विक्की कौशल इन दिनों अपनी नई फिल्म छावा को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। रिलीज से एक दिन पहले, 13 फरवरी को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें विक्की के साथ उनकी पत्नी कैटरिना कैफ भी शामिल हुईं। अब कैटरिना ने फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन शेयर किया है।
कैटरिना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए फिल्म की तारीफ की। उन्होंने लिखा, "क्या सिनेमैटिक एक्सपीरियंस है! छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को जीवंत करना एक शानदार काम है। लक्ष्मण उतेकर ने इस कहानी को बेहतरीन तरीके से पेश किया है।" उन्होंने विक्की, लक्ष्मण उतेकर, प्रोड्यूसर दिनेश विजान और पूरी टीम की सराहना भी की।
कैटरिना कैफ ने फिल्म छावा देखने के बाद अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर साझा कीं। उन्होंने लिखा, "फिल्म के आखिरी 40 मिनट इतने दमदार हैं कि देखने के बाद आप पूरी तरह से स्तब्ध रह जाएंगे। मैंने सुबह का ज्यादातर समय इस सोच में बिता दिया कि इसे दोबारा देखूं। इस फिल्म का मुझ पर ऐसा प्रभाव पड़ा है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।"
विक्की कौशल की जमकर तारीफ
विक्की कौशल को टैग करते हुए कटरीना ने लिखा, "आप सच में अद्भुत हैं। हर बार जब आप स्क्रीन पर आते हैं, तो हर शॉट को बेहतरीन अंदाज में निभाते हैं। आपके किरदारों में ढलने का तरीका वाकई काबिले-तारीफ है। मैं आप पर और आपके टैलेंट पर गर्व महसूस करती हूं।"
प्रोड्यूसर दिनेश विजान की भी सराहना
कटरीना ने प्रोड्यूसर दिनेश विजान को "विजनरी" बताते हुए लिखा, "आप नए रास्ते बना रहे हैं, सपोर्ट करते हैं और पूरी टीम पर भरोसा रखते हैं। पूरी कास्ट शानदार है और यह फिल्म बड़ी स्क्रीन पर देखने लायक है। पूरी टीम को मेरी ओर से ढेरों बधाइयाँ!"