हर्ष छाया ने शेफाली शाह के साथ रिश्ता टूटने पर की खुलकर बात, कहा-तब ना प्यार था और ना शादी बच रही थी
By: Rajesh Mathur Thu, 28 Mar 2024 11:07:26
एक्टर हर्ष छाया ने एक्ट्रेस शेफाली शाह के साथ शादी की थी। वे 6 साल बाद ही अलग हो गए थे। साल 2000 में शेफाली फिल्ममेकर विपुल अमृतलाल शाह के साथ विवाह बंधन में बंध गईं। शेफाली-विपुल के दो बेटे आर्यमान और मौर्या शाह हैं। उधर हर्ष ने साल 2003 में बंगाली एक्ट्रेस सुनीता सेनगुप्ता के साथ शादी कर ली। इस बीच हर्ष ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में शेफाली से रिश्ते के टूटने पर खुलकर बात की है।
हर्ष ने बताया कि वो समय बहुत कठिन और दर्दभरा था और वो कैसे उससे बाहर निकले। हर्ष ने कहा कि ये एक पुरानी कहानी है। इसे 20 से 25 साल हो गए हैं। मेरे लिए ये एक बंद चैप्टर है। हम दोस्त नहीं थे। मुझे उससे बात करने में कोई समस्या भी नहीं थी तो हम आगे बढ़े। मैं कंफर्टेबल नहीं हो सका। हमारी शादी साल 1994 में हुई थी। ये दर्दभरा था।
ये अलगाव मेरे लिए अचानक में तो नहीं हुआ था। मैंने देखा कि ये आ रहा है और करीब 8 महीनों से प्रोबलम्स चल रही थीं। मैंने बहुत कुछ ऑब्जर्व किया। मैंने इसे दो तरह से देखा, एक प्यार होने वाला पार्ट दूसरा शादी होने वाला और दोनों पार्ट अलग हो चुके थे। ना प्यार था ना शादी बच रही थी।
हर्ष और शेफाली ने सीरियल ‘हसरतें’ में साथ किया था काम
उन दिनों मैं काफी परेशान रहा। काम में भी मन नहीं लगा। मेरे लिए वो बहुत कठिन समय था। मुझे इस तलाक से बाहर आने में करीब 6 महीने लगे लेकिन मैं इससे बाहर आया। हम अब दोस्त नहीं है। हमारी कोई बातचीत नहीं होती मगर बात करने में मुझे कोई दिक्कत भी नहीं है। अगर कभी मैं शेफाली से टकराऊंगा तो असहज भी नहीं होऊंगा। दूसरी ओर शेफाली भी इस रिश्ते को लेकर कई इंटरव्यू में अपनी बात कह चुकी हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक शेफाली ने शादी टूटने की वजह बस यही बताई कि वो काम नहीं की और हम साथ नहीं रह सकते थे। गौरतलब है कि शेफाली और हर्ष के तलाक को कई साल हो चुके हैं और वे अपनी-अपनी लाइफ में काफी आगे बढ़ चुके हैं। बता दें कि टीवी शो 'हसरतें' में हर्ष और शेफाली ने साथ काम किया था। दोनों ही उम्दा कलाकारों की श्रेणी में आते हैं और कई सीरियल, फिल्में और वेब सीरीज में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। हर्ष 57 जबकि शेफाली 50 साल की हैं।
ये भी पढ़े :
# कोलकाता एयरपोर्ट पर 2 विमानों के बीच विंग-टू-विंग टक्कर, रोस्टर से हटाए गए पायलट
# राजस्थान: कांग्रेस को बड़ा झटका, इस उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से किया इंकार
# DRMLIMS : ग्रुप बी नर्सिंग ऑफिसर के 665 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार कस लें कमर, देखें...