छुट्‌टी के दिन भी नहीं चला ‘घूमर’ का जादू, ‘गदर 2’ ने 10वें दिन पहले दिन से भी ज्यादा कमाए

By: RajeshM Mon, 21 Aug 2023 11:19:30

छुट्‌टी के दिन भी नहीं चला ‘घूमर’ का जादू, ‘गदर 2’ ने 10वें दिन पहले दिन से भी ज्यादा कमाए

आर. बाल्की के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘घूमर’ 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की प्रमुख भूमिकाएं हैं। यूं तो फिल्म की कहानी और कॉन्सेप्ट लीक से हटकर है और इसकी तारीफ भी हो रही है, लेकिन इसे बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया रिस्पोंस नहीं मिल रहा। मेकर्स को रविवार (20 अगस्त) को इससे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन कोई खास सुधार नहीं हुआ।

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार तीसरे दिन इसने 1.50 करोड़ रुपए कमाए। शुक्रवार को इसकी कमाई 85 लाख और शनिवार को 1.20 करोड़ रुपए रही थी। यानी तीन दिन में इसने सिर्फ 3.55 करोड़ रुपए कमाए हैं। दमदार एक्टिंग और तगड़ा सबजेक्ट होने के बावजूद ‘घूमर’ को इसलिए भी नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि इस समय थिएटर्स में तीन बड़ी फिल्में ‘गदर 2’, ‘ओएमजी 2’ और ‘जेलर’ लगी हुई हैं।

कह सकते हैं कि अभिषेक की 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी निराशाजनक रही। ‘घूमर’ की कहानी एक ऐसी क्रिकेटर (सैयामी) की है जो बल्लेबाज है। एक हादसे में वो दायां हाथ गंवा देती है। इसके बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। अभिषेक कोच बने हैं और फिर वो सैयामी को गेंदबाज बनने की तैयारी करवाते हैं। बाल्की इससे पहले ‘पा’, ‘पैडमैन’, ‘की एंड का’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।

ghoomer,gadar 2,omg 2,jailer,box office collection,abhishek bachchan,sunny deol,Akshay Kumar,rajinikanth

‘गदर 2’ की छलांग कमाल, ‘ओएमजी 2’ और ‘जेलर’ की कमाई भी जानें

सनी देओल की ‘गदर 2’ का कमाल-धमाल जारी है। 22 साल के बाद भी तारा सिंह (सनी देओल) और सकीना (अमीषा पटेल) की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। ‘गदर 2’ के 10वें दिन के कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं। फिल्म ने दूसरे रविवार (20 अगस्त) को 41 करोड़ रुपए की कमाई की है, जो इसकी ओपनिंग से भी ज्यादा है। अब तक फिल्म ने किसी दिन भी 20.5 करोड़ से कम की कमाई नहीं की। फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 377.20 करोड़ रुपए हो गया है।

अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ ने भी रविवार को अच्छी कमाई की। इसने रिलीज के 10 वें दिन 20 अगस्त को 12.70 रुपए का कलेक्शन किया। अब तक इसकी कुल कमाई 114.31 करोड़ रुपए हो गई है। अब बात करते हैं साउथ इंडियन सुपरस्टार और ‘थलाइवा’ के नाम से मशहूर रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ की। यह 10 अगस्त को रिलीज हुई थी। इसने 11वें दिन यानी अपने दूसरे रविवार को 18 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म की कुल कमाई 280 करोड़ रुपए के पार हो गई है, जबकि वर्ल्डवाइड ये फिल्म 500 करोड़ी हो चुकी है।

ये भी पढ़े :

# सीबीआई मुझे हाई कोर्ट से मिली राहत को चुनौती नहीं दे सकती, जमानत रद्द करने की याचिका पर लालू यादव

# IPS को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी, धमकाने वाली महिला डॉक्टर, FIR दर्ज

# दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत मस्जिदें, देश-विदेश से आते हैं इस्लाम धर्म के लोग

# क्या आप भी जा रहे हैं जन्माष्टमी के मौके पर वृंदावन, इन आश्रमों में मिल सकती हैं रहने की फ्री व्यवस्था

# पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़, मारे गए 2 आतंकियों में लश्कर कमांडर भी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com