राजस्थान पुलिस ने पायल रोहतगी को किया गिरफ्तार, एक्ट्रेस ने ट्वीट कर कही ये बात
By: Priyanka Maheshwari Mon, 16 Dec 2019 09:34:16
पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनके पिता मोतीलाल नेहरू के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण राजस्थान पुलिस ने रविवार सुबह ऐक्ट्रेस और मॉडल पायल रोहतगी को अहमदाबाद से हिरासत में ले लिया। खुद पायल ने अपनी गिरफ्तारी की खबर को ट्विटर के जरिए कन्फर्म की है। एक्ट्रेस ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे राजस्थान पुलिस ने मोतीलाल नेहरू पर विडियो बनाने के लिए गिरफ्तार कर लिया है जिसके बारे में जानकारी गूगल से ली थी। लगता है कि वाक स्वतंत्रता एक मजाक है। अपने इस ट्वीट में पायल ने पीएम ऑफिस और गृह मंत्रालय को भी टैग किया था।
गौरतलब है कि पायल ने एक विडियो जारी कर दावा किया था कि मुझे लगता है कि कांग्रेस परिवार ट्रिपल तलाक के खिलाफ इसलिए था क्योंकि मोतीलाल नेहरू की पांच पत्नियां थीं। साथ ही मोतीलाल नेहरू जवाहरलाल नेहरू के सौतेले पिता थे।
I am arrested by @PoliceRajasthan for making a video on #MotilalNehru which I made from taking information from @google 😡 Freedom of Speech is a joke 🙏 @PMOIndia @HMOIndia
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) December 15, 2019
पायल ने अपने दावे के पीछे ऐलिना रामाकृष्णा द्वारा लिखी एक बयॉग्रफी का भी हवाला दिया। पायल की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो खेमों में बंट गए। बहुत से लोग ऐसे थे जिन्होंने पायल की गिरफ्तारी को लेकर गुस्सा जाहिर किया।
रीमा कागती ने ट्विटर पर लिखा कि आज तक पायल रोहतगी ने जो कहा उससे मैं कभी सहमत नहीं हुई। मुझे लगा कि वह बेवकूफ हैं। लेकिन एक लोकतंत्र में किसी को अरेस्ट करने के लिए यह तो कोई वजह नहीं हुई।
वहीं ऐक्ट्रेस और 'बिग बॉस 13' की एक्स कंटेस्टेंट कोएना मित्रा ने भी पायल की गिरफ्तारी पर अपना गुस्सा जाहिर किया और लिखा कि एक घंटे के लिए आप अपना नाम बदलकर हाफिज सईद कर लें। कांग्रेस सरकार को शर्म आनी चाहिए।
Have never agreed with anything #PayalRohatgi has said. Think she’s stupid. But that’s no reason to arrest someone in a democracy. @ashokgehlot51 @SachinPilot #FreedomOfSpeech
— Reema Kagti (@kagtireema) December 15, 2019
Change your name to Hafiz Sayeed for an hour, Cong dogs will salute you. Shame on Cong govt @INCIndia #FreedomOfSpeech #VeerSavarkar #LoserRahul https://t.co/5zFEDpQrxM
— Koena Mitra (@koenamitra) December 15, 2019
पति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगाई गुहार
पायल की गिरफ्तारी के बाद अब उनके पति पहलवान संग्राम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है। संग्राम सिंह ने अपने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि यह कांग्रेस शासक राज्य में अभिव्यक्ति की आजादी है। उन्होंने गृहमंत्री कार्यालय, पीएमओ इंडिया और नरेंद्र मोदी को टैग कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है।
पायल की गिरफ्तारी पर बीजेपी ने भी जताया विरोध
राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा है कि कांग्रेस दूसरे प्रदेशों में तो आजादी का राग अलापती है लेकिन उसने पुलिस की टीम को अहमदाबाद भेजकर एक कलाकार को गिरफ्तार करवा दिया। ये शर्मनाक और इसकी निंदा करनी चाहिए।
This is freedom of Speech in Congress Ruling state, @HMOIndia @PMOIndia @narendramodi Sir. Please have a look this matter🙏 https://t.co/t9zwiuTu7w
— SANGRAM U SINGH (@Sangram_Sanjeet) December 15, 2019