रात 2 बजे जेह के कमरे में घुसा हमलावर, नौकरानी की चीख पर पहुंचे सैफ अली खान, चाकू से हुआ हमला

By: Sandeep Gupta Thu, 16 Jan 2025 12:15:58

रात 2 बजे जेह के कमरे में घुसा हमलावर, नौकरानी की चीख पर पहुंचे सैफ अली खान, चाकू से हुआ हमला

सैफ अली खान पर देर रात चाकू से हमला हुआ है। घटना रात 2 बजे की है, जब उनके घर में एक अनजान शख्स घुस आया। हमलावर ने सैफ अली खान और उनकी हाउसकीपर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सैफ को इस हमले में कई जगह चोटें आईं हैं और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हाउसकीपर अरियामा फिलिप्स उर्फ लीमा का भी इलाज जारी है।

जेह के कमरे में घुसा हमलावर, नौकरानी की चीखें बनीं वजह

मुंबई के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने जानकारी दी कि अनजान शख्स सैफ और करीना के छोटे बेटे जेह के कमरे में घुसा था। उसने पहले हाउसकीपर लीमा को पकड़ लिया, जिससे वह जोर से चीखने लगीं। उनकी चीख सुनकर सैफ तुरंत कमरे में पहुंचे, तभी हमलावर ने उन पर चाकू से वार कर दिया। सैफ को शरीर में 6 घाव हुए हैं, जिनमें से 2 गहरे हैं। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया।

सैफ के स्टाफ पर शक, पुलिस ने लिया हिरासत में

घटना के समय सैफ अली खान अपने बच्चों तैमूर और जेह के साथ घर पर मौजूद थे, जबकि करीना कपूर अपनी दोस्तों के साथ पार्टी में थीं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सैफ-करीना के घर के सभी स्टाफ मेंबर और मेड को हिरासत में लिया गया है। सवाल यह उठ रहा है कि कड़ी सुरक्षा के बावजूद अनजान शख्स सैफ के घर में कैसे घुसा।

CCTV फुटेज की जांच जारी

मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मामले की जांच में जुट गई हैं। सैफ अली खान के घर और उसके आसपास के सभी CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने सैफ के घर के DVR को जब्त कर लिया है और फ्रेंडली एंट्री के एंगल से भी मामले की जांच हो रही है। हालांकि, अब तक किसी गैंगस्टर के शामिल होने के संकेत नहीं मिले हैं। सैफ अली खान के बयान का इंतजार किया जा रहा है।

ये भी पढ़े :

# सैफ अली खान हमला: चाकू से 6 जगह किया गया वार, 2 जगह गहरा जख्म, अस्पताल ने जारी किया बयान

# चोर ने घर में घुसकर सैफ अली खान पर किया जानलेवा हमला, एक्टर को आई 6 चोट, अस्पताल में चल रहा उपचार

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com