कंधे से टॉप सरकाकर मौनी रॉय ने कराया फोटोशूट, लुक देख छूटे फैन्स के पसीने

By: Pinki Wed, 16 Nov 2022 3:58:04

 कंधे से टॉप सरकाकर मौनी रॉय ने कराया फोटोशूट, लुक देख  छूटे  फैन्स के पसीने

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। मौनी अक्सर अपनी हॉट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती है। हाल ही में मौनी द्वारा शेयर की गई तस्वीरें फैंस के होश उड़ा रही है। एक्ट्रेस ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें उन्होंने टॉप कंधे से नीचे सरकाकर और स्कर्ट को ऊपर उठाकर कैमरे के सामने हॉट पोज दिए हैं। मौनी की इन तस्वीरों ने फैन्स को मदहोश कर दिया है।

mouni roy,mouni roy black crop top photos,mouni roy latest photos,mouni roy latest news in hindi,mouni roy hot photos,entertainment,bollywood news in hindi

ब्लैक एंड व्हाइट वाली इन तस्वीरों में मौनी रॉय का हुस्न, उनकी अदाएं और उनके चेहरे की चमक, सभी कुछ निखरकर सामने आ रहा है। मौनी के डीप नेक टॉप की वजह से उनका क्लीवेज साफ नजर आ रहा है और इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने अपनी स्कर्ट को ऊपर चढ़ा लिया है। अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए मौनी ने बोल्ड विंग्ड आईलाइनर, डिफाइन्ड आईब्रोज के साथ बालों को खुला छोड़ा था। फैन्स दिल खोलकर एक्ट्रेस की तस्वीरों पर पर बरसा रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com