2 News : धर्मेंद्र की आज की पोस्ट ने फिर बढ़ाई फैंस की चिंता, इस एक्ट्रेस के दोस्त की हत्या, PM से मांगी मदद

By: Rajesh Mathur Sat, 02 Mar 2024 2:12:10

2 News : धर्मेंद्र की आज की पोस्ट ने फिर बढ़ाई फैंस की चिंता, इस एक्ट्रेस के दोस्त की हत्या, PM से मांगी मदद

गुजरे जमाने के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने युवावस्था में कई सालों तक फैंस के दिलों पर राज किया। उनके कई रोल इतने शानदार रहे कि वे आज तक जेहन में बसे हुए हैं। हर कोई उनकी स्मार्टनेस और मस्कुलर बॉडी पर मर मिटा। उन्हें चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात ये है कि धर्मेंद्र में 88 साल की उम्र में भी जोश-खरोश की कोई कमी नहीं है। वे एक्टिंग और सोशल मीडिया दोनों दुनिया में बराबर एक्टिव हैं। हालांकि धर्मेंद्र की लेटेस्ट पोस्ट ने फैंस को चिंता में डाल दिया है।

दरअसल ‘हीमैन’ के नाम से मशहूर एक्टर ने आज सुबह 5 बजकर 21 मिनट पर अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक फिल्म के सीन की तस्वीर शेयर की, जिसमें वे जमीन पर लेटे हुए दिख रहे हैं। इस पोस्ट के साथ धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, “गुनाह बख्श दे...अब...और सजा ना दे...हम टूट चले...अब और इम्तिहान ना ले...तेरे रहम ओ करम पे हैं...तेरे रहम ओ करम बना रहे...” इसके साथ धर्मेंद्र ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की है।

इस पोस्ट के सामने आते ही यूजर्स उनकी खैरियत पूछने के साथ उनकी हिम्मत बढ़ाने लगे। बता दें कि धर्मेंद्र ने 1 मार्च की सुबह 3:52 पर भी एक्स पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे बेचैन नजर आ रहे थे। उनके घुटने में चोट थी। धर्मेंद्र ने लिखा था, “आधी रात हो गई नींद आती नहीं, भूख लग जाती है। दोस्तों बासी रोटी मक्खन के साथ बड़ी स्वाद लगती है।” उल्लेखनीय है कि धर्मेंद्र 9 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद कपूर के दादा की भूमिका में हैं। इससे पहले पिछले साल वे ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे।

dharmendra actor dharmendra,superstar dharmendra,dharmendra post,dharmendra fans,teri baaton mein aisa uljha jiya,devoleena bhattacharjee,america,pm narendra modi,devoleena friend

देवोलीना भट्टाचार्जी ने लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर की अपील

देवोलीना भट्टाचार्जी छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा हैं। उन्हें सबसे ज्यादा शौहरत ‘साथ निभाना साथिया’ सीरियल के ‘गोपी बहू’ के किरदार से मिली। वह ‘बिग बॉस’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं। फिलहाल देवोलीना की लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट ने सभी का ध्यान खींचा है। देवोलीना ने बताया कि उनके दोस्त अमरनाथ घोष की अमेरिका में मंगलवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई।

देवोलीना ने लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग कर मदद मांगी है। देवोलीना ने शव को अमेरिका से वापस लाने की अपील की। अमरनाथ अकेला था और उसके पैरेंट्स की पहले ही मौत हो चुकी है। देवोलीना ने ट्वीट में लिखा, 'मंगलवार की शाम को अमेरिका के सेंट लुइस एकेडमी के पास में गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिवार में वह इकलौता बच्चा था। उसकी मां की 3 साल पहले मौत हो चुकी है। बचपन में पिता का निधन हो गया था।

आरोपी के बारे में सारी बातें अभी तक सामने नहीं आई हैं या शायद उसके कुछ दोस्तों के अलावा उसके परिवार में इसके लिए लड़ने वाला कोई नहीं बचा है। वह कोलकाता से था। बेहतरीन डांसर, पीएचडी कर रहा था, शाम को सैर कर रहा था और अचानक किसी अज्ञात ने उसे कई गोलियां मार दीं। @IndianEmbassyUS अगर आप कुछ कर सकते हैं तो कृपया इसे देखें। कम से कम हमें उसकी हत्या का कारण तो पता चलना चाहिए। @DrSJaishankar @narendramodi” गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में भारतीयों या भारतीय मूल के लोगों पर अमेरिका में हमले के कई मामले सामने आए हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com