मुकाम आसानी से हासिल नहीं हुआ। उन्हें कई बार बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा है। प्रियंका ने 'ईटाइम्स' के साथ इंटरव्यू में अपने शुरुआती दिनों और संघर्षों के बारे में बात की। प्रियंका ने कहा कि मैंने बॉडी शेमिंग का सामना किया है।

वास्तव में यह 'बिग बॉस' के घर में भी हुआ था। अब इसके बारे में जागरूकता है, लेकिन लोग अभी भी कम या ज्यादा वजन की वजह से दूसरों को शर्मिंदा करते हैं। मुझे कम वजन के लिए शर्मिंदा किया गया था। मैंने 25 की उम्र के बाद महसूस किया कि हर किसी के शरीर को एक्सरसाइज की आवश्यकता है।

ऐसा हमेशा नहीं होता है कि आप शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए कसरत कर रहे हैं। हर किसी की अपनी पसंद होती है कि वे ऐसा क्यों करना चाहते हैं। लगातार बॉडी शेमिंग से मैंने आत्मविश्वास खो दिया था। जब मैं एंकरिंग करती थीं, तो लोग मेरे फिगर पर कमेंट करते थे और मुझे 'बच्ची' कहते थे। मुझे बुरा लगता था। अब मैं इसका खुद पर असर नहीं पड़ने देती।

ये भी पढ़े :

# तमिल अभिनेता ने सेंसर बोर्ड पर लगाया घूस का आरोप, मचा बवाल, निहलानी ने मांगा प्रसून जोशी का इस्तीफा

# बिलासपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा दिल्ली के ज्वैलर्स के यहां चोरी करने वाला, बरामद हुआ 18 Kg सोना और कैश

# NHB ने निकाली इन पदों पर रिक्तियां, उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया हो चुकी है शुरू

# बजरंग दल की शोभायात्रा में हुआ पथराव, गुजरात के नर्मदा में बढ़ा तनाव, पुलिस बल तैनात

# World Cup 2023: एक शतक लगाते ही रोहित तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com