ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान, जो हमेशा कंट्रोवर्सी से दूर रहते हैं, हाल ही में मुंबई में हुए छावा फिल्म के म्यूजिक एल्बम लॉन्च के दौरान चुप नहीं रह पाए। वह आमतौर पर किसी भी वायरल वीडियो या विवाद पर टिप्पणी नहीं करते, लेकिन इस बार उन्होंने बिना नाम लिए समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के वायरल वीडियो पर तंज कस दिया।
दरअसल, छावा के म्यूजिक एल्बम लॉन्च पर अभिनेता विकी कौशल ने एआर रहमान से एक मजेदार सवाल पूछा: "अगर आपको अपने म्यूजिक को एक इमोजी के जरिए बताना हो, तो आप कौन सी इमोजी का इस्तेमाल करेंगे?" इस सवाल का जवाब देते हुए एआर रहमान ने कहा, "मैं अपने म्यूजिक को बताने के लिए केवल उस इमोजी का इस्तेमाल करूंगा, जिसमें मुंह बंद नजर आता है।" इसके बाद उन्होंने मजाक करते हुए कहा, "मुंह बंद करना ही ठीक होगा, क्योंकि मुझे लगता है कि पिछले दो दिनों में हमने देख लिया है कि जब मुंह खुलता है तो क्या-क्या हो सकता है।"
The love and support pouring in from the United Kingdom for Chhaava is simply overwhelming! 🫶🏻
— Maddockfilms (@MaddockFilms) February 11, 2025
Book your tickets now.
🔗 - https://t.co/hPEGZ4vRep#Chhaava in cinemas this Friday.#ChhaavaDiwas #ChhaavaOn14Feb pic.twitter.com/3RhDcUppGJ
एआर रहमान ने छावा के म्यूजिक लॉन्च पर किया लाइव परफॉर्म
मुंबई में हाल ही में हुए छावा फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट पर एआर रहमान ने अपनी चुप्पी तोड़ी और एक मजेदार टिप्पणी की, जिससे कुछ सेकंड के लिए सब लोग चौंक गए। इसके बाद, विकी कौशल और इवेंट में मौजूद सभी लोग हंसी से लोटपोट हो गए। एआर रहमान ने बताया कि अगर उन्हें अपने म्यूजिक को इमोजी के जरिए व्यक्त करना हो, तो वो तीन मुंह बंद वाली इमोजी का चुनाव करेंगे।
म्यूजिक लॉन्च के दौरान, एआर रहमान ने छावा के कुछ गानों का लाइव परफॉर्मेंस भी दिया और पियानो पर अपनी धुनें बजाईं। इस खास मौके पर विकी कौशल ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका हमेशा से सपना था कि उनकी फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान बनाए, और छावा के जरिए वह सपना आखिरकार सच होने जा रहा है।
छावा 14 फरवरी 2025 को, यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर, सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जो इससे पहले विकी कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके का निर्देशन कर चुके हैं।
A R Rahman on Samay-Ranveer controversy #Chhaava #VickyKaushal pic.twitter.com/y8LLBPNgu2
— Sonali Naik (@oneanonlysonali) February 13, 2025