नेहा कक्कड़ की इंस्टाग्राम पोस्ट ने बढ़ाई फैन्स की धड़कन, जाने क्या है सच
By: Priyanka Maheshwari Tue, 01 Sept 2020 1:59:50
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अब नेहा की एक पोस्ट से ऐसा हिंट मिल रहा कि वो शादी करने वाली है। दरअसल, नेहा कक्कड़ ने इंस्टा स्टोरी पर कुछ लाइन्स लिखी हैं। नेहा ने लिखा- Aaja chal vyaah karwaiye lockdown vich katt hone kharche। नेहा की इस पोस्ट के बाद से कई लोग उनकी शादी को लेकर कयास लगा रहे। लेकिन बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है। सच कुछ और ही है। दरअसल, ये एक गाने का प्रमोशन है। नेहा ने जो लाइन्स शेयर की वो उनके गाने डायमंड दा छल्ला की हैं।
नेहा का ये सॉन्ग 26 अगस्त को रिलीज हो गया है। इस गाने में नेहा ने खुद एक्टिंग और डांसिंग भी की है। इस गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। नेहा भी हर तरह से इस गाने को प्रमोट कर रही हैं।
पर्सनल लाइफ में नेहा ने हिमांश कोहली को डेट किया। हिमांश संग उनका रिलेशन और ब्रेकअप दोनों ही काफी खबरों में रहा। दोनों ने ही सामने आकर अपना-अपना पक्ष रखा था। इसके अलावा शो इंडियन आइडल के मंच पर सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण संग नेहा की फेक शादी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। शो को इस ड्रामे ने खूब टीआरपी दिलाई।
बता दें कि इस साल जून में नेहा ककक्ड़ ने इंस्टाग्राम पर 40 मिलियन फॉलोअर्स के मार्क को पार किया। लॉकडाउन के दौरान भी नेहा ने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।
कॉलेज टॉपर बनी नेहा कक्कड़
आपको बता दे, हाल ही में नेहा कक्कड़ का नाम पश्चिम बंगाल स्थित मालदा जिले के एक कॉलेज की मेरिट लिस्ट में टॉप में आया है। मालदा जिले के मानिकचक कॉलेज के प्रिंसिपल अनिरुद्ध चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उन्होंने गलती सुधारते हुए एक फ्रेश लिस्ट जारी की थी। रविवार को उन्होंने कहा- 'हमने लोकल पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम सेल ऑफ वेस्ट बंगाल पुलिस में शिकायत दर्ज की है। ये किसी की बदमाशी है जो मेरिट लिस्ट में इस तरह सेलेब्स के नाम डालकर हायर एजुकेशन सिस्टम और ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया को खराब करना चाहते हैं'। त्रिणमूल छत्र परिषद के कॉलेज स्टूडेंट यूनियन का भी मानना है कि इस इस तरह की हरकत के पीछे किसी का हाथ है। ज्ञात हो कि शनिवार को 24 परगना जिले के बरासत सरकारी कॉलेज के इंग्लिश ऑनर्स की लिस्ट में सनी लियोनी का नाम तीसरे स्थान पर था। सनी का नाम 157 कैंडिडेट्स के बीच साउथ 24 परगना के बज बज कॉलेज के इंग्लिश ऑनर्स (BA) के सिलेक्शन लिस्ट में था। उनका नाम कोलकाता के आशुतोष कॉलेज की मेरिट लिस्ट में भी आ चुका है। उनसे पहले यूएस एडल्ट स्टार डैनी डैनियल्स, मिया खलीफा का नाम भी यहां की मेरिट लिस्ट में जारी हो चुका है।