#MeToo: यौन उत्पीड़न मामले में लव रंजन के सपोर्ट में आईं यह बॉलीवुड एक्ट्रेस, कही ये बात
By: Pinki Sun, 14 Oct 2018 3:44:05
हाल में डायरेक्टर साजिद खान Sajid Khan पर सेक्शुअल हैरसमेंट Sexual Harasssment के आरोप लगने के बाद 'प्यार का पंचनामा' फेम डायरेक्टर लव रंजन Love Ranjan पर भी सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगे थे। एक ऐक्ट्रेस ने लव रंजन की फिल्म के लिए ऑडिशन देने के दौरान घटी घटना शेयर की है। ऐक्ट्रेस ने कहा है कि लव रंजन ने उससे पूछा कि क्या वह मास्टरबेट कर सकती है। उन्होंने कहा कि इसके बाद वह काफी अनकंफर्टेबल फील कर रही थीं इसलिए वह बीच ऑडिशन से चली गईं। वही रंजन पर लगे आरोपों के बाद उनके बचाव में ‘प्यार का पंचनामा’ सीरीज, ‘आकाशवाणी’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में रंजन के साथ काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा Nushrat Bharucha ने कहा है कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि निर्देशक की वजह से वह असहज हुई हों। निर्देशक लव रंजन के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकीं अदाकारा भरूचा ने शनिवार को कहा कि हाल में जिस तरह की छवि उनके बारे में बनायी गयी है, वह उस तरह के नहीं हैं। भरूचा ने लुक टेस्ट के लिए रंजन के साथ मुलाकात के अपने अनुभवों को याद किया है। उस दौरान उन्हें साफ तौर पर बता दिया गया था कि फिल्म में तीन महिला चरित्र के लिए आम भारतीय नारी से लेकर उन्हें आकर्षक किरदार, सब तरह का फोटो शूट करना होगा।
This is my story. I stand by Luv sir. pic.twitter.com/lqNBAjrQgt
— Nushrat Bharucha (@NushratBharucha) October 13, 2018
भरूचा ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि फिल्म में बिकनी वाला और एक अंतरंग चुंबन का भी दृश्य होगा। इसलिए, अगर वह कर सकती हैं तो वह वापस आएं। अगर मैं नहीं करती तो भी चलता और भविष्य में किसी और चीज पर साथ काम करते।’’
भरूचा ने कहा कि इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ चर्चा की और फिल्म निर्माताओं की तरफ से दिखायी गयी ईमानदारी की सराहना की। अदाकारा ने कहा कि असल में उन्होंने किसी भी गलत के खिलाफ आवाज उठाने का उन्हें साहस दिया।
#MeToo: यौन शोषण के आरोपी साजिद खान की जगह अब यह डायेक्टर करेगा 'हाउसफुल 4' की शूटिंग
बॉलीवुड Bollywood के सबसे बड़े निर्देशकों में शुमार साजिद खान Sajid Khan पर यौन शोषण Sexual Harassment का बड़ा आरोप लगा है। इस आरोप के बाद 'हाउसफुल 4' के निर्देशक साजिद खान ने खुद ही नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस फिल्म के निर्देशन से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। बता दे, साजिद पर तीन अभिनेत्रियों एवं एक पत्रकार ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे जिसके बाद खान ने शुक्रवार को फिल्म से बाहर होने की घोषणा की थी। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन इंटरटेनमेंट के तहत कर रहे हैं। वही अब खबर आ रही है कि 'हाउसफुल 4' को अब नया निर्देशक मिल गया है। प्रोडक्शन हाउस के एक प्रवक्ता ने अपने एक बयान में कहा, “हाउसफुल 3 के निर्देशक फरहाद सामजी अब हाउसफुल 4 का निर्देशन कर रहे हैं।” फरहाद सामजी ने अपने भाई साजिद सामजी के साथ फ्रेंचाइज की पिछली फिल्म ‘हाउसफुल 3’ का सह-निर्देशन किया था।